Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

जर्जर मकानों को लेकर मानव विकास परिषद ने डीएम को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मानव विकास परिषद की तत्वाधान में अध्यक्ष अकील अहमद खान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए अकील अहमद खान ने बताया कि शहर की जर्जर मकानों को लेकर यह ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है। मकान नंबर 90/77 अनवरगंज फूल वाली गली अनवरगंज 90/79 का पिछला भाग जर्जर व ध्वस्त है। कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है उसकी जांच कराकर गिरा जाने का आदेश दिया जाए। 44/125 तथा 44/51 मिश्री बाजार मेस्टन रोड तथा 90/139 हीरा मनकापुर पुरवा पायनियर कंपाउंड तथा 90/156 इफ्तिखाराबाद यह मकान बहुत ही जर्जर हालत में है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जांच करने के बाद इसको तत्काल गिराया जाए। दहेली सुजानपुर गांव रामचरण कृपाल बिहारी उतर गई। अयोध्या प्रसाद उर्फ पंडा का मकान 57 खाली पड़ा है। यह सब गांव के बाहर मकान बनाकर रहने लगे हैं। उस मकान की छत और दीवार झुकी हुई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जांच कराकर इसको भी गिरवा दिया जाए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया। कि सभी मकानों की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अकील अहमद खान, राम सिंह राजपूत, हाजी इरशाद पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आपराधिक घटनाओं से अक्रोशित व्यापारी एडीजी कानपुर जोन से मिले

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लखनऊ में बैंक वैन लूट और हत्याकांड, कानपुर नौबस्ता में केस्को कैशियर लूट समेत प्रतापगढ़, सुल्तानपुर में हुई आपराधिक घटनाओं से पूरे प्रदेश में मची हाहाकार से चिंतित व अक्रोशित व्यापारी सपा व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में एडीजी कानपुर जोन से सिविल लाइन्स कार्यालय में मिले और व्यापारियों को सुरक्षा देने की माँग की। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी आतंकित है। व्यापार से ज्यादा उसका दिमाग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा पे लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश का व्यापारी भयाक्रांत है। हत्या, लूट, अपहरण,रंगदारी की घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई हैं। अपराधी बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। दिन दहाड़े हो रही घटनाओं से आम जनमानस खासकर व्यापारियों का भरोसा टूटता जा रहा है। कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत हैं ये तो सब कहते हैं परन्तु अब सुधार की जगह राजभवन के निकट ही लूट और हत्या की वारदातें होने लगी हैं।

Read More »

भारी बारिश से कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे हुए बेकार

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्रशासन की बारिश के मद्देनजर जितनी भी तैयारी थी सब एक जोरदार बारिश में बह गयी। वैसे तो पूरे शहर में जलभराव हो गया है, परंतु कानपुर दक्षिण की हालत ज्यादा ही बदत्तर हो गई है, एच-ब्लॉक किदवई नगर में घुटनों तक पानी भरा है, लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं और सोने पे सुहागा यह कि जगह-जगह पोल और बिजली के तार टुटे हुए हैं। जिससे जहाँ आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वही किसी भी अप्रिय घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सड़कों पर निकले जरूर लेकिन उन का निरीक्षण अभी बेमानी साबित हुआ। जबकि इस समय सड़क पर पुलिस, एम्बुलेंस, केस्को और दमकल की गाड़ियों को अपरिहार्य रूप से लोगों की मदद के लिए होना चाहिये।

Read More »

दैवीय आपदा में चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने दिखाई दरिया दिली

