Friday, November 15, 2024
Breaking News

खाद्य पदार्थाे में मिलावटखोरी का चल रहा खेल और जिम्मेदार मौन!

ऊंचाहार, