Friday, September 20, 2024
Breaking News

नगर निगम अपने क्षेत्र की नालियों के पानी की व्यवस्था करें:रामनिवास

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और जलभराव की समस्या से अवगत कराया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने नगर आयुक्त को बताया कि फिरोजाबाद रजवाह को सिंचाई विभाग ने दौलतपुर से बंद कर दिया है। परंतु उक्त रजवाह में नगर निगम क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी बरसों से चलाया जा रहा है, जो बारिश होने पर ओवरफ्लो होकर ग्राम मौढा एव नगला मुल्ला पर फट जाता है और इसका गंदा पानी चित्रगुप्त नगर एवं नगला मुल्ला के घरों में, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र तथा किसानों के खेतों में भर जाता है। जिसके चलते सैकड़ो लोगों को महीनों पलायन करना पड़ता है और सैकड़ो बीघा खेतों की फसल बर्बाद हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के संबंध में अनेकों बार नगर निगम के अधिकारियों एवं जिलाधिकारी से शिकायत की गई है, बैठकर वार्ता भी की गई है और जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग, नगर निगम की संयुक्त बैठक बुलाकर इसके समाधान की कार्ययोजना भी पूर्व में बनाई गई थी। परंतु अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

Read More »

वर्तमान का सुधार किए बिना भविष्य का सुधार असंभवः वसुनंदी महाराज

फिरोजाबाद। महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है। सोमवार को प्रातः महावीर जिनालय में सैकड़ों भक्तो ने मंदिर में नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन किया।
आचार्य बसुनंदी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो आत्माए मिलकर कभी एक नही हो सकती। पिता का पुण्य और पाप, पिता को भोगना पड़ता है, पुत्र का पुण्य पाप पुत्र भोगता है तथा भाई का पुण्य पाप भाई ही भोगता है। संसार में कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे का पुण्य और पाप नही भोग सकता। आचार्य श्री ने कहा की यह संसार दुखो से परिपूर्ण है जैसे समुंद्र में संपूर्ण जल ही जल होता है, थोडी भी जगह जल से रहित नही होती ऐसे ही संसार भी दुखरूपी जल से भरा पड़ा है।

Read More »

आगरा एवं अलीगढ़ की टीमों के मध्य हुआ मुकाबला

17वीं अंर्तजनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
फिरोजाबाद। 17वीं अंर्तजनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस में किया गया। प्रतियोगिता में आठ जनपदो की पुलिस टीम हिस्सा ले रही है। इसका समापन 14 अगस्त को होगा। विजयी टीम यूपी स्टेट लेवल पर मैच खेलने जाएगीं।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फुटबॉल टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होने निर्णायको से भी परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सभी खिलाडी खेल की भावना के साथ मैच खेलें। पहला मैच जनपद अलीगढ़ एवं जनपद आगरा के मध्य खेला गया। शुभारंभ के समय एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सीओ, पुलिस लाइन के आरआई व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेसियों ने बालाजी मंदिर पर किया वृक्षारोपण

फिरोजाबाद। राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शिकोहाबाद बालाजी मंदिर पर कांग्रेसियो ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद फिरोजाबाद में प्रत्येक बूथ में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उसी के अंतर्गत आज शिकोहाबाद बालाजी मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथों पर अपने-अपने ब्लॉक के अंदर वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं। जो कि राजीव गांधी के 20 अगस्त जन्मदिन के अवसर पर इसका समापन होगा।

Read More »

महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ तिरंगा शपथ कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदराराऊ। सोमवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना और सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान के शुभारंभ के साथ ही महाविद्यालय में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाने की तैयारियाँ शरू हो गई हैं। हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन के क्रम में महाविद्यालय में 15 अगस्त- स्वतत्रंता दिवस तक विविध प्रकार के कार्यक्रम जैसे- तिरंगा शपथ, तिरंगा रैली, प्रभात रैली, तिरंगा संगीत, तिरंगा प्रश्नोत्तरी, तिरंगा पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में आज महाविद्यालय में तिरंगा शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति श्रद्धा, समर्पण, त्याग, एकता, अखंडता आदि का भाव जाग्रत करने वाली शपथ ली।

Read More »

