Thursday, September 19, 2024
Breaking News

श्री राधा कृष्ण मंदिर बनकर तैयार, प्राणप्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में बन रहा बहुचर्चित श्री राधाकृष्ण मंदिर बनकर तैयार हो गया है लेकिन प्राणप्रतिष्ठा की शुभ मुहूर्त न होने के कारण मूर्तिया स्थापित नहीं होंगी। यह जानकारी मंदिर समिति के सचिव जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि विद्वानों के अनुसार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु जनवरी 2025 माह की निर्धारित तिथियां 20 से 22 जनवरी का दिन शुभ है। इस दिन एक नहीं कई शुभ योग बन रहे हैं जिसमें मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करने पर कल्याणकारी सिद्ध होगा।
पुजारी और विद्वानों के अनुसार दिनाँक 20 जनवरी 2025 से पूजा आरंभ होगी और दिनाँक 22 जनवरी 2025 को भगवान की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा वेदपाठी ब्राम्हणों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से की जाएगी।
लेकिन इस वर्ष के श्री कृष्ण जन्मोत्सव में यह मंदिर ऊर्जा विहार निवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। एक तो यह मंदिर बहुत ही भव्य बना है दूसरा इसमें मनमोहक झाँकियाँ बनायी गई हैं।

Read More »

रसूखदारों द्वारा बिना नंबर के ही चलवाए जा रहे बल्कर वाहन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर परिवहन विभाग में कदम कदम पर भ्रष्टाचार नजर आ रहा है साथ प्रवर्तन विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। जिले भर में सैंकड़ों की संख्या में दौड़ रहे कैप्सूल टैंकर (बल्कर) को परिवहन विभाग ने मनमानी छूट दे रखी है। हाईवे पर मानकविहीन होने के बावजूद फर्राटा भर रहे इन वाहनों की नंबर प्लेट भी गायब है। इन दिनों इन भारी वाहनों में ओवरलोडिंग भी की जा रही है,साथ ही रसूखदारों द्वारा इन्हें बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर फर्राटा भरने के लिए छोड़ दिया जा रहा है। जिससे को भी हादसा हो जाए तो कार्रवाई होने पर वाहन पकड़ा जाए तो वाहन मालिक की पहचान उजागर नहीं हो सके। हालांकि परिवहन विभाग में प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह ने बार बार यही कहा है कि समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है, ऐसे मामले में भी कार्यवाही जल्द होगी। इसके बावजूद भी एनटीपीसी ऊंचाहार के शैलो और ऐश पौंड से राख को ओवरलोड भरकर इनका परिवहन करने वाले बिना नंबर के वाहन आसानी से शहर से होकर हाईवे के रास्ते निकल जाते हैं।

Read More »

समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही है विद्यार्थी परिषद : मुनि सोमदत्त सागर

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौर, जिला संगठन मंत्री आकाश पाल, प्रदेश सहमंत्री रजत जैन, प्रदेश सहसोशल मीडिया संयोजक राज पलिया एवं अभाविप के प्रमुख कार्यकर्ता राजा का ताल नगर में विराजमान जैन मुनि सोमदत्त सागर से मिले और उनसे आशीष लिया।
मुनि सोमदत्त सागर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद के प्रचारक एवं संघ के प्रचारक एक साधु के भेष में समाज सेवा कर रहे हैं। वह भी एक साधु की तरह हैं, जो अपना परिवार छोड़कर के देश की चिंता कर रहे हैं। मुनि श्री ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू समाज एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसी घटनाएं भारत देश के लिए चिंता का विषय है। हिंदू समाज एवं अन्य समाजों के लिए यह चेतावनी है कि आने वाला समय किस और जा रहा है। मुनि श्री ने कहा की सबसे बड़े साधु सीमा पर पहरा देने वाले जवान हैं, जो हमसे भी बड़े है, जो देश सेवा के लिए अपने प्राणों तक न्योछावर कर देते हैं और अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।

Read More »

