Sunday, September 22, 2024
Breaking News

जनजातीय लोगों की समस्याओं का हो रहा निपटान-जसवंत सिंह

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में सत्र के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय से जानकारी लेते हुये पूछा कि क्या सरकार ने जनजातीय लोगों की शिकायतों हेतु ट्राइबल डायरी मोबाइल एप शुरू किया है और ब्यौरा क्या है। उक्त मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त/अपलोडेड जनजातीय लोगों की शिकायतों की संख्या कितनी है और इनमें से कितनी शिकायतों का निपटान किया गया है। क्या सरकार ने जमीनी स्तर पर प्रणाली के कार्यकरण की जांच हेतु मोबाइल एप पर विचार किया है।
प्रश्न के उत्तर में आवासन एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री जसवन्त सिंह भाभौर ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय ने जनजातीय विकास के लिये योजनाओं/कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के साथ सम्बन्धित अधिकारियों/पदाधिकारियों के सम्पर्क सहित आंतरिक निगरानी हेतु जनजातीय डायरीज के नाम से एक एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन फोटोग्राफ, वीडियो, अधिकारिक दौरे/निरीक्षण की रिपोर्टों को अपलोड करने तथा सर्वोत्तम प्रथाओं आदि को साझा करने के सम्बन्ध में दृष्यमान प्रतिक्रिया हेतु एक अवसर प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन का उपयोग जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा निधि पोषित एक लव्य आदर्श विद्यालयों (ईएमआरएस) के सिंहावलोकन प्राप्त करने के लिये व्यापक रूप से किया जा रहा है। ईएमआर एस विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को एप्लिकेशन के उपयोग तथा विद्यालयों की वास्तविक अवसंरचना, विद्यार्थियों की विशेष उपलब्धि पर प्रकाश डालने वाली परियोजनाओं का सृजन करने तथा सफलता की कहानियों को साझा करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Read More »

योग से ही रह सकते हैं निरोग-राजेश वाष्र्णेय

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान संगठन के बैनरतले राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री व जिला प्रभारी रिषी कुमार के निर्देशानुसार कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर नया मिल में जिला प्रवक्ता व योग शिक्षित राजेश वाष्र्णेय के सानिध्य में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नियमित योग कक्षा के साथ-साथ यह प्रशिक्षण शिविर अनवरत चलेगा। प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य भारत-स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने के लिये ऐसे योग शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर प्रबन्धक आई.पी. शर्मा ने कहा कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। योग जीवन को जीने की एक कला है।

Read More »

भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय भगवान महावीर महोत्सव शुरू

⇒शिक्षा से लेकर स्वच्छता की जगायी अलख
⇒आकर्षण झाॅकियों से लोगो को किया गया जागरूक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आज शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ त्रिदिवसीय श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मेयर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यात्रा में दर्जनों आकर्षण झांकिया बैड बाजे रहे वही मुख्य रूप से स्व्च्छता की झांकी को देख हर कोई उत्सर्कषित हुआ। यात्रा में जैन समाज के साथ समाज सेवी भी मौजूद रहे।
भगवान महावीर जन्यती के उपलब्क्ष में आज भव्य शोभायात्रा राजा दालमील जैन मन्दिर रसूलपुर से प्रारम्भ हुई यात्रा को शुभारम्भ नगर विधाक मनीष असीजा मेयर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यात्रा में शिक्षा से लेकर स्वच्छता तक लोगो को जागरूक करने के लिए आकर्षण झांॅकियां निकाली गयी। जैन पाठशाला में लोगो को स्वच्छता के साथ जीवों पर दया करने के साथ लोगो को संस्कारित करने के लिए भी सदेश दिये गये। यात्रा नालवन्द चैराहा, सदर बाजार, गंज चैराहा कोटला रोड होते हुए पीडीजैन मन्दिर के सामने मेल स्थल पर सम्पन्न हुई। महावीर शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह जोशिला स्वागत भी किया गया।

Read More »

मेयर के स्वच्छ फिरोजाबाद सपने को लगा रहे है कर्मचारी पलीता

⇒रेलवे लाइन के किनारे डाला जाता है कई क्षेत्रों को कूडा
⇒नगर आयुक्त ने कहा कि भेजकर दिखवाते है
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है मेयर सहाब शहर में आप हर समय सफाई के लिए दिन रात दौड रही है। न गन्दगी करेगे- न गंदगी करने देंगे। लेकिन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी आप के कार्य को पलीता लगाने का काम कर रहे है।
बताते चले कि दलित क्षेत्र मालवीय नगर रेलवे पार संन्त नगर में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है। इन दोनो क्षेत्रों में कई बार डायरिया की बीमार फैल चुकी है कई लोगो की जाने भी जा चुकी है। लेकिन विभाग के लोग लापरवाही के कारण किसी ने किसी अधिकारी को हर वर्ष जोखिम में डाल देते है। सन्त नगर में पूर्व कई वर्ष पूर्व फैला था जिसमें पांच लोगो की जाने गयी थी। कई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी। विगत दो वर्ष पूर्व मालवीय नगर में कई लोग डायरिया की चपेट में आये से घर-घर मे ंचारपाही बिछगाई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लोग आज भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। वही नगर निगम बनने के बाद मेयर नूतन राठौर द्वारा शपथ समारोह में जनता से भी एक शपथ ली थी कि न गन्दगी करेगे न गन्दगी करने देगे। जनता तो जनता है लेकिन सफाई करने वाले स्वंय मेयर के सपानो पर पानी फेरने का काम कर रहे है। चन्द्रवार गेट मालवीय नगर, टीला मौहल्ला, पैमेश्वर गेट आदि इलाकों को कूडा आये दिन मलिन बस्ती मालवीय नगर संन्त नगर के मध्य बनी रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया जाता है। उसके एक या दो दिन बाद मशीन या गाडी से उठाया जाता है। लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते है तो गर्मी के दिन में डायरिया जैसी बीमारी को इन क्षेत्रों में रोकना नामुंकिन हो जायेगा।

