कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवकों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस समुह घ कर्मचारी सेवा में उल्लेखित प्रक्रिया को अपनाते हुए सीधी भर्ती समूह घ 2015 में पीएसी नियमानवली 2017 में प्राविधानों के अन्तर्गत चतुर्थश्रेणी कार्मिक कुक, कहार, ओ0पी0, स्विच बोर्ड अटेंडेंट के 9 पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरी जानी है। उक्त पद के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 समय सांय 5 बजे तक पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश में जमा कराने है। उक्त पद हेतु शैक्षिक योग्यता कम से कम 5 की परीक्षा उत्तीर्ण व आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थियों को श्रेणी में शिथिलता नियमानुसार प्रदत्त की जायेगी। उक्त भर्ती की दक्षता की अर्हक परीक्षा दिनांक 30 अगस्त से 5 सितंबर 2018 तक आयोजित की जायेगी तथा दक्षता की परीक्षा का परिणाम 8 सितंबर को घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त पद हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2018 को व परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण दिनांक 21 सितंबर 2018 को व नियुक्ति पत्र 1 अक्टूबर को निर्गत किया जायेगा।
Read More »