Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सभासद दल नेता का चुनाव अवैध-सुरेश

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभासदों में सभासद दल का नेता चुने जाने को लेकर आपस में खींचतान शुरू हो गई है और सभासदों में गुटबाजी शुरू हो गई है। सभासदों के एक गुट ने प्रदीप शर्मा को सभासद दल का नेता चुना गया है तो दूसरे गुट ने उक्त चुनाव नहीं होना बताया है और फर्जी चुनाव बताया है।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सभासद सुरेश चैधरी ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि भाजपा सभासद दल के नेता का कोई चुनाव नहीं हुआ है और ना ही किसी सभासद को इसकी जानकारी दी गई कि सभासद दल का नेता चुना जायेगा और ना ही पार्टी का कोई निर्देश हुआ है और ना ही इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के नवनिर्वाचित सभासदों को दाल-बाटी के कार्यक्रम की जानकारी देकर एक सभासद के इशारे पर बुलाकर हस्ताक्षर करा लिये गये जबकि मुझ सहित भाजपा के सभासदों को सूचना तक नहीं दी गई और महिला सभासदों के पतियों को बुलाकर उनके हस्ताक्षर होने से कोई सभासद दल का नेता नहीं हो जाता है। सुरेश चैधरी ने आगे कहा है कि जब भी पार्टी का सभासद दल के नेता चुने जाने का आदेश प्राप्त होगा हम सभी उसी निर्देशों का पालन करेंगे और जो नेता चुना गया है वह पूर्ण रूप से अवैध है। इसमें जनता, पार्टी व पालिका के कर्मचारियों व पालिकाध्यक्ष को भ्रमित करने का कुकृत्य किया गया है।

Read More »

ठिठुरी धरती

ठिठुरी धरती ठिठुरा सा गगन
तरु वल्लरी भी स्तब्ध गहन
थर-थर काँपे गिरि वन नदिया
किसी विधि नहीं हो ये ठंढ वहन
भूली बुलबुल कुजन किल्लोल
किसने दी ऋतू में बरफ घोल।
कलि क्लांत सुकोमल खिल न सकी
दुपहर तक रवि से मिल न सकी
बिरहा की सर्द शिथिलता में
रुक-रुक बरबस लेती सिसकी
मौसम पर सिहरन को जड़ कर
अदृश्य हुई रवि रश्मि लोल ।
किसने दी ऋतू में बरफ घोल ।।
दलकाता एक एक तन्तु को
यह शीत लहर हर जन्तु को
कम्बल में भी घुस घुस जाता
भरमा कर किन्तु परन्तु को
लम्बी पारी निशिपति खेले
दिनमान धरे पग नाप तौल ।
किसने दी ऋतू में बरफ घोल ।
प्रभु अग्निदेव तुम धन्य धन्य
तुम सा नहीं प्रियकर कोई अन्य
हर ओर शिशिर की मनमानी
दसों दिशा प्रकम्पित शीत जन्य
एक तुम हीं अपनी कुनकुन से
देते पुलकन के द्वार खोल ।
किसने दी ऋतू में बरफ घोल ।।

Read More »

डीएम साहब दक्षिण से सौतेला व्यवहार हो रहा है!