रक्षाबंधन 19 अगस्त को, दोपहर 01ः29 से बंधेगी राखी

हाथरस। भाई-बहन के सम्मान तथा प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन हर वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस बार राखी का पर्व भद्रा और पंचक के चलते विस्मय की स्थिति में बना हुआ है। रक्षा बंधन के मुहूर्त एवं पूर्णिमा तिथि सहित अन्य सभी भ्रम को दूर करते हुए शहर के ज्योतिर्विद एवं वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि श्रावण सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सोमवार को प्रातः 03ः04 मिनट से शुरू होकर इसी दिन रात्रि 11ः55 तक रहेगी ऐसे में उदयातिथि के आधार पर रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त सोमवार को ही मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा प्रातः 05ः52 मिनट से दोपहर 01ः29 मिनट तक रहेगी जो कि राखी बाँधने में निषेध है।

Read More »

सावन के चौथे सोमवार पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। भगवान शिव को समर्पित पूरा सावन माह पर सारा जनमानस भोलेनाथ के उत्सव में डूब जाता है।
इसी सावन मास के उपलक्ष्य में बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ के द्वारा ऊंचाहार सलोन रोड के खुर्रमपुर मोड़ पर स्थापित हनुमान मंदिर में बीती शनिवार 10 अगस्त को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक/आयोजक विनय शुक्ला ‘बाबा’ (प्रधान प्रतिनिधि खुर्रमपुर) ने कहा कि शनिवार 10 अगस्त की सुबह से शुरू हुआ श्री रामचरित मानस पाठ का समापन रविवार 11 अगस्त को हो गया। समापन के पश्चात विधिविधान से हवन पूजन किया गया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इसके साथ ही सावन माह के चौथे सोमवार आज 12 अगस्त को खुर्रमपुर मोड़ पर स्थापित हनुमान मंदिर पर ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Read More »

पुलिस को मिली बड़ी सफलता साढ़े 63 किलो गांजा बरामद

चन्दौली। कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराध नियंत्रण के क्रम में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की कार से 63.500 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। वाहन के साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जिसके ऊपर सम्बोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चंदौली थाना प्रभारी गगन राज सिंह अपने हमराहियों के साथ जयरामपुर कट पर उपस्थित होकर दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारी-बारी चेक कर रहे थे। तभी कुछ देर के बाद एक काली रंग की कार वाहन संख्या जे एच 01 एन 5043 आती हुई दिखाई दी। परंतु आगे चेकिंग देख ड्राइवर पीछे मुड़कर वाहन सहित भागने का प्रयास करने लगा।

Read More »

ऊंचाहार पुलिस के लिए चुनौती बन रही चोरी की घटनाएं, एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल पार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बीती शनिवार की रात को एक ही गांव से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। मामले की जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण रतजगा कर गांव की रखवाली कर रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर ऊंचाहार पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया है।
बता दें कि यह घटना कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव पूरे बनियन मजरे पचखरा में हुई है। शनिवार की रात चोर गांव के शिव मोहन सिंह बघेल, राजू सरोज और कल्लू गुप्ता के घरों में एक-एक करके घुसे। बड़े आराम से चोरों ने एक-एक घर को खंगाला। घरों से चोरों ने नगदी और आभूषण से भरे बक्से उठा लिया, उसके बाद बड़े आराम से बाहर निकल गए। रविवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए। गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई।

Read More »

सड़क पर मौत के कुंए का खेल खेल रहे एनटीपीसी के राख भरे ओवरलोड टैंकर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले भर में तेज़ रफ़्तार का कहर इस कदर जारी है जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार के राख भरे ओवरलोड टैंकर मौत के कुंआ का खेल खेल रहें हैं। एनटीपीसी ऊंचाहार से राख भरकर चल रहे ओवरलोड टैंकर जिस रफ़्तार से जिले की सीमेंट फैक्ट्रियों तक चलते हैं सड़क पर चलने वाले राहगीर परिवहन विभाग से अपनी जान की भीख मांगते फिर रहे हैं।
लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर होने वाले सड़क हादसों में अधिकांश हादसे ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट के राख ढोने वाले टैंकरो से होते देखे गए हैं, साथ ही इन हादसों में दर्जनों लोगों ने जान भी गंवाई है।
ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट के मेन गेट पर बने शैलो से ट्रासनपोर्टरो के टैंकर/बल्कर इत्यादि के द्वारा रायबरेली के कुंदनगंज स्थित सीमेंट फैक्ट्री में ढोकर ले जाया जाता है। जैसे ही यह टैंकर राख भरकर एनटीपीसी के प्लांट गेट से बाहर निकलकर मुख्य सड़कों पर दौड़ते हैं,तो यह फिर हवा से बातें करते हैं। इसके बाद इनकी तेज रफ्तार का कहर सड़क पर चलने वाले आम राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होती है।

Read More »