Monday, November 11, 2024
Breaking News

बगैर मान्यता वाले विद्यालयों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अमान्य विद्यालयों के संचालन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में जो भी बिना मान्यता के विद्यालय संचालित है उनका बीडीओ, एसडीएम आदि निरीक्षण कर सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराकर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नोटिस लेने के बाद भी जिन विद्यालयों ने अमान्य कक्षाओं का संचालन बंद नही किया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को संचालन बंद करने के संबंध में नोटिस जारी की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराया जाना है जिसकी तैयारी समस्त संबंधी अधिकारी कर ले।

Read More »

पात्र व्यक्ति शासकीय योजनाओं से न रहें वंचित: डीएम

लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण कराकर प्रभावी रूप से किया जाये लागू: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में संचालित लाभर्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण कराकर प्रभावी रूप से लागू कराये जाने के संबंध में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक की। बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डूडा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि विभागों को निर्देश दिये कि वर्तमान में प्रदेश में संचालित विकास, कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं यथा विभिन्न पेंशन, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करने के उद्देश्य से एक सर्वेक्षण कराये जाने के निर्देश दिये है।

Read More »

पाॅलिथिन को लेकर एसडीएम ने की छापेमारी

सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में पाॅलिथिन बंद अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने तहसीलदार ठाकुर प्रसाद के साथ कस्बा में छापेमारी की। जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। आनन-फानन में दुकानदारों ने पाॅलिथिन बैगों को छिपाना शुरू कर दिया। बुधवार को एसडीएम व तहसीलदार तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियो का काफिला जैसे ही बाजार में आया वैसे ही दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदार दुकान छोडकर भागने लगे और कुछ दुकानदार ने दुकानेां के बाहर लटकी पाॅलिथिन बैगों को भीतर रखना शुरू कर दिया। एसडीएम ने कई लोगों के चालान भी काटे। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम ने 22 लोगों के चालान काट दिए थे। साथ में उन्हें आगे से पाॅलिथिन न रखने की हिदायत दी थी। वहीं बाजार में पाॅलिथिन में सामान ले जा रहे ग्रामीणों को भी घर से थैला आदि लाने की हिदायत दी। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी, अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे।

Read More »

सुम्मेर की मौत के बाद एचटी लाइन हटाने की कवायद शुरू

सासनी, जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग पहले तो एचटी लाइन को घर के ऊपर से हटाया नहीं मगर परिवार में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद विद्युत विभाग जागा तो लाइन को घर के ऊपर से हटवाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि दो दिन पूर्व गांव बिर्रा में सुम्मेर सिंह पुत्र प्रकाश अपनी छत पर पडे छप्पर पर प्लास्टिक का तिरपाल डाल रहा था। तभी उसके मकान के ऊपर से जा रही एचटी लाइन से निकल रहे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सुम्मेर की मौत के बाद जेई मुकेश गौतम ने विभाग को नियमानुसार कार्रवाई कर लाइन हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है। सुम्मेर की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर ठेकेदार ने उपखंड अधिकारी के कहने पर लाइन विच्छेदित कर दी है। जिसकी उपखंड अधिकारी ने उसे कोई सूचना नहीं दी है और न ही विचार विमर्श किया है। उपभोक्ताओं को जेई के प्रति गुमराह किया जा रहा है। जेई ने लिखा है कि उपखंड अधिकारी दबाव बना रहे है। विभागीय नियमानुसार कार्रवाई कर लाइन को हटाया जाए। जिससे उसे शिफ्टिंग में कोई परेशानी न हो।

Read More »

मधुमक्खी पालन मजदूरों से 1500 छीने

सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास मार्ग स्थित गांव मुहरिया में मधुमक्खी पालन कर रहे मजदूरों से अज्ञात बदमाशों ने 1500 रूपये व मोबाइल छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट भी की पीडित मजदूरों ने अपना दुखडा पुलिस से रोया है। बुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए जिला भरतपुर के बयाना निवासी पदम पुत्र विर्जू, रामविहारी पुत्र हरी सिंह ने कहा है कि वह गांव मुहरिया में मधुमक्खी पालन कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाने की जुगत में लगे है। मंगलवार की रात जब वह मधुमक्खी पालन प्लांट पर सो रहे थे तभी उनके पास करीब चार लोग आए और मारपीट करते हुए 1500 रूपये तथा मोबाइल एवं कपडे छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते  हुए भाग गये। पीडित मजदूरों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष के घर पर हमला कार्यकर्ताओं में आक्रोशःएसपी से मिले

