Sunday, September 22, 2024
Breaking News

‘‘उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान’’ की सिग्नेचर बिल्डिंग का सम्पूर्ण निर्माण कार्य आगामी 31 मार्च, 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि सी0जी0 सिटी परियोजना में 92.84 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन ‘‘उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान’’ की सिग्नेचर बिल्डिंग का सम्पूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप आगामी 31 मार्च, 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कैंसर संस्थान को निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक धनराशि नियमानुसार परीक्षण कराकर समय से उपलब्ध करा दी जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आयोजित बैठक में उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान के निर्माणाधीन भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर क्रियाशील कराने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान में 500 शैय्यायुक्त अस्पताल के साथ-साथ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ हेतु आवासीय भवनों का निर्माण भी कराया जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि निर्माणाधीन उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान में कैंसर से पीड़ित मरीजों को यथाशीघ्र आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने हेतु सर्जरी ओ.टी. एवं इनडोर वार्ड का लोकार्पण कार्यक्रम आगामी दिसम्बर माह में कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संस्थान को निर्धारित अवधि में क्रियाशील कराने हेतु मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का निर्माण राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप कराये जाने हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा निरन्तर माॅनीटरिंग सुनिश्चित करायी जाये।

Read More »

आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी 18 जनवरी से

खडगपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षितिज, आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी, अपनी अद्वितीय महिमा, बेजोड़ प्रतिभा एवं सवीश्रेष्ठन ज्ञान से परिपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए लोकप्रिय है। अगले वर्ष यह 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। 2004 में स्थापित होने के बाद से क्षितिज निरंतर ऊचाइयों को छूता जा रहा है और अभी यह एशिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी है। क्षितिज का प्रभुत्व इसके UNESCO, SAYEN, CEE से प्राप्त संरक्षण से साबित होता है, इस संगोष्ठी के बारे में संक्षेप में कहें तो प्रतियोगिताएं, अतिथि व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां होती हैंद्य क्षितिज के पिछले संस्करणों पर नजर डालें तो इसकी प्रतियोगिताएं प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रमाणित होती हैं जैसे ASME, IMechE, IEEE, ACM इत्यादि। साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होती हैं जो क्षितिज से काफी पहले शुरू हो जाती हैं। इनके साथ ही क्षितिज हर साल कई नामी हस्तियों को आमंत्रित करता है जो की छात्रों के साथ अपनी उपलब्धियों और अनुभवों के बारे में बात करते हैं।

Read More »

पानी की किल्लत को लेकर जल निगम कर्मचारियों और क्षेत्रीय पार्षद का घेराव

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत गुंजन विहार के लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर जल निगम कर्मचारियों और क्षेत्रीय पार्षद का घेराव किया। दर असल यहां के लोग प्यासे है। बुंदेलखंड की तरह इन्हें भी पानी के लिए अपने घरों से दूर जाना पड़ता है। महानगर में पानी का कोई संकट नहीं है। फिर भी बर्रा-6 गुंजन विहार के पूरे इलाके को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। कारण इलाके की क्षेत्रीय राजनीती है। यहां पर रहने वाले लोगों का आरोप है कि वार्ड-67 क्षेत्र की पार्षद दीपा द्विवेदी कभी क्षेत्र में नहीं आती लेकिन उनके पति देवेन्द्र द्विवेदी जरूर पार्षद पत्नी की जगह रौब जमाते घूमते रहते है। इतना ही नहीं जिन जगहों से उनकी पत्नी को चुनाव में कम वोट मिले है। वहां सुविधाएं न पहुँच सके इसके लिए विशेष तौर पर अड़ंगा भी लगाते रहते है। क्षेत्र में लगे हैंड पम्प मानों मूर्ति मात्र लगे हुए है।

28 वर्षों से यहां पर पानी के लिए लोगों को जदोजहद करनी पड़ रही है।

Read More »

