पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। ‘नन्हीं पहचान, छूना है आसमान’ की दृढ़ इच्छाशक्ति लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में आसपास के गांवों की जिन बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, प्रशिक्षण के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक संध्या में इन बालिकाओं ने अपनी कलात्मक क्षमता तथा कौशल के सभी आयामों को प्रदर्शित करके कार्यशाला की सार्थकता और अपने संकल्प की सिद्धि का सशक्त प्रदर्शन किया।
बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का सत्र 2023 समाप्त होने पर बालिकाओं की प्रतिभा और मेधा का आंकलन करने के लिए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर रही बालिकाओं ने विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्शित नृत्य-नाटिका का मंचन, योग पर आधारित शक्ति प्रदर्शन तथा अन्य समसामयिक विषयों पर आयोजित गीत व नृत्य के कार्यक्रमों ने संपूर्ण जनमानस को भाव-विभोर कर दिया।
‘कुंडली मिलन’ के साथ निर्देशक और अभिनेता सतीश दत्त करेंगे एक नए अभिनय करियर की शुरुआत!
हाल ही में प्रसारित हुए और दर्शकों के दिल को छू जाने वाले शेमारू उमंग का ‘कुंडली मिलन’ शो न केवल प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ लेकर आता है बल्कि अनुभवी रचनात्मक निर्देशक और अभिनेता सतीश दत्त के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी साबित हुआ है। कैमरे के पीछे तीन दशक बिताने के बाद, सतीश दत्त अब इस शो में कैमरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सतीश दत्त साप्ताहिक एक घंटे की प्रोग्रामिंग से लेकर 24 घंटे की प्रोग्रामिंग तक, एक चैनल से 500 से अधिक चैनलों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ टेलीविजन के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चूके हैं और अब ओटीटी प्लेटफार्मों के उदय के साथ-साथ फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुके हैं उनकी यह यात्रा बहुत सराहनीय रही है। उन्होंने बताया, ‘इंडस्ट्री में एक निर्देशक, रचनात्मक निर्देशक, लेखक और एडिटर के रूप में 30 साल बिताने के बाद, मैंने हाल ही में फिर से अभिनय की शुरुआत की है और इसकी शुरुआत करने के लिए ‘कुंडली मिलन’ शो और अरविंद बब्बल से बेहतर कोई जगह नहीं है। मैंने उनके साथ हर स्तर पर काम किया है, असिस्टेंट डायरेक्टर, डायरेक्टर और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर तक। एक अभिनेता के रूप में मैं फिलहाल पचास के दशक में हूं और जीवन के इस नए पड़ाव का लुत्फ उठा रहा हूं। एक रचनात्मक निर्देशक के रूप में मैं अपनी इन सफलताओं के अलावा एक अभिनेता के तौर पर भी मशहूर होना चाहता हूं।’
गली गली में शोर है बर्रा इंस्पेक्टर चोर है के नारे लगा भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
कानपुरः जन सामना संवाददाता। विपक्षी दलों की कौन बात करे अब तो सत्तापक्ष के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी योगी जी की पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नतीजा यह देखने को मिल रहा है कि सत्ता पक्ष के नेता अब तो कहीं पुलिस कर्मियों को पीट रहे रहे हैं तो कहीं मोर्चा खोलकर खिलाफत करते दिख रहे हैं। इसी क्रम में बर्रा थाने में भाजपाइयों ने सूबे के ईमानदार मुखिया योगी जी की पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए, ‘गली गली में शोर है, बर्रा इन्सपेक्टर चोर है’ आदि नारेबाजी की। इस दौरान भाजपाइयों ने नारेबाजी करते हुए बर्रा थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह पर अपराधियों और आरोपियों से सांठगांठ करने व दलाली करने के गंभीर आरोप लगाएं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं बाल सेवा योजनांतर्गत आवेदन मांगे
हाथरसः जन सामना संवाददाता। विकासखंड हाथरस के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पांडेय की अध्यक्षता में हुआ तथा उनके द्वारा बताया गया की समाज के बालकों का अपनत्व की भावना से आगे बढ़ने की दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए तथा जरूरतमंद बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित कराया जाना चाहिए साथ ही समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा महिलाओं को बेटी के साथ साथ बेटों को भी अच्छे व्यवहार की शिक्षा देनी चाहिए।
महिला कल्याण अधिकारी मोनिका द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
कैंप में वृद्धों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
