Sunday, September 22, 2024
Breaking News

एडीजी ने एसएसपी को किया सम्मानित

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल एवं (डीजीपी) उत्तर प्रदेश द्वारा गोल्डन डिस्क प्रदान किया गया। एडीजी कानपुर जोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी इटावा को प्रदान किया मैडल वही पुलिस लाइन में अपराध शाखा नव निर्मित भवन का पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया। जनपद के सम्मानीय सदस्यों ने आकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को बधाई भी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सराहनीय कार्यों के लिये मिला राष्ट्रपति का पुलिस मेडल एवं डीजीपी यूपी द्वारा गोल्डन डिस्क अवार्ड। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को उक्त मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 2015 को राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था पुलिस मेडल।

Read More »

साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2018 घोषित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। साहित्य अकादेमी ने आज 24 भाषाओं में अपने वार्षिक साहित्य अकादेमी पुरस्कार की घोषणा की। सात कविता-संग्रह, छह उपन्यास, छह कहानी-संग्रह, तीन आलोचना और दो निबंध-संग्रह के लिए साहित्य अकादेमी पुरस्कार घोशित किए गए।
पुरस्कारों की अनुषंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समितियों द्वारा की गई तथा साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डाॅ. चंद्रषेखर कंबार की अध्यक्षता में आयोजित अकादेमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में आज इन्हें अनुमोदित किया गया।
अपने कविता-संग्रहों के लिए पुरस्कृत कवि हैः सनंत ताँती (असमिया), परेष नरेंद्र कामत (कोंकणी), एस. रमेषन नायर (मलयाळम्), डाॅ. मोहनजीत (पंजाबी), डाॅ. राजेश कुमार व्यास (राजस्थानी), डाॅ. रमाकांत शुक्ल (संस्कृत) तथा खीमण यू. मुलाणी (सिंधी)।
इंद्रजीत केसर (डोगरी), अनीस सलीम (अंग्रेज़ी), चित्रा मुद्गल (हिंदी), श्याम बेसरा (संताली), एस. रामकृष्णन (तमिऴ) और रहमान अब्बास (उर्दू) को उनके उपन्यासों के लिए पुरस्कृत किया गया।

Read More »

बैंकों में चला चेकिंग अभियान, कस्बा इंचार्ज को देखते ही भागे संदिग्ध व्यक्ति

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली के बैंकों में चला चेकिंग अभियान। कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान बैंक के अंदर मौजूद व्यक्तियों की ली तलाशी। बैंक के बाहर बेवजह खड़े व्यक्ति तलाशी अभियान देख मौके से खिसके। वही तलासी अभियान देख संदिग्ध व्यक्ति दौड़ते भागते नजर आए। कस्बा शिवली में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कैमुनाबैंक, सहारा फ्रेंचाइजी में जाकर अनिलेश कुमार ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। वही कस्बा इंचार्ज ने सभी को नसीहत दी कि बैंक के अंदर हो या बाहर बैक में काम हो तभी यहाँ पर आए। बेवजह भीड़ न लगाएं, वरना कानूनी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेंगे। कस्बा इंचार्ज ने बैंकों के सामने ठिलिया वालों को भी सख्त चेतावानी दी कि वह बैंकों के सामने ठिलिया दोबारा न लगाएं। कस्बा इंचार्ज की कार्य शैली देख बैंकों में मौजूद लोगों ने कस्बा इंचार्ज अनिलेश की सराहना की।

Read More »

एन. डी. ए. परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सोहित ने रचा इतिहास

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। समय-समय पर ऐसी प्रतिभाएं पैदा होती रहती है। जो समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करती है। प्रतिभा केवल महंगे व उच्च स्तरीय संस्थानों की मोहताज होती है। इस बात को गलत साबित किया है। एक मध्यम वर्गीय परिवार के किशोर सोहित ने जिसने नेशनल लेवल की परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतिभावान सोहित अपनी प्रधानाध्यापिका माँ महजबीन, पिता मकबूल खान, राजस्थान में कार्यरत इंजीनियर भाई के साथ घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पूर्वी निवासी मामा सिराजी (पत्रकार) के यहां आया हुआ है। उसने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की 2018 प्रथम बैच की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उक्त परीक्षा में पूरे भारतवर्ष से लगभग साढे चार लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मात्र 369 छात्र सफल हुए। इस परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र 3 छात्र सफल हुए हैं। सोहित की मां ने बताया कि सोहित शुरू से ही सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित रहा है। सोहित ने यूपी सैनिक स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल, की परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान व राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में भी सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। बचपन से ही देश प्रेम तथा सेना में अधिकारी बनने की भावना रखकर सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया और अपने परिश्रम व प्रयास से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित हुआ। सोहित इसका श्रेय अपने माता.पिता, अध्यापकों व मामा शीराजी को देता है।

Read More »

हत्या का खुलासा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में हो रही हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार बैदपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 18 नबम्बर को बिजली गोदाम में चौकीदार से लूट की घटना को अंजाम को लेकर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 1 केंटर, 6 अवैध अशलहे, 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गये है। पकड़े गए आरोपियों पर विभन्न थानों में लूट और हत्या के मामले दर्ज है पुलिस को सभी आरोपियों की लम्बे समय से तलाश थी, पकड़े गए सभी आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया है।