जनता के चहेते बने चेयरमैन अवधेश शुक्ल
विरोधियों द्वारा की जा रही सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी का जनता ने चेयरमैन अवधेश शुक्ल की सराहना करते हुए मुँह तोड़ जवाब दिया। जगह जगह हो रही चेयरमैन की सराहना
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दैवीय आपदा के चलते नवनिर्वाचित चेयरमैन अवधेश शुक्ल पर छीटाकसी करते बाज नहीं आ रहे विरोधियों का मुँह शिवली की जनता ने ही बन्द करा दिया। दैवीय आपदा में चेयरमैन अवधेश शुक्ल पर कई तरह की सोशल मीडिया पर टीका टिप्पड़ी हो रही उसको जनता ने मुँह तोड़ जवाब दिया है। वही शांत प्रिय चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने बयान बाजी न कर अपने कर्तव्यों को निर्वाह करते रहे। नतीजा रहा कि विरोधियों के मुँह पर तमाचा सा बैठ गया। दैवीय आपदा बाढ़ की चपेट में नगर पूरी तरह जल मग्न हो गया। चेयरमैन ने दिन रात बरसात में घूम-घूम कर नाले खुदवाकर सफाई कराकर लोगों से मिलने का सिलसिला जारी रखते हुए। उन्होंने गरीबों को बाढ़ की चपेट में आने वालों को उचित बंदोबस्त कर उन्हें नगर पंचायत गेस्ट हाउस व सरकारी आवास में ठहरने का बंदोबस्त कर राहत देने का कार्य किया। उसके साथ सभी के लिए खाना खाने का इंतजाम भी करवाया। ये देख जनता के दिल मे बसे चेयरमैन अवधेश शुक्ला सभी के चहेते बन गए। वहीं विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब भी मिल गया।

Read More »

विकास कार्यों की शिकायत करने पर मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की शिकायत करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। आरोप है प्रधान ने अपने समर्थकों सहित रात में उसके घर पर धावा बोला ग्रामीणों के घेर लेने पर 2 लोग मौके से भाग निकले एक व्यक्ति को पीड़ित पक्ष ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भेलसा निवासी अवधेश कुमार त्रिवेदी ने पुलिस को बताया वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में धांधली की शिकायत ग्रामीणों के साथ उसने उच्चाधिकारियों से की थी। इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान उससे रंजीत रखते हैं।

Read More »

छत के मलबे के नीचे दबकर 17 सूअरों की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। लगातार हो रही बारिश नागरिक व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आब मुसीबत बनने लगी है। रिमझिम बारिश के चलते कच्चे मकान धराशाई हो रहे हैं। बीती रात ग्राम जलाला स्थित लालाराम बाल्मीकि का पुराना घर भरभराकर ढह गया जिसके नीचे करीब 20 सूअर दब गए 17 स्वरों की मौके पर मौत हो गई तथा एक सूअर घायल है लालाराम वर्तमान समय में इंदिरा कॉलोनी में रहता है और पुराने घर में उसने पालतू सूअर पाल रखे हैं। सुबह उसको घटना का पता चला।

Read More »

पेटीज लेने गए किशोर का सरेआम अपहरण

फिसल कर बाइक गिरते ही अपहृत किशोर मौके से भाग निकला
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती शाम कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित एक चाइनीज फास्ट फूड दुकान गए किशोर को नकाबपोश बाइक सवार अपहरण कर ले गए। रास्ते में बाइक के गिरने का लाभ उठा कर अपहृत किशोर मौके से भाग निकला। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर उत्तरी निवासी महेश चंद का निगम का पुत्र लव कुश निगम 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है बीती शाम करीब 8:30 बजे लव कुश पेटीज लेने नगर पालिका रोड स्थित कुष्मांडा बेकरी गया था। जहां पहले से घात लगाए बैठे अपहरणकर्ताओं ने दुकान के बाहर लव कुश को पकड़कर अपाचे बाइक में बैठा लिया और भाग निकले।

Read More »

गोरखपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना हेतु भूमि का प्रबन्ध यथाशीघ्र नियमानुसार कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि गोरखपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना हेतु भूमि का प्रबन्ध यथाशीघ्र नियमानुसार कराया जाये। उन्होंने भण्डार गृहों को लाइसेंस देने हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु आवश्यकतानुसार नियमावली बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक औषधियों के निर्माण के लिए एल्कोहल के प्रयोग हेतु एल-1 व एल-2 लाइसेंस से संबंधित नियमावली यथाशीघ्र बनाई जाये। उन्होंने विद्युत वितरण निगमों में सामग्री तथा वस्तुओं की आपूर्तिकर्ताओं के बिलों में स्टेट जी.एस.टी. काटे जाने की समस्या के निदान हेतु एक समिति का गठन भी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में लाल श्रेणी उद्योगों की वैद्यता अवधि भारत सरकार की भांति 05 वर्ष किये जाने के निर्देश दिये। वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रेड केटेगरी (लाल श्रेणी) के उद्योगों को 02 वर्ष की सशर्त कंसेण्ट प्रदान की जा रही थी।मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय आज योजना भवन में उद्यमियों की समस्याओं के निवारण हेतु उद्योग बंधु की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। दो दिन पूर्व 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले 81 निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन हेतु शुभारम्भ को ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में सफलतापूर्वक आयोजित करने के उपरान्त, मा. मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रदेश में विद्यमान उद्यमियों व उद्योगपतियों के साथ एक व्यापक संवाद-सत्र आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे थे। उन्होंने उद्यमियों के 51 प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। ट्रान्स दिल्ली सिग्नेचर सिटी मे वसी ड्रेन से प्रदूषित उत्प्रवाह के निस्तारण हेतु सार्वजनिक अपशिष्ट उपचार संयंत्र की स्थापना हेतु डी.पी.आर. भारत सरकार का उपक्रम राइट्स लि. तैयार करेगा।

Read More »

सफाई कर्मचारी दिवस के पर्व पर स्वच्छकार शक्ति यात्रा निकाली गई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मोतीझील महर्षि वाल्मीकि उपवन से आदर्श वाल्मीकि जन समिति द्रारा सफाई कर्मचारी दिवस के पर्व पर स्वच्छकार शक्ति यात्रा निकाली गई। यात्रा को हरी झंडी पार्षद रमेश वाल्मीकि, सौरभ देव व संगीता बाली ने दिखाकर महर्षि वाल्मीकि उपवन से रवाना किया। यात्रा बेनाझावर जल संस्थान चुन्नीगंज, गंगूबाबा शहीद स्थल बड़ा चैराहा होते हुए महर्षि वाल्मीकि वाटिका नानाराव पार्क में एक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो कर सम्पन्न हुई। गोष्ठी में देव कुमार ने वहाँ पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिस समुदाय को ईश्वर तुल्य माना था तथा जिस जाति के पेशे की तुलना वैध पाठन से की गई थी आज वो समुदाय किस दुर्गति में जी रहा है।

Read More »

सफाई कर्मचारी दिवस मनाया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जरीब चौकी द्वारिकापुरी बाजार में अम्बेडकर सामाजिक क्रान्ति मंच के द्रारा सफाई कर्मचारी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सफाई कर्मचारी दिवस पर सफाई कर्मचारी आन्दोलनों में शहीद हुए व संघर्षरत रहे कर्मचारी बुजुर्गों को चिन्ना चौधरी, पक्कू चौधरी, बाबू लल्लूराम जी, लक्ष्मणदास, बाबू भगवानदीन (संविधान सभा के सदस्य मास्टर तुलसीराम वाल्मीक) मकरन्द लाल भारती, अनन्तराम सेन, शिवलाल वाल्मीकि (राज्य सभा सदस्य मुल्लूराम हजारिया) कामरेड नागेश्वर वाल्मीकि आदि महापुरुषों को याद कर श्रद्धान्जलि दी गयी। संस्था के अध्यक्ष हरीशंकर सेन ने बताया कि जुलाई 1957 दिल्ली में सफाई कर्मचारी की व्यापक हड़ताल हुयी।

Read More »