कानपुर: जन सामना ब्यूरो। दामोदर नगर स्थित वृद्ध आश्रम में अनिल जैन और अखिलेश खरे द्वारा एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप में डॉ अमरीन फातिमा, डॉ राहुल रस्तोगी, और हैदर अली, रुचि, प्रियंका, अनूप आदि टीम ने करीब 120 से अधिक वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण किया। जिसमें जिसमें फ्री बीपी, शुगर की जांच एवं डाइट सुझाव और फ्री दवाइयां भी वितरित की गई। सबसे ज्यादा मरीज डायबिटीज, बीपी, चेस्ट इनफेक्शन और कमर कमर एवं हड्डी दर्द के मिले। डॉ अमरीन ने अल्जाइमर रोग कब कब बारे में जानकारी दी और बताया कि तेजी से फैल रहा है में वृद्धि में तेजी से हो रही है। यह रोग अधिकांश 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में होता है और उनकी याददाश्त कम होने लगती है, सोचने-समझने और तार्किक शक्ति क्षीण होने लगती है। व्यक्ति को भाषा, दृष्टि और दैनिक कार्यों को संचालित करने में भी समस्याएं हो सकती हैं।
Read More »बिना पंजीकरण/ रिन्यूअल चल रहे कोचिंग संस्थानों पर हुई कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जनपद मथुरा में संचालित कोचिंग संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षण एवं ब्लॉक नोडल अधिकारियों द्वारा कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण एवं जांच की गई, जिसमें 12 कोचिंग संस्थानों द्वारा बिना पंजीकरण/ रिन्यूअल कोचिंग संचालित की जा रही थी। उक्त कोचिंग की जांच पूर्व में भी कराई गई थी, जिसमें कोचिंग संचालकों को नोटिस भी निर्गत किया गया परंतु अद्यतन उनके द्वारा पंजीकरण/रिन्यूअल नहीं कराया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 12 कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही की गई है।
Read More »हिंदी साहित्य में जनपद के साहित्यकारों का योगदान विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हिंदी साहित्य में फिरोजाबाद जनपद के साहित्यकारों का योगदान विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हिंदुस्तानी अकैडमी उत्तर प्रदेश प्रयागराज एवं महात्मा गांधी महाविद्यालय पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम सत्र में वक्ताओं ने कहा कि फिरोजाबाद में एक से एक बड़े साहित्यकार ने जन्म लिया है। फिरोजाबाद जन्मभूमि कबीरा या चंद्रसेन की राजधानी चंद्रसेन नगर के समय से जानी जाती थी, लेकिन आज फिरोजाबाद के नाम से जानी जाती है। हिंदी साहित्य में फिरोजाबाद के साहित्यकारों का योगदान विशेष रहा है। वही डॉक्टर रामसनेही लाल शर्मा ने बताया कबीर की वाणी की बात ही कुछ अलग है।
सुद्विति ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने जीते चार स्वर्ण पदक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुद्विति ग्लोबल अकादमी के छात्रों ने नोयडा स्थित मंथन स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित निपुण मेला मे जी-20 विषय पर क्विज एवं कला प्रतियोगिता प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने चार स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
नोयडा स्थित मंथन स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित निपुण मेला मे जी-20 विषय पर आयोजित क्विज एवं कला प्रतियोगिता मंे प्रदेश के सौ से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुद्विति विद्यालय के छात्रों ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए और फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन किया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कक्षा के छात्र अंश चौधरी, द्वितीय कक्षा की छात्रा काव्या यादव, पांचवीं कक्षा के छात्र दीपक कुमार एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा दसवीं की छात्रा वंशिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये। विद्यालय से इकत्तीस छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया था।
अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की रेलगाड़ी से कटकर मौत
-मृतक विक्की राठौर के घर पहुंचकर नगर विधायक ने दी सात्वनां
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की रेलवे लाइन से कटकर मौत हो गई। मृतकों के शव को सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव लोगों को दिखाई दिया। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त थाना दक्षिण के हिमांयुपूर निवासी 18 वर्षीय विक्की राठौर पुत्र सुरेश चंद के रूप में की।
समर क्रिक्रेट लींग की ट्राफी पर आर.आर एकेडमी का कब्जा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला वैटरन्स क्रिक्रेट एसोसिएशन द्वारा स्व रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिक्रेट लींग का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह फिरोजाबाद क्लब में किया गया।
शनिवार को जिला समर क्रिक्रेट लींग का फाइनल मुकाबला एस.आर के कॉलेज के ग्राउण्ड पर आर.आर अकेडमी व किड्स एकादश के मध्य हुआ। जिसमें आर.आर. एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 162 रनों का लक्ष्य रखा। जबाब में खेलने उतरी किडस एकादश की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना सकी। इस प्रकार समर क्रिक्रेट लींग की ट्राफी पर आर. आर. एकेडमी की टीम ने कब्जा जमा लिया। रविवार को फिरोजाबाद क्लब में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।