Read More »

मीजेल्स, रूबेला जागरूकता के लिए जय जागेश्वर के बच्चों ने निकाली रैली

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। वक्त की आवाज के माध्यम से निकाली जय जागेश्वर के बच्चों ने मीजेल्स, रूबेला पर रैली। शिवली के जय जागेश्वर इण्टर कालेज को आज वक्त की आवाज से हरी और हरेंद्र ने मीजेल्स, रूबेला पर किया जागरूक। हरी ने बच्चों को बताया कि मीजेल्स, रूबेला प्रायः बच्चो में फैलने वाली बीमारी है और ये दोनों बीमारी संक्रामक है। यानि की हवा के माध्यम से फैलती है। मीजेल्स, रूबेला बीमारी में बच्चों के आँख में लालिमा, खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टियां आने लगती है और कभी कभी तो ये लक्षण न दिखते है और मीजेल्स, रूबेला बीमारी बच्चों में हो जाती है। जय जागेश्वर की छात्रा जान्हवी ने वक्त की आवाज से आये हरी से सवाल किया कि एमआर टीका 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को क्यों नही लगता, इस पर हरी ने बताया कि 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का शारीरिक विकास होने लगता है इस कारण मीजेल्स, रूबेला बीमारी का वायरस उन बच्चों पर अपना असर न कर पाता है। आखिर में हरी ने बच्चों को सपथ भी दिलवाई की एमआर का टीका लगवा के अपने देश से मीजेल्स, रूबेला को मार भगाएंगे और अंत में बच्चों ने मीजेल्स, रूबेला पर रैली भी निकली। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य नवीन ,और अध्यापक गण मौजूद रहे।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फाँसी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मौहल्ला रूकनपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आनन-फानन में पारिवारीजन जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गये जहाॅ डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
छोटू (23) पुत्र कृष्णगोपाल निवासी मौहल्ला रूकनपुर में रहता था। रात्री में अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में पंखे से फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पारिवारीजन आनन-फानन में युवक को जिला चिकित्सालय ले गये जहाॅ डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पारिवारीजनो ने पुलिस को बिना बताये अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस से जानकारी चाही तो पुलिस ने बताया कि इस सम्बन्ध में कोई थाने में सूचना नहीं है।

Read More »

आढ़तिया पर जानलेवा हमला, जंजीर लूटने का आरोप

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार सुबह एक आढ़ती पर कुछ लोगों ने चाकू से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हंगामा होता देख सब्जी मंडी में हंगामा खड़ा हो गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व हंगामा कर रहे युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
अतुल सिकेरा पुत्र रामनरेश निवासी अतुल बिहार की मंडी समिति में जय श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी है। सोमवार सुबह जब अतुल कंपनी पर पहुंचे तो उन्हें इलियास दिखाई दिया। अतुल ने उससे उधारी के रुपये मांगे। इस पर इलियास और अतुल में कहा सुनी हो गई। आरोप है कि इलियास ने गाली गलौज कर दी। विरोध पर इलियास ने अपने साथियों के साथ अतुल पर हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया, लेकिन अतुल ने बचाव करते हुए चाकू को हाथ में पकड़ लिया, जिससे हथेली कट गई।

Read More »

धोखाधड़ी कर किराए पर ले जाकर ट्रकों को बेंचा, रिपोर्ट दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। किराये के नाम पर ट्रकों को ले जाकर धोखाधड़ी करके फर्जी कागज तैयार कर ट्रकों को बेंचने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अमानत में खमानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा मीरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रूप सिंह ने एसपी ग्रामीण को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ग्रामीण के आदेश पर रविवार को थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके ट्रक को शैलेंद्र, सुनील और योगेश कुमार ने किराया नामा लिख कर किराए पर लिए थे। ट्रकों को बिहार ले जाकर उसने काम शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान उसने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके कागज तैयार कराए और उसके दो ट्रक तथा अन्य लोगों के लगभग 44 ट्रकों को बेंच दिया।

Read More »

प्राइमरी में शामिया, जूनियर में जोशिका और सीनियर में रिंकी ने मारी बाजी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। गार्डेनिया पब्लिक इंटर कालेज मैनपुरी रोड शिकोहाबाद में खेल सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राइमरी वर्ग में छात्रा शामिया, जूनियर में जेशिका और सीनियर वर्ग में रिंकी राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना और परिवार का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय निदेशक भूपेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में रुचि दिखाते हुए रंगों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने ऐतिहासिक, धार्मिक, राजनैतिक व सामाजिक स्तर पर सुन्दर व आकर्षक चित्रण करके अपनी बौद्धिक क्षमता व हस्त कौशल को प्रमाणित किया। प्रतियोगिता में विजय रहे छात्रों के नाम प्राइमरी वर्ग में कक्षा पांच की छात्रा शामिया, प्रीयमवदा तथा छात्र कृष्णा यादव प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »