कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिवर्तन फोरम द्वारा लगभग डेढ़ वर्षों से चलाए जा रहे परिवर्तन रोटी बैंक में आज सिविल लाइन्स निवासी डॉक्टर मनीष राठी एवं उनकी पत्नी डॉली राठी द्वारा अपने पिता की पुण्य तिथि पर उर्सला अस्पताल में छोला कुल्चा का वितरण किया गया। परिवर्तन के अनूप कुमार द्विवेदी, एडवोकेट ने बताया कि परिवर्तन रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन कार्डियोलॉजी व उर्सला अस्पताल में 250 व्यक्तियों को भोजन बांटा जाता है और शहर के नागरिक इसके माध्यम से अपने परिवार के जन्मदिन, पुण्यतिथि, विवाह की वर्षगांठ आदि अपने परिवार के सदस्यों के साथ बांटकर मानते हैं। अस्पताल में दूर दूर से आये मरीजों व तीमारदारों के लिए यह रोटी बैंक बहुत राहत प्रदान करता है। आज के कार्यक्रम में देवेंद्र पारिख, गगन गुप्ता, डेनिश कमाल, कर्नल एस एम पांडेय, एस के गुप्त, ब्रजेन्द्र पांडेय, आशीष, पिंकी, नविता, कुमकुम, तबस्सुम आदि उपस्थित थे
Read More »अपना दल कानपुर नगर इकाई ने बनारस में होने वाली रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रविवार को श्याम नगर स्थित मंगला विहार में अपना दल कानपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई को बनारस में होने वाली रैली को लेकर एक बैठक कर रूपरेखा तैयार की। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता हीरा लाल राठौरिया और संचालन नगर अध्यक्ष अकील अहमद खान ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने कहा कि अब जनता जान चुकी है कि कौन सही है और कौन गलत इस सरकार की कार्यप्रणाली से जनता ऊब चुकी है केवल झूठे वादे कर जनता के साथ वादाखिलाफी की है। कोई भी वादा इनका आज तक पूरा नहीं हुआ इसलिए जनता समझदार है और वह जानती है कि उसे क्या करना चाहिए। बताया कि अपना दल 2019 के चुनाव समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और इस सरकार के द्वारा जनता के साथ किये गए छलावे का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही कहा कि बनारस में होने वाली रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और अन्य दलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे अपना दल के कानपुर नगर के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। आज यहां कार्यालय में रैली को लेकर बैठक की गई है कि किस तरह से रैली को सफल बनाएंगे और रैली की रूप रेखा तैयार कर रणनीति भी तैयार कर ली गयी है।
बैठक में जयशंकर कसेरा, विकास राजपूत, अमर सिंह, महेश कुमार, रवि राजपूत समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विकास गुप्ता के शानदार शतक से घाटमपुर टीम 1 विकेट से जीती
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बीआरसी कार्यालय मैदान में आज का मैच आर एस डी डी क्रिकेट अकादमी व घाटमपुर इलेविन के बीच खेला गया। जिसमें आर एस डी डी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 216 रन बनाए जिसमें अविनाश शुक्ला ने 34 ऋषभ ने 29 उदित ने 26 व अजय ने 24 रनों का योगदान दिया। फिरोज ने तीन, आदित्य साहिल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी घाटमपुर इलेवन टीम ने यह लक्ष्य एक विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया। जिसमें विकास गुप्ता 101 त्नद ऋषि 28 रनों का विशेष योगदान रहा शशिकांत ने 3 विकेट प्राप्त किए आज के मैच में मुख्य रूप से भूप किशोर विश्वकर्मा, परवेज अहमद जॉनी भाई राजेश भारती आदि निर्णायक रेफरी की भूमिका में रहे।
Read More »नाला सफाई अधर में तहसील व घरों में होगा जलभराव
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बरसात शुरू होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं ।लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक नाला सफाई पूर्ण रूप से न कराए जाने के कारण घरों दुकानों एवं कार्यालयों में एक बार फिर जलभराव का खतरा मंडराने लगा है । कस्बे के मूसानगर रोड तहसील के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया की इस रोड मे कई वर्षों से नाला सफाई नहीं कराई गई है। जिस कारण हर वर्ष तेज बारिश के बाद घरों दुकानों एवं तहसील, थाना में जलभराव हो जाता है इस संबंध में कई बार पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन सफाई कर्मियों की टोली इस रोड में अभी तक नजर नहीं आई है। जबकि कई वर्षों से नाला सफाई ना होने के कारण यहां के नाले ऊपर तक कूड़े से भर गए हैं ।और बुरी तरीके से बजबजा रहे हैं। जिससे बीमारियां भी फैलने का खतरा बढ़ गया है। जबकि यह रोड इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रोड में तहसील कार्यालय, कोतवाली, सिविल न्यायालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी की टंकी कई डिग्री, इंटर कॉलेज बीआरसी कार्यालय होने के बावजूद इस रोड के नालों की सफाई को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Read More »सदभावना सेवा समिति ने किया शरबत वितरण