’नमस्ते इंग्लैंड’ की कहानी में एक ट्विस्ट है अलंकृता सहाय

“लव पर स्क्वायर फुट” के बाद अलंकृता अब अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। अत्यंत सुन्दर और सौम्य अलंकृता सहाय विपुल शाह की आगामी फिल्म ’नमस्ते इंग्लैंड’ में चमकने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखेंगी। आज फिल्म ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही इस साल अलंकृता की दो फिल्में रिलीज हो जाऐगी। इस फिल्म में अलंकृता की भूमिका कहानी में एक महत्वपूर्ण ट्विस्ट लाती है।
अलंकृता ने कहा, मैं आज ट्रेलर लांच को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं। परिणीति और अर्जुन के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है। हमने सेट पर धूम मचा दी थी। मुझे यकीन है कि लोग फिल्म को काफी पसन्द करेंगे।

फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अलंकृता कहती हैं, मैं फिल्म में ’अलीशा’ नाम का चरित्र निभा रही हूं, जो लंदन से आने वाली एक पंजाबी लड़की है।

Read More »

काव्यांकुर 6 का लोकार्पण इंडिया हैबिटेट सेंटर में हुआ

नई दिल्ली, जगदीश मीणा। इंडिया हेबिटेट सैंटर, लोधी रोड में कल शाम नवांकुर साहित्य सभा का षष्टम काव्यांकुर काव्य-संध्या एवं साझा संकलन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया समंच पर आसीन अतिथियों में बालस्वरूप राही, महेश चन्द्र शर्मा, दीक्षित दनकौरी, डा. बी एल गौड़, डा. देवेन्द्र प्रधान एवं राम अवतार बैरवा रहे। विशेष अतिथियों में विनय शील, सरोज शर्मा, कमलेश कौशिक व संध्या प्रहलाद रहीं ’नवान्कुर साहित्य सभा’ के अध्यक्ष, अशोक कश्यप, महासचिव, काली शंकर सौम्य एवं कोषाध्यक्ष इमरान अँसारी ने आये मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम में हिंदुस्तान के वरिष्ठ साहित्यकार बालस्वरूप राही मुख्य अतिथि रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में महेश चन्द्र शर्मा, दीक्षित दनकौरी, डा. बी एल गौड़, डा. देवेन्द्र प्रधान एवं राम अवतार बैरवा रहे।

Read More »

इटावा में 802 पेटी 60 लाख की अवैध शराब बरामद

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक अवैध अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक मिला। आबकारी विभाग व इटावा पुलिस की संयुक्त चेकिंग चल रही थी तभी कचैरा रोड पर नगला बाबा चैराहे पर 1 ट्रक तेज रफ्तार से निकला, पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार ओर बढ़ा दी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाया व पूछताछ की। पूछताछ करने पर ड्राइवर घबराने लगा। तभी ट्रक पर ढकी त्रिपाल को हटवाया गया मामला कुछ और ही निकला। पूरा ट्रक अंग्रेजी शराब की पेटियों से चकाचक भरा था। शराब की बिल्टी व कागज मांगने पर ड्राइवर कुछ न दे सका। जांच में पता लगा कि पूरा का पूरा ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ है। उसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस ट्रक को थाने सिविल लाइन ले आये तथा ट्रक को अनलोड करवाया। ट्रक में से 802 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जो कि लगभग 60 लाख की है। पुलिस व आबकारी विभाग उक्त मामले की जांच में जुट गया है।

Read More »

जैविक कृषि के माध्यम से सतत उत्पादन के लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैंः राधा मोहन सिंह