टप्पेबाज ने ज्वैलरी की दुकान से उड़ाए गहने

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के जमुना पुर चौराहे पर आज सुबह एक टप्पेबाज ने ज्वेलरी की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। जमुनापुर निवासी अमित ने बताया कि उसकी गोकना जाने वाले मार्ग पर एक ज्वैलरी की दुकान है। आज शुक्रवार की सुबह बाइक से एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और जेवर खरीदने की बात कहते हुए उसने ज्वेलरी देखना शुरू कर दिया। उसके बाद वह बिना खरीदारी किए ही दुकान से चला गया। उसके जाने के बाद जब दुकानदार ने अपना सामान मिलाया तो उसमें करीब तीस ग्राम वजन सोने का सामान गायब था। सामान गायब देखकर दुकानदार हक्का बक्का रह गया। उसने बाइक सवार को खोजने का प्रयास किया, परंतु कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली ऊंचाहार पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है,ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद दी एंट्री

हाथरस। जनपद में आज पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 12 केंद्रों पर हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इन्हें 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दे दी गई। इससे पहले उनकी सघन तलाशी की गई। परीक्षा केन्द्रो पर महिला परीक्षार्थियों के जेवरात भी उतरवा दिये गए। कलावा, राखी भी खुलवा दिये। परीक्षार्थियों के जूते चप्पल उतरवा लिए गए और सघन तलाशी ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए सभी परीक्षार्थी सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।

Read More »

विद्यालय के अध्यापकों ने शुरू कर दिया शिक्षा का व्यापार, निजी कोचिंग में पढ़ने के लिए बच्चों पर अध्यापक बनाते हैं दबाव

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में व्यवस्था और सुविधाओं के नाम पर चर्चित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल और चिन्मया विद्यालय में यहां के कुछेक अध्यापकों ने शिक्षा का व्यापार करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण क्षेत्र में यह विद्यालय आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसकी चर्चा यहां पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक की जुबां पर है।
प्राइवेट विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा छात्रों का वृहत स्तर पर शोषण किया जा रहा है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्राइवेट विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा छात्रों पर कोचिंग के लिए भयानक दबाव बनाया जा रहा है और कोचिंग ना पढ़ने पर छात्रों को कक्षा में अपमानित व प्रताड़ित करते हुए उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय व डीएवी स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों को कोचिंग पढ़ने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि उक्त विद्यालयों द्वारा अध्यापकों को कोचिंग पढ़ाने पर रोक है।

Read More »

अखनूर बस हादसे में मृतक व घायलों को बांटे सहायता राशि चेक

हाथरस। गत दिनों जम्मू कश्मीर के अखनूर में तीर्थ यात्रियों की बस के हादसे के शिकार हो जाने एवं हादसे में कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो जाने की घटना के बाद शासन द्वारा मृतकों एवं घायलों के लिए घोषित किए गए मुआवजे के ऐलान के तहत आज मृतकों एंव घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की गई है। आज ग्राम मझोला के प्राईमरी पाठशाला में सांसद अनूप प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर व विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल श्याम सिंह के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर की उपस्थिति में 30 मई को जम्मू के अखनूर में हुयी बस दुर्घटना में मृतकों के 14 वारिसों एवं 13 घायलों को मिलाकर कुल 27 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री द्वारा विवेकाधीन अनुदान के अन्तर्गत आर्थिक सहायता चौक द्वारा वितरित की गई है।

Read More »

इला अरुण का नया नाटक ‘पीछा करती परछाइयाँ’, महिलाओं से पुरानी परंपराओं पर सवाल उठाने की करता अपील