Read More »

विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी जा सकती है जान

एक परिवार मौत से आये दिन जूझ रहा है
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही किसी दिन किसी ने किसी की जान ले सकती है। मौत दरबाजे पर खडी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर घर से बाहर आये दिन निकल रहे है। जबकि कुछ समय पूर्व पूरा घर विभाग की लापरवाही से स्वाह हो चुका था। फिर भी विद्युत विभाग मौन आॅखे बन्द बडे हादसे का इन्तजार कर रहा है।
बतादे कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के ज्ञान सरोबर वाली गली में एक विद्युत ट्रान्सफार्मर जूली गुप्ता पत्नी अशोक कुमार गुप्ता के दरबाजे पर 440 केबी का ट्रान्सफार्मर रखा हुआ है। जो दरबाजे पर हर वक्त मौत का इंजतार कर रहा है। जबकि उक्त महिला के घर 21 अप्रैल 2009 में ट्रान्सफार्मर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर स्वाह हो गया था। तब से आज तक पीड़ित महिला जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग के चक्कर लगाकर कर परेशान हो गयी है। पीड़ित महिला की माने तो उसके घर विद्युत विभाग के कई बार अधिकारी आये पैसेे की माॅग की गयी पैसा न देने पर आज तक किसी भी विभाग के अधिकारी ने उसकी नही सुनी है। जबकि दरबाज पर हर वक्त मौत झूल रही है। आये दिन ट्रान्सफार्मर से उठने वाली चिंगारी आने वाले समय में हादसे के लिए चेतावनी देती है।

Read More »

प्रशासन ने दिया मौका, बीस लाख की हुई अवैध वसूली

एसएसपी को दी गयी तहरीर-निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री रामलीला परिसर में नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर लगे मेले के दुकानदारों से लाठी डंडों के बल पर बीस लाख रूपये की अवैध वसूली, भू-खण्ड किराया व विद्युत उपभोग मूल्य के रूप में हुई है।
श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सचिव रामप्रकाश बघेल ने एसएसपी को एक तहरीर में अवैध वसूलीकर्ताओं के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में उक्त संस्था के 12 नामजद व आठ दस अन्य तथाकथित पदाधिकारियों व सदस्यों पर आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग संस्था की साधारण सभा के सदस्य तक नहीं हैं फिर भी उन्होंने अपनी गुण्डई व दबंगई के बल पर उक्त संस्था के नाम की फर्जी व कूटरचित रसीद बहियों व स्लिप पैड छपवाकर व रबड़ की मुहरें बनवाकर उनके माध्यम से मेला दुकानदारों, झूला, सौफ्टी, आइसक्रीम व ठेला खोमचा वालों से भूखण्ड किराया व विद्युत उपभोग मूल्य के रूप में बीस लाख रूपये की अवैध वसूली कर उसका स्वयं हित में बंदरबांट कर हड़प लिया है।

Read More »

सड़क हादसों में चार लोग घायल अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद के अलग -अलग थाना क्षेत्र में चार लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्यानगर निवासी 25 वर्षीय नितिन पुत्र शान्ति स्वरूप आज सुबह अपने घर से बाजार की ओर जा रहा था। उसी दौरान बाइक की टक्कर लगने से वह घायल हो गया। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद निवासी श्यामवीर सिंह की 20 वर्षीय पुत्री कु0 ममता भी गिरकर घायल हो गयी। जिसको उसके भाई टिक्कू द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

व्यक्ति का रेलवे ट्रेक पर मिला शव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। मृतक के शव को सूचना पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र माधवगंज निवासी 58 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र रामअवतार विगत रात्रि में घर से निकल गये थे। जिनका शव आज सुबह रेलवे ट्रेक पर पडा मिला। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। वही कुछ लोगो में आत्म हत्या की चर्चा भी चल रही थी। उक्त घटना की जानकारी देते हुए इलाका पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read More »

भव्यता के साथ मनेगा बजरंग दल स्थापना दिवस

⇒कैम्प कार्यालय कान्ता होटल से निकलेगी विराट शोभायात्रा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बजरंग दल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विराट शोभायात्रा 30 मार्च 2018 को भव्यता के साथ कोटला चुंगी स्थित कान्ता रिसोर्ट से दोपहर दो बजे निकाली जायेगी।
ये जानकारी देते हुये सह प्रान्त गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल ब्रज प्रान्त पं. वीनेश भाई, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष रमाकान्त पचैरी, जिला कार्याध्यक्ष महावीर बघेल, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता दिनेश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दी। साथ ही बताया कि विराट शोभायात्रा में एक दर्जन झांकियों, काली अखाड़ा के साथ बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली जायेगी। उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्तीय संगठन मंत्री मनोज जी करेंगे।

Read More »

काली देवी मंदिर पर 31 को मनाया जायेगा श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जलेसर रोड स्थित मां काली देवी मंदिर पर श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ 31 मार्च को मनाया जायेगा।
इस अवसर पर प्रातः श्री हनुमान जी महाराज का दुग्धाभिषेक, स्वर्ण चोला श्रंगार व आरती के दर्शन होंगे सायं चार बजे से देर रात्रि तक फूल बंगला, श्री हनुमान जी महाराज का भव्य छप्पन भोग के दर्शन मंदिर प्रांगण में होंगे। सायं सात बजे श्री हनुमान जी महाराज की आरती बैंडबाजे की मधुर ध्वनि के साथ होगी।

Read More »