बहु क्रिया अपशिष्ट विघटनकारी तकनीक के माध्यम से किसान बड़ी मात्रा में जैव उर्वरक का उत्पादन कर सकते हैंः राधा मोहन सिंह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि जैविक कृषि किसानों को जीविका प्रदान कर सकती है और ग्रामीण व शहरी लोगों के लिए रोजगार सृजन के अवसर पैदा कर सकती है। मथुरा स्थित पंडित दीन दयाल धाम में राष्ट्रीय जैविक कृषि केन्द्र द्वारा आयोजित जैविक कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कल राधा मोहन सिंह ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता में सुधार कर जैविक कृषि के माध्यम से लंबी अवधि तक उत्पादन किया जा सकता है। मंत्री महोदय ने बताया कि वर्ष 2015-16 में मोदी सरकार ने पहल करते हुए परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) शुरू की। 2015-2016 से 2018-19 की अवधि के दौरान किसान-समूह द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 1307 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। पीकेवीवाई, आर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट मिशन (एमओवीसीडी) और वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ कृषि प्रसंस्करण एवं निर्यात प्राधिकरण (एपीईडीए) के सफल कार्यान्वयन के साथ, देश में अब तक 23.02 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रमाणित जैविक खेती के तहत लाया जा चुका है।

Read More »

राजस्थान में जीका वायरस बीमारी की निगरानी

जयपुर राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। राजस्थान के जयपुर में जीका वायरस बीमारी के कुछ मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर की निगरानी प्रणाली के माध्यम से जयपुर में इस बीमारी के प्रकोप की जानकारी मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा के निर्देश के अनुसार पहले मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद 7 सदस्यों की उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम बीमारी को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए जयपुर रवाना की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर स्थिति की समीक्षा की जा रही है और स्वास्थ्य सचिव द्वारा निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों के एक उच्चस्तरीय संयुक्त निगरानी समूह की दो बार बैठक हुई है। 05 अक्टूबर, 2018 से उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम बीमारी नियंत्रण और निगरानी के लिए जयपुर में है। राष्ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है ताकि स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखी जा सके।

Read More »

ईएसआईसी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों/उप-क्षेत्रीय कार्यालयों, अस्पतालों तथा डिस्पेनसरियों में 15 सितम्बर, 2018 से 02 अक्टूबर, 2018 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान चलाया। अभियान के दौरान परिसरों की साफ-सफाई, स्वच्छ वातावरण के लिए पौधा रोपण तथा बीमाशुदा व्यक्तियों, लाभार्थियों और जनसाधारण के बीच जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्कूलों में स्वास्थ्य कार्य चलाए गए और स्वास्थ्य संबंधी बातें प्रदर्शित की गई तथा विद्यार्थियों को शौचालयों के उपयोग, अच्छे तरीके से हाथ धोने की तकनीक, निवारक स्वास्थ्य उपायों आदि के बारे में बताया गया। विशेष शिविरों का भी आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यालयों के चिकित्सा अधिकारियों/पैरा-मेडिकल स्टाफ ने निवारक स्वास्थ्य उपायों तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी। स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए वॉल पेंटिंग और नारे (आदर्श वाक्य) आदि तैयार किए गए तथा बैनर और पोस्टर लगाए गए। अस्पतालों में स्वच्छता पर वीडियो फिल्म दिखाई गई।

Read More »

बेबी शो में सक्षम गोयल ने बाजी मारी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रविवार को दोपहर दो बजे से अग्रवाल धर्मशाला में बेबी फेंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। जिसमें सक्षम गोयल ने अपनी बेहतर परर्फोमेंस से सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी 13 अक्टूबर को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाएंगे।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्रवाल मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। रविवार को मंडल द्वारा बेबी फेंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लगभग एक सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की बेशभूषा में परिधान पहन कर अपनी प्रस्तुति दी। जिन्हें निर्णायक मंडल ने बारीके से हर पहलू पर गौर कर अपना निर्णय दिया। प्रतियोगिता में सक्षम गोयल पुत्री सचिन प्रथम, शुभी गोयल पुत्री सचिन द्वितीय और आशी अग्रवाल पुत्री दीपक अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देख कर धर्मशाला परिसर में मौजूद सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं सोमवार सायं छह बजे से प्रभा बुआ जी (काली कोठी वाली) के द्वारा अग्रवृद्ध महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की सबसे वयोवृद्ध महिला को शॉल उढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।

Read More »