मुंबई। कुछ साल पहले, जब इला अरुण को थिएटर विशेषज्ञ और लाइटिंग डिजाइनर निसार अल्लाना ने हेनरिक इब्सेन के नाटक को रूपांतरित करने के लिए आमंत्रित किया, तो इला ने इस नॉर्वेजियन नाटककार की कहानियों में खुद को डुबो दिया। इला को उनकी रचनाएं इतनी प्रासंगिक लगीं कि वे उन्हें भारतीय संदर्भ में पुनः कल्पित करने लगीं। 2016 में पहली बार उनके द्वारा इब्सेन के लिखे गए नाटक ‘घोस्ट्स’ का रूपांतरण ‘पीछा करती परछाइयाँ’ मंच पर प्रदर्शित किया गया और अब इसका टेलीप्ले संस्करण ज़ी थियेटर के माध्यम से छोटे पर्दे पर उपलब्ध होगा। इस नाटक का निर्देशन अभिनेता और निर्देशक के के रैना ने किया है और भारत भर में पचास से अधिक सफल प्रस्तुतियों के बाद, इसका प्रीमियर 25 अगस्त को टाटा प्ले पर होगा।

Read More »

लखविंदर वडाली ने टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत ‘छाप तिलक’ का अनावरण किया

मुंबई। लखविंदर वडाली टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार अपने नवीनतम ट्रैक, ‘छाप तिलक’ में एक बेहतरीन प्रस्तुति के साथ लौट आए हैं। यह ट्रैक 23 अगस्त को लॉन्च के लिए तैयार, पारंपरिक गीतों और आर बी के भावपूर्ण संगीत से समृद्ध यह कालजयी रचना, एक कहानी बुनती है, पहली नज़र के प्यार का जादू…. गाने के वीडियो में अंतरा बनर्जी और अली खान की जोशीली ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस एक बार फिर दिखाई देगी। दिवंगत श्रुति वोहरा द्वारा निर्देशित, ‘छाप तिलक’ केवल गीत से परे, एक काव्यात्मक यात्रा है, जो भावनाओं की पवित्रता में उतरती है, और लखविंदर वडाली की गहरी आवाज़ के माध्यम से गूंजती है।
गीत पर बात करते हुए, लखविंदर वडाली ने कहा, ‘छाप तिलक’ का प्रत्येक नोट मेरी आत्मा का एक हिस्सा है। यह गीत अपने शुद्धतम रूप में प्यार का उत्सव है। एक भावना है, जो हम सभी को समय और शब्दों से परे बांधती है। सिर्फ संगीत से परे, यह एक एहसास है। मुझे आशा है कि यह श्रोताओं के दिलों को छू जाएगा और हमेशा उनके साथ रहेगा।
अभिनेत्री अंतरा बनर्जी ने इसके साथ अपना संबंध बताते हुए कहा, ‘छाप तिलक’ का हिस्सा बनना मेरे लिए एक भावनात्मक यात्रा थी। इस गीत में प्यार की जबरदस्त गहराई है, और लखविंदर जी की आवाज उस तीव्रता को खूबसूरती से सामने लाती है। यह एक कहानी है, जो आत्मा से बात करती है, और मैं इसे प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं।’

Read More »

26 अगस्त को दशकों बाद द्वापर कालीन संयोग में मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव

अलीगढ़। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। साधक इस दिन व्रत रख कर कन्हैया की भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं। इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव 26 अगस्त सोमवार को मनाया जा रहा है। वैदिक ज्योतिष संस्थान के स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग के समय भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि के साथ मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र और वृष का चन्द्रमा था। दशकों बाद द्वापरकालीन शुभ संयोग का निर्माण इस बार भी 26 अगस्त सोमवार को बन रहा है।
स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के अनुसार भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि 26 अगस्त सोमवार प्रातः 03ः39 मिनट से प्रारंभ होकर देर रात्रि 02ः19 मिनट तक रहेगी। वहीं रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त सांय 03ः54 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन मंगलवार को सांय 03ः37 मिनट तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र का संयोग दोपहर 03ः54 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा का गोचर 25 अगस्त रात्रि 10ः31 मिनट पर वृषभ राशि में होगा। जो कि 28 अगस्त की प्रातः 3ः44 तक रहेगा। अतः मन के कारक चंद्र देव भी वृषभ राशि में रहेंगे, भगवान श्रीकृष्ण की लग्न राशि वृषभ है।

Read More »