लाखों रूपये सरकार से कंबल व अलाव के लिये हुए पास
एक भी चौराहे पर नहीं जल रहा सरकारी अलाव
खुले में पड़े दिखे गरीब, मॉंग कर खाने वाले
मासूम बच्चे भयंकर कोहरे में फटे कम्बलों से लिपटे दिख रहे
सरकारी अधिकारी सोते हैं हीटर में, गरीबों को सरकारी कम्बल भी नहीं।
कानपुरः अर्पण कश्यप। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री के प्रवक्ता के मुताबिक हर जिले में गरीबों को जाड़े से बचाने के लिए कम्बल बांटने व मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लाखों रूपये सरकारी कोष से हर जिले के लिए भेजे जा चुके हैं। वहीं इस समय ठंड भी अपनी चरम पर है, यू कहे कि आधा शीत काल बीतने को है लेकिन गरीबों के लिए सहायता राशि का असर दक्षिणी क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है।
नजारों की मानें तो डी एम सुरेन्द्र सिंह जी का दक्षिण क्षेत्र से सौतेला व्यवहार शर्मशार कर रहा है क्योकि मुख्य शहर में तो उनका ध्यान रहता है पर दक्षिण क्षेत्र की बात करें तो न थाने स्तर की न ही डी एम राहत कोष से गरीबों की कोई मदद हो रही है। जाड़े की गलन के बीच जन सामना की टीम ने रात आज रात्रि 11 बजे के बाद दक्षिण के हर चैराहे पर जा कर देखा तो पाया कि खुले आसमान के नीचे सोने वालों के हालात बदसे बदतर हैं। नजारे देखकर दिल पत्थर सा हो गया। क्योंकि फटे कम्बल ओढे हुये इन्सान खुद को गर्म करने के लिये कुत्तों को अपने से चिपका कर सो रहे थे। यह भी कह सकते है कि कड़कड़ाती सर्दी में दोनों एक दूसरे के पूरक बने हुये है।

Read More »

सरकारी शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का बोलबाला

⇒गॉव वालों ने अधिक बालू लगाये जाने का लगाया आरोप
⇒बनने से पहले ही गिरने की कगार पर है शौचालय व दीवार
⇒पार्षद पति ने काटा हंगामा, महापौर मौके पर पहुंची
⇒महापौर ने जांचरूपी झुनझुना देकर क्षेत्रीय लोगों को कराया शान्त
अर्पण कश्यपः कानपुर। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के गुजैनी गॉव में सरकारी शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। गॉव वालों का आरोप है कि ठेकेदार शौचालय निर्माण में उपयोग होने वाले बिल्डिंग मैटिरियल में मानकों को ताक पर रखकर कार्य करवा रहा है।
इस दौरान पाया गया कि ठेकेदार शौचालय के निर्माण कार्य में अनियमितता कर रहा है, जिसके चलते पार्षद पति ने समर्थकों संग हंगामा कर कार्य रुकवा दिया। इसकी सूचना शहर की महापौर को दी गई। हंगामें की सूचना पर मौके पर महापौर प्रमिला पाण्डेय संग स्थानीय पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। लेकिन खास बात यह दिखी कि महापौर ने निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण कर प्रयोग हो रही ईंट और सामग्री को खुद देखा लेकिन उन्हें सामान घटिया नहीं दिखा बल्कि सैंपल को लेकर जॉच करवाने का पुराना तरीका अपनाते हुए आश्वासन दिया और चलीं गई।
गुजैनी गांव वार्ड 9 के पार्षद पति विजय गौतम ने बताया कि पिछले तीन माह से शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है। लेकिन खास तथ्य यह है कि तीन माह से निर्माण कर हो रहा था लेकिन पार्षद को कोई धांधली नहीं दिखी बल्कि गांव के लोगों ने जब उनसे निर्माण कार्य में अनियमितता होने की कई शिकायत की तो उन्हें मानक याद आये।
क्षेत्रीय लोगों का विरोध होते देख पार्षद पति सोमवार को शौचालय के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे तो वहां पीले ईंटों के साथ मानकों को नजरअन्दाज करती सामग्री व सीमेन्ट में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में बालू का प्रयोग होते मिला। यहीं नहीं शौचालय के पीछे की नवनिर्माणित दीवार तक दरकी हुई मिली। पता चला कि पार्षद पति ने जब निर्माण कार्य बंद कराकर ठेकेदार से यह शिकायत की तो वह भड़क उठा। इस दौरान आरोप है कि कार्य रुकवाने से नाराज ठेकेदार उनसे धक्का मुक्की करने लगा। इसपर गांव वाले ठेकेदार का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने मौके से ही सौ नम्बर पर सूचना दी और महापौर प्रमिला पांडेय को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची महापौर ने लोगों को आश्वाशन दिया कि अगर निर्माण मे किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी गयी तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सरकारी स्कूलों में हो गई दूसरी बार चोरी