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान राहगीरों को राहत देने के लिए सदभावना परमार्थ सेवा समिति द्वारा कस्बे के डाकखाना रोड तिराहे पर स्थित शिव मंदिर के नजदीक स्टाल लगाकर शीतल जल का शरबत वितरण किया गया। यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों ने शरबत पीकर गर्मी में राहत महसूस की। समाज सेवी एवं समिति के पदाधिकारी पप्पू मिश्रा ने बताया कि निर्जला एकादशी व्रत पर शरबत पिलाने से पुण्य लाभ मिलता है ।सेवा समिति द्वारा 16 मई से 24 जून तक भीषण गर्मी के दिनों में पौशाला खोलकर राहगीरों और स्थानीय लोगों को शीतल पेय जल वितरण कार्यक्रम भी चलता रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप मिश्रा उर्फ पप्पू बाबूराम पांडे रमेश गुप्ता पुनीत दीक्षित राजा सिंह अंशु गुप्ता रामकुमार सिंह लक्ष्मण सिंह सेंगर महेश कुमार किराना अजीत सिंह राकेश मिश्रा दीपक कुमार आदि लोग शरबत वितरण करते रहे।
Read More »दरवाजे पर कूड़ा लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गांव के मजरा धौकलपुर में आज सुबह कूड़ा दरवाजे पर लगाने को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम धौकल पुर निवासी चंद्रप्रकाश की पत्नी ननकी ने पुलिस को बताया कि आज सुबह उसने झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा अपने दरवाजे पर लगा दिया था। जिसका पड़ोसी शिवाकांती विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगी विरोध पर शिवा कांति पारस व राजाराम ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उक्त लोग पहले भी उसके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »ओमिनी व पिकअप में आमने सामने भिड़ंत दस घायल
’’पतारा चौकी क्षेत्र के हिरनी मोड़ पर हुआ हादसा’
इमरजेंसी में आधा घण्टे तक तड़पते रहे घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कानपुर सागर मार्ग के हिरनी मोड़ पर बीती रात लगभग तीन बजे ओमिनी व पिकअप में आमने सामने भिड़ंत के बाद सवारियों मे चीख पुकार मच गई राहगीरों एवं ग्रामीणों ने घायलों को वैन से बाहर निकाला। दुर्घटना के कारण राजमार्ग में जाम लग गया।
रूपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट
सासनी, जन सामना संवाददाता। मोहल्ला चामणवाला में दो पक्ष आपसी लेन-देन को लेकर भिड गये। जिसमें एक महिला और उसका पति घायल हो गये। घायलों का उपचार पुलिस ने सीएचसी में कराया हैं वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। इतवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए मोहल्ला चामण वाला निवासी राजेन्द्र पुत्र टीकाराम ने कहा है कि वह हलवाई का काम करता हैं उसने एक अन्य व्यक्ति के यहंा काम किया जिसका रूपया नहीं मिला तो उस रूपये को देने का वायदा मनोज उर्फ कालिया पुत्र अशोक ने कर दिया। इतवार को जब रूपये मांगे तो मनोज ने उसके साथ मारपीट की। जिसका बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी मनोज ने सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। वहीं मनोज ने बताया कि राजेन्द्र सुबह अकारण गालियां दे रहा था। जिसका विरोध किया तो वह मारपीट करने को उतारू हो गया। इसी बीच दोनों में मुंहवाद और एक दूसरे में थप्पड मारना शुरू हो गया। जिससे मनोज को भी सिर में चोट आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों का उपचार सीएचसी में कराया हैं वहीं दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।
Read More »तलाक के बाद भी पति कर रहा परेशान
सासनी, जन सामना संवाददाता। करीब चौदह वर्ष शादी के बाद पति ने तलाक मांगा और पत्नी ने तलाक दे दिया। इस पर मीनू के दो बच्चे भी पति ने रख लिए। फिर भी सब्र नहीं हुआ तो मीनू की मेहनत पर डाका डालने चला आया और परेशान करने लगा। इसकी शिकायत पीडिता मीनू ने हाथरस गेट थाने के अलावा कोतवाली सासनी में भी की है। इतवार को कोतवाली में शिकायत करने आई तमन्नागढी निवासी राजकुमार की पुत्री मीनू ने बताया कि उसके पिता ने करीब चौदह वर्ष पूर्व सन् 2004 में उसकी शादी यथा संभव दान दहेज के साथ गांव रघनियां निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राजकुमार से की थी। और उसका परिवार हंसी खुशी से चल रहा था।
Read More »पति खिलाफ दी अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य कर दिया। जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस से की। मगर ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों में सुलह हो गई। जानकारी के अनुसान गांव की महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया हैं जिससे उसे काफी रक्तस्राव हो रहा है। यह बात जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में ले लिया और महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। जब पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण के लिए लेकर सीएचसी गई तो बात ग्रामीणों को पता चली। काफी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गये कुछ कोतवाली पहुंच गये। जहां महिला को काफी समझाया और पति द्वारा किए गये कृत्य के लिए माफ करने को कहा। काफी समझाने बुझाने के बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ और वह मान गई। इस बीच चिकित्सकीय परीक्षण के बाद महिला ने केवल मारपीट करने का ही आरोप लगाया और अंतः परीक्षण नहीं कराया। पुलिस ने भी ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों में सुलह करा दी। मगर इस बात की गांव में शाम तक चर्चा शाम तक होती रही।
Read More »