कानपुर, स्वप्निल तिवारी। माइनॉरिटीज वेलफेयर बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को नानाराव पार्क में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सत्याग्रह किया और मांग करते हुए कहा कि कानपुर एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए।
इस अवसर पर सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग आजादी की अलख जगा गए जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका जिस क्रांतिकारी ने निभाई उसे आखिर मिला क्या इतनी कम उम्र में ही देश के लिए मर मिटने का जो जोश शहीद भगत सिंह में था उसको आज भी सभी सलाम करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस क्रांतिकारी को अब तक उसका हक नही दिया गया आज इस सत्याग्रह पर सभी धर्म के लोगो ने इस पर दुख व्यक्त किया है हम सभी की मांग है कि एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए। जो उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्य रूप से उपस्थित हाजी सलीस, उज्मा इकबाल सोलंकी, हसन सोलंकी, राघवेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र बजाज मिंटू, विजेता सक्सेना, कवल जीत सिंह, मोहकम सिंह, गुफरान अहमद चांद आदि लोग मौजूद रहे।
डॉक्टर्स डे पर आईएमए का फ्री मेगा चेकअप
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रविवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर आईएमए की ओर से मरीजों के लिए फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जहां आईएमए भवन और तीन मलिन बस्तियों व शहर के 106 जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें मरीजों की निशुल्क जांचे की गई। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन आईएमए भवन में किया गया।डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए की ओर से फ्री मेगा हेल्थ चेकअप केम्प आईएमए भवन ,तीन मलिन बस्तियों और शहर के 106 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां मरीजो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और चेकअप कराकर निशुल्क जांच करवाई मरीजो ने अपनी परेशानी बताई और डॉक्टर्स ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी।
इस शिविर में शहर के जाने माने हर विधाओं के विशेषज्ञों ने शिरकत की और मरीजों को अपनी सेवाएं दी। साथ ही ब्लड डोनेशन का भी अय्योजन किया गया वहीं सुबह से 700 से ज्यादा मरीज इस शिविर का लाभ ले चुके हैं आईएमए ऐसे ही समाज के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा।
जीएसटी की प्रथम वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि यात्रा निकाल मोदी सरकार को व्यापारी विरोधी बताया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज सपा व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गुमटी बाजार में श्रद्धांजलि सभा व पदयात्रा आयोजित हुई जिसमें श्रद्धांजलि चित्र पे माला डाल कर जीएसटी का एक वर्ष व्यापार हत्या का एक वर्ष के नारे व्यापारियों ने लगाते हुए जटिल और व्यापार विरोधी जीएसटी के प्रथम वर्षगांठ पे विरोध जताया। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ठीक 1 वर्ष पहले 1 जुलाई 2017 को जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी तब व्यापारियों को प्रधानमंत्री ने दिलासा दिया गया था की सरल टैक्स प्रणाली और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक देश एक टैक्स के उद्देश्य से जीएसटी लागू की जा रही है पर एक वर्ष में ही व्यापार तबाह हुआ और वेंटिलेटर पे पहुंचा। जीएसटी लागू होने से व्यापार मर चुका है अर्थव्यवस्था डूब चुकी है।
Read More »धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी ग्रामीण के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 45 वें जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर मुंह मीठा कराया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ह्रदय सम्राट अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर उनकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर पर सबसे पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह किया गया। पार्टी कार्यालय में केक काटकर मुंह मीठा कराया गया।
Read More »मोतीझील लाजपत भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लाजपत भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और महामंत्री दीप्ती सिंह, टीम के चेयरमैन रंजीत सिंह(जे0डी0) ऑर्गनाइजर मोनिका सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया गोल्डेन थ्रेडस इंटरटेनमेंट प्रेसेंटस द्वारा आयोजित मि0 एण्ड मिस प्रतियोगिता में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से फाइनल राउंड के लिए 11 मि0 एवं 11 मिस चयनित किये गये व सुपर मॉम ऑफ द ईयर में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 11 सुपर मॉम को चयनित किया गया जिन्होंने फाइनल में अपना-अपना जलवा बिखेरा जिसमे पहला राउंड वेस्टर्न राउंड,दूसरा राउंड ब्राइडल रॉयल तहजीब-ए-लखनऊ एवं तीसरा व फाइनल राउंड(फंकी राउंड) हुआ जिसमें से प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय मि0 व प्रथम, द्वितीय, तृतीय मिस गोल्डेन फेस ऑफ द यू0पी0 चुना गया मोनिका सिंह ने बताया कि मि0 एण्ड मिस, गोल्डेन फेस ऑफ यू0पी0 प्रतियोगिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में एक नया जोश आया है और सभी प्रतिभागियों ने शो में चार चाँद लगा दिया संस्था का उददेश्य महिला सशक्तिकरण व तेजाब से पीड़ित उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनका उचित सम्मान करना है इस अवसर पर ब्यूटीशियन चारु त्रिपाठी, शान खान, विक्रम सिंह, डांस कोरियोग्राफर नेहा जायसवाल, अतुल सिंह, तनवीर अहमद, एकता सचान आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।