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के पिपौरी गॉव में स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तीन महीने के अन्दर दोबारा चोरी हो गयी। शीत कालीन छुट्टियो में खाली पड़े स्कूल में चोरों ने नौ ताले तोड़ कर घंटों के हिसाब से समय बिताया। चोर दोनों स्कूलों से गैस सिलेंडर चूल्हा चटाई भागौना आदि चोरी कर ले गये। आज सोमवार को जब प्राधानाचार्य राजा राम वर्मा स्कूल खोलने पहुचे तो अन्दर जाकर देखा तो सारे कमरे व स्टोर रूम का ताले टूटे पड़े थे। सौ नम्बर की सूचना पर पहुची बर्रा पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर तहरीर पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Read More »

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना नौबस्ता क्षेत्र में एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर ली गई। नौकरी ना मिलने पर उसने अपनी शिकायत पुलिस से की। थानाक्षेत्र के हंसपुरम निवासी नरेंद्र तिवारी जो कि प्राईवेट कर्मचारी है। उनकी बेटी रुपाली मंधना स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से एमबीए की पढाई कर रही है। रूपाली के मुताबिक वर्ष 2015 जून में सिरकी मोहाल निवासी अविनाश अग्रवाल से कॉलेज में मुलाकात हुई थी। अविनाश ने रूपाली को हरदोई से बीएड की डिग्री बनवाकर सरकारी नौकरी दिलावने को कहा जहॉ पिता नरेन्द्र ने भी बेटी के अच्छे भविष्य के चलते नौकरी के लालच में आकर हामीभर दी। जिसके बाद अविनाश उसे लखनऊ में रहने वाले चाचा केके मिश्रा के पास ले गए। जहॉ उसने रुपाली से 50 हजार रुपए लेकर चाचा को दे दिये। कुछ समय बाद अविनाश ने रूपाली से एक लाख की डिमांड की और कहाकि पूरा काम हो गया है बस रूपये दे कर ज्वाइनिंग लेटर लेना है। जिससे रूपाली ने विश्वास कर अवनीश को दोबारा एक लाख रूपये दे दिये । काफी समय बाद भी अवनीश की तरफ से कोई बात न होने पर रूपाली को शक हुआ कि उसके साथ ठगी हुयी है।

Read More »

दिल्ली जा रहे गोण्डा के युवक की इटावा में ट्रेन से गिरकर मौत

इटावाः राहुल तिवारी। दिल्ली जा रहे गोण्डा के युवक की इटावा में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अपने साथियों के साथ काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। मामला कटरा बाजार के ग्राम बीरपुर के मजरा गंगा दीन पुरवा से जुड़ा हुआ है।
यहां के निवासी रियाज पुत्र गुलाम रसूल अपने दो साथियों रिजवान व सगीर के साथ दिल्ली कमाने के लिए निकले थे। शुक्रवार की रात तीनों ने लखनऊ से ट्रेन पकड़ी और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शनिवार सुबह करीब 9 बजे ट्रेन इटावा जिले के भरथना स्टेशन के पास रियाज ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