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर बीती रात्रि को घर पर सोते समय हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने से जहां भारी हड़कंप व अफरा तफरी मच गई वहीं आज दर्जनों कार्यकर्ता पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंच गये और हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की।
पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज दर्जनों हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बंटी चौधरी निवासी बिसावर सादाबाद के साथ पहुंचे और पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बंटी चौधरी ने कहा है कि वह बीती रात्रि को कस्बा बिसावर स्थित अपने आवास पर सो रहे थे तभी लोगों ने उनके घर पर जानलेवा हमला बोल दिया और हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला बोला लेकिन हमलावर सफल नहीं हो सके और चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग जाग गये और उन्हें आता देख हमलावर तमंचे लहराते हुए भाग गये। ज्ञापन में कहा गया है उक्त हमलावरों में शामिल एक हमलावर पर लूट व हत्या के मुकद्दमे दर्ज हैं।

Read More »

फरौली में विवाहिता की दहेज के लिये हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली में एक विवाहिता की हत्या कर शव फांसी के फन्दे पर लटका मिलने से गांव में भारी सनसनी फैल गई तथा मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी ससुराली फरार हैं।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव फरौली में आज एक विवाहिता करीब 28 वर्षीय श्रीमती सरला पत्नी दुष्यंत सिंह उर्फ मोती की अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिलने की खबर से गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड लग गई और पुलिस भी पहुंच गई तथा मायके वाले भी आ गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

ट्रांसपोर्टरों का 20 से चक्का जाम तयः सम्पर्क अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ट्रांपोर्टरों की 20 जुलाई से पूरे देश में घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल व चक्का जाम की तैयारियों को लेकर ट्रांसपोर्टरों का कानपुर में समस्त उ.प्र. के ट्रांसपोर्ट एसोसियेशनों के पदाधिकारियों एवं परिवहन व्यवसायियों का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. मिततल ने कहा है कि पूरे देश का परिवहन व्यवसायी एकजुट है और 20 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल व गाड़ियों का चक्का जाम सुबह 6 बजे से होगा।

Read More »

साहित्यकार व कलाकार को समाज में जोड़ने की भूमिका निभानी चाहिये-पद्मश्री दादा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साहित्यकार व कलाकार समाज को जोड़ने और भूले बिसरे इतिहास को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिये आगे बढ़कर समाज को जोड़ने, उसे संस्कार देने और दिशा निर्देशन का कार्य करना चाहिये।
उक्त विचार कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मारक भवन में संस्कार भारती के संस्थापक व संरक्षक तथा पद्मश्री योगेन्द्र दादाजी ने व्यक्त करते हुये कहा कि इसी निमित्त आगामी कुंभ मेले में संस्कार भारती कला कुंभ का आयोजन कर रही है। जो आगामी 11 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा।

Read More »

छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरण आगामी 31 जुलाई तक सुनिश्चित कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव

प्रदेश में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, यूनिफाॅर्म, स्कूल बैग एवं जूते-मोजे का वितरण आगामी 31 जुलाई तक सुनिश्चित कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाठ्य-पुस्तकें एवं विभिन्न यूनिफार्म का कराया जाए वितरण: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
जिलाधिकारी प्रतिदिन करें पाठ्य-पुस्तकों एवं यूनिफार्म वितरण की समीक्षाः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, यूनिफाॅर्म, स्कूल बैग एवं जूते-मोजे का वितरण आगामी 31 जुलाई, 2018 तक सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि वितरित की जाने वाली पाठ्य-पुस्तकें एवं यूनिफाॅर्म की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Read More »