Read More »मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवार्ड से नवाजा गए अरविंद और दीप्ती
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एक सामाजिक संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन मोतीझील में किया गया। कार्यक्रम में समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। और मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड एक खूबसूरत जोड़ी को दिया गया। वह जोड़ी है अरविंद सिंह और दीप्ती सिंह की कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि अरविंद सिंह और उनकी पत्नी दीप्ती सिंह को मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड से नवाजा गया है। शहर की यह खूबसूरत जोड़ी हर जगह चर्चा में रहती है। और सबसे बड़ी बात दिया है। कि इस खूबसूरत जोड़ी ने कानपुर शहर के लिए और युवाओं के लिए बहुत कार्य किए हैं।
Read More »14 जुलाई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि मा0जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोबिन्द बल्लभ शर्मा के निर्देशानुसार जनपद फिरोजाबाद के प्रांगण में 14 जुलाई 2018 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे। जिनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम, वैवाहिक, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, उत्तराधिकार, धारा 138 एन आई एक्ट, लघु फौजदारी, बैंक, विद्युत, मोबाइल के बकाया, नगर निगम व अन्य छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतेें के द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने बताया की लोक अदालत विवादो के समझौते के माध्यम के लिए एक वैकल्पिक मंच है।
Read More »नगर विकास मंत्री ने जेड़ाझाल प्लांट का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। संसदीय कार्य नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रही अत्यन्त महत्वपूर्ण परियोजना जेड़ा झाल के अंतर्गत सैलई में बनाये जा रहे 120 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुये परियोजना को प्रत्येक दशा में अगस्त 2018 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दियेें। उन्होने बताया कि फिरोजाबाद शहर में पानी की समस्या अत्यन्त गम्भीर होती जा रही है और भूमिगत जल का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के किये जा रहे प्रयासों के क्रम में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
Read More »एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सुनीं समस्याएं
-केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा अपनाई जा रहीं नीतियों पर हुई चर्चा
-राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया
-प्रेस काउंसिल के सदस्यों को किया गया सम्मानित
बेलतोला, गुवाहाटीः जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बिगत 24 जून 2018 को होटल टोक्यो टावर बेलतोला, गुवाहाटी में सम्पन्न हुई। बैठक में यूपी, उत्तराखण्ड, असम, मणिपुर, दिल्ली, म. प्र. राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक से शुरु होने से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला ने राष्ट्रीय मंत्री श्री अजित म्हात्रे का 20 जून को निधन होने की जानकारी दी तथा दो मिनट के मौन रखने का प्रस्ताव किया किया। दो मिनट के मौन के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक पुनः शुरु की गई।
राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों ने क्रम से राष्ट्रीय मंत्री श्री अजित म्हात्रे के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उनके चित्र पर श्रध्दा पुष्प अर्पित कर अश्रुधारा से श्रध्दांजली दी तथा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
असम के प्रदेशमंत्री श्री प्रकाश बोरा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा असम राज्य ईकाई के अध्यक्ष श्री गिरिन्द्र कार्जी, प्रदेश मंत्री श्री शंकर गोहेंन व किरि रोंहेंग द्वारा गमछा व झापी पहना कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। प्रेस काउॅसिल आॅफ इण्डिया में एसोसिएशन के दो सदस्य चुने जाने पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा श्री केशवदत्त चन्दोला व श्याम सिंह पंवार (जो उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं) को सम्मानित किया। संगठन मंत्री श्री लांगसिंह टेरन ने बिगत 12 मार्च 2018 को दिल्ली में सम्पन्न पिछली राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सेवा समाप्त हो गई लेकिन नहीं मिला मानदेय
छह माह से मानदेय के लिए चक्कर लगा रहे शिक्षा प्रेरक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम कर रहे शिक्षा प्रेरकों की सेवा समाप्त हुए छह माह हो गए लेकिन उनका मानदेय अभी तक नहीं मिला है। प्रेरक मानदेय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षा प्रेरकों ने मानदेय दिलवाने की मांग की है। मानदेय न मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
उसायनी पर हुई बैठक में अमित दुबे ने कहा कि सरकार ने निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति की थी।