सड़क हादसे में 11 की मौत

देर रात्रि में चार लोगो कि हुई शिनाख्त-शवों को भिजवाया गया जिला अस्पताल
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र सोथरा चैराहे पर एक दर्दनाक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गयी। बताया गया कि आगरा से कानपुर की ओर से तेज गति से आता दस चक्के का ट्रक अचानक सोथरा चैराहे पर मुड़ते समय पलट गया और वहां खड़ी वैगनार और टैम्पो के ऊपर गिर गया, इतना ही नहीं आगे खड़े दो राहगीर भी चपेट में आ गये। आनन-फानन में मौके पर थाना पुलिस व जेसीबी मशीन पहुंची। ट्रक को हटवाया गया। बताया जा रहा है करीब 11 लोगों की मौत हो गयी।
बताते चलें कि दोपहर चार बजे करीब आगरा से कानपुर की ओर जाता दस चक्के का कोरियर वाला ट्रक तेज गति से आ रहा था, वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शी आशीष के अनुसार इसी दौरान फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र सोथरा चैराहे पर चालक ने अचानक मोड़ा तो वह पलटता हुआ आगे खड़ी वैगनार और टैम्पो के ऊपर गिर गया। जिससे वैगनार व टैम्पो की सवारियां तो दब ही गयीं वहीं पास ही खड़े दो राहगीर भी चपेट में आ गये। बताया गया कि वैगनार में तीन पुरूष जिनकी उम्र 35 से 40, एक बच्चा पांच साल का, दो महिलायें 45 से 50 की उम्र की। इस प्रकार छह सवारियां और टैम्पो में 35 से 40 उम्र के दो पुरूष एक महिला और दो बच्चे दस से 12 साल के सवार थे वहीं दो राहगीर जो पास खड़े थे। इस प्रकार कुल 11 लोग दब गये। मौके पर पहुंची जेसीबी व थाना पुलिस ने ट्रक को उठवाया। सभी की लगभग मौत होना बताया जा रहा है। एक साथ अचानक हुये इस हादसे में 11 लोगों की मौत से पूरा शहर शोक में डूब गया है। शवों को निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। रात्रि में चार लोगो की शिनाख्त हो सकी है।

Read More »

साईकिल चोरी की शिकायत दर्ज न होने से आहत मुखबिर ने किया सुसाईट का प्रयास

⇒अपने सूचना तंत्र की सगीं नहीं दिखी पुलिस!
⇒बर्रा पुलिस अपने मुखबिर की नहीं दर्ज कर रही शिकायत !
⇒पुलिस के लिये खुद की जान जोखिम में डालने वाले की नहीं सुनी शिकायत
⇒शिकायत दर्ज कराने आये अपने मुखबिर को ही बर्रा पुलिस ने दुत्कार कर भगाया
अर्पण कश्यपः कानपुर। पुलिस के बारे में कहा जाता है कि पुलिस से न दोस्ती अच्छी, न बैर अच्छा। क्योंकि पुलिसवाले किसी के सगे नहीं माने जाते। जी हां, इसका जीता जागता सबूत बर्रा थाने में देखने को मिला जहॉ एक युवक ने पुलिस के लिये इतना काम किया कि उसे अपना घरबार छोड़ना पड़ा है और किराये पर रहना पड़ रहा है। बताते चलेंकि बर्रा थाना क्षेत्र में एक अस्पताल हुये बवाल में पब्लिक ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी। मामला दर्ज किया गया था और आरोपियों की पहचान कराने के लिये प्रभात नाम का एक युवक आगे आया और पहचान करा कर अनगिनत हमलावरों की गिरफ्तारी भी करायी जिसके चलते पूरे क्षेत्र में स्थानीय लोगों से प्रभात नामक युवक ने दुश्मनी मोल ले ली व अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गया। जानकारी के मुताबिक, युवक बर्रा के वरूण बिहार इलाके में अपनी मॉ लक्ष्मी श्रीवास्तव के साथ रह रहा है व सेल्समैन का काम कर पेट पाल रहा है शनिवार की रात बर्रा दो में स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने दुकान में समान दे रहा था। पैसे के लेन देन में पीछे से कब सामान सहित साईकिल चोरी हो गयी पता ही नहीं चल पाया।

Read More »

संस्कार भारती द्वारा संस्कृत परीक्षा का पुरस्कार वितरण

मुख्य अतिथि रहे नगर विधायक-विशिष्ट अतिथि मेयर नूतन राठौर
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लघु नाटिकायें गीत आदि की भी दी गयी प्रस्तुति
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। संस्कृत भारती के तत्वावधान में सरल संस्कृत परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन एक जनवरी 2018 को एसआरके (पीजी) काॅलेज में किया गया था, जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सात जनवरी 2018 को इसी काॅलेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा और विशिष्ट अतिथि नगर निगम मेयर नूतन राठौर, एमजी पीजी काॅलेज प्राचार्या निर्मला यादव रहीं। मुख्य वक्ता ब्रज प्रान्त के प्रान्त शिक्षण प्रमुख गंगाशील मेडीकल काॅलेज बरेली से आये आचार्य सतीश शर्मा रहे।

Read More »