हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद का सिंचाई विभाग कार्यालय आये दिन अपने कारनामों के लिये प्रसिद्ध हो चुका है। चाहे वो स्थानांतरित बाबू द्वारा रात्रि में फाइलों से छेड़छाड़ का हो या अन्य गोलमाल का।
सिंचाई विभाग का एक और कारनामा निकल कर आया है। जिसकी शिकायत रतन गढ़ी के प्रधान द्वारा विभागाध्यक्ष सिचाई एवं जल संसाधन लखनऊ सहित जिलाधिकारी हाथरस से की गई है।
विगत कई दिनों से रात्रि के समय में हो रही अघोषित विद्युत कटौती
रात भर जागकर गुजारने को विवश नगरवासी, नहीं मिल रही समस्या से निजात
टूंडला, जन सामना संवाददाता। करवटें बदलते रहे सारी रात हम… हिंदी फिल्म आप की कसम का ये गाना नगरवासियों के ऊपर सटीक बैठता है। विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगरवासियों को सारी रात जागकर बितानी पड रही है। 24 में से बमुश्किल आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली न मिलने के कारण नगरवासियों में रोष व्याप्त है।
समारोह में चाकू मारकर दो लोगों को किया घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम लौकहा में पुरानी खुन्नस के चलते एक पक्ष ने समारोह के दौरान हमला कर दो लोगों को चाकू मार दिया तथा एक महिला को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम लौकहा निवासी संतोष दिवाकर ने घाटमपुर पुलिस को बताया कि बीती रात उसके घर पर नगर सिंह बाबा की पूजा वह बकरे की बलि के बाद रात करीब 10ः00 बजे खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान खाना खा रहे थे तभी पारिवारिक कमलेश व पप्पू ने समारोह स्थल पर पहुंच कर गाली-गलौज व मारपीट शुरु कर दी, मेहमानों के विरोध करने पर कमलेश व गुड्डू ने राधेश्याम के पेट में चाकू मार दिया जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई व रामविलास के कूल्हे में चाकू लगने से वह भी घायल हो गया बचाने दौड़ी संतोष की पत्नी ज्ञानवती को पप्पू ने लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर राधेश्याम व रामविलास को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
Read More »घाटमपुर उपजिलाधिकारी का चार्ज मीनू राणा ने संभाला
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। निवर्तमान उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा के स्थानान्तरण के बाद घाटमपुर के रिक्त चल रहे एसडीएम पद पर आज दोपहर कानपुर ए०सी०एम० दो के पद से स्थांतरित होकर घाटमपुर आई मीनू राणा ने घाटमपुर एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया। तथा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मातहत कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया।
Read More »भूसा लेने जा रही युवतियों को पीटा
सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव ऊतरा में नामजदों ने दो युवतियों को उस वक्त पीट दिया जब वह पशुओं के लिए चारा लेने अपने घेर की ओर जा रही थी। नामजदों की पिटाई से युतियां बेहोश हो गई। जिनका उपचार सीएचसी में कराया है। इसकी शिकायत पीडित भाईयों ने कोतवाली में की है। शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए रमजान पुत्र फकीरचंद निवासी ऊतरा ने कहा है कि गांव के ही सुभानी कोतवाली में गांव के चैकीदार हैं उसके लडके आरिफ व परिवार के लोगों से करीब चार दिन पूर्व अकारण मुंहवाद हो गया था। जिससे वह दुशमनी मानने लगे। शनिवार को उसकी बहन चाइना और हिना पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी। तभी नामजदों ने उन्हें पकड लिया और लात घूंसों तथा लाठी डंडों से मारा पीटा। जिससे उसकी बहन चाइना बेहोश हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्होंने दोनो युवतियों को नामजदों से बचाया। बेहोश युवतियों को रमजान कोतवाली लेकर आया। जहां पुलिस ने युवतियों का उपचार सीएचसी में कराया। फिलहाल पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
Read More »तीन पीढ़ियों से चली आ रही रंजिश को रामवीर ने कराया खत्म
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने गाॅव ऊँचा गाँव में पंचायत कर चैधरी समाज के दो परिवार जो कि वर्तमान प्रधान चै. रनवीर सिंह (गल्ला) एवं संजय चैधरी की पिछली तीन पीड़ियों से चली आ रही लड़ाई को समाप्त कराकर एक मिशाल पेश की है।
बता दें कि संजय चै. एवं चै. रनवीर सिंह के परिवार में लगभग पचास वर्षों से लड़ाई चली आ रही थी, यह लड़ाई इतनी बढ़ गयी थी कि दोनों परिवार एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुये थे एवं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 307 जैसी गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा भी दर्ज करा रखा था। जिसमें चार्ज सीट लगाकर न्यायालय में दर्ज हो चुकी थी, जिसके चलते दोनों परिवार के बच्चे सरकारी नौकरियों से भी वंचित चल रहे थे।
देश की जनता को भ्रमित व बेवकूफ बनाने का काम भाजपा ने किया है
आवास विकास कालोनी के लोग मुसीबत मेंः आक्रोश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के झूठे वायदे की पोल खोल एवं कांग्रेस के जनहित के कार्यो को जनता को बताने के लिए कांग्रेस वार्ड सम्मलेन जोन 1 का आयोजन मोहल्ला कर्र सिटी स्टेशन के सामने किया गया। जिसकी अध्यक्षता बौहरे दीन दयाल ने की। सम्मलेन में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि जितने वायदे जनता से मोदी और योगी ने किये हैं उनमें से एक भी वायदा मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है। देश की जनता को केवल भ्रमित करने का काम और बेवकूफ बनाने का काम मोदी और योगी ने किया है।
नाला बन रहा जानलेवाः 2 बच्चों सहित 3 गिरे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की आवास विकास कॉलोनी में बना नाला कभी बडे हादसे के लिए जिम्मेदार हो सकता है और आयेदिन घटित हो रहीं घटनाओं से कालौनी के लोग सोचने पर मजबूर हैं तथा कालौनी के लोगों ने हर चैखट पर दस्तक दी लेकिन आज तक कोई सुनवायी या कार्यवाही नहीं हुई तथा कल भी एक हादसा घटित हो गया और एक मासूम बडे हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गया। लोगों में सिस्टम के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
Read More »वार्ड 7 में पानी का संकट गहरायाः गली का नाम बदलने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड नं. 7 के पालिका सभासद निशान्त उपाध्याय ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को पत्र सौंपकर कहा है कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई 3 महीने से बन्द पडी हुई है। इतना ही गर्मी अधिक पड़ने के कारण पानी का संकट वार्ड में और अधिक गहराता जा रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रमनपुर स्थित जो पानी की टंकी है उसके आसपास भारी मात्रा में जलभराव होने के कारण पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सभासद ने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई को जल्द से जल्द चालू कराया जाये, जिससे वार्ड की जनता को राहत मिल सके तथा पानी की टंकी से जलभराव को दूर कराया जाये।
दूसरे पत्र में सभासद निशान्त उपाध्याय ने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि उनके वार्ड में जाटान गली निवासी हिन्दूवादी नेता शिवम् वशिष्ठ की पिछले दिनों दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी इसलिये जाटान गली का नाम शिवम् वशिष्ठ गली रखने के लिये बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रख पास कराया जाये।
दुकान का जंगला काटकर हजारों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी गेट चैराहा स्थित एक स्टोन फर्म का जंगला काटकर अज्ञात चोर बीती रात्रि को हजारों रूपये कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है शहर के खातीखाना निवासी अशोक कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल की सासनी गेट चैराहा पर गाटर, पत्थर बेचने की फर्म गोयल स्टोन कम्पनी के नाम से है। बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के जंगला काटकर अंदर प्रवेश कर गये और गल्ले में से करीब 4 हजार रूपये की नगदी, 4-5 गाटर व गाटर काटने के कटर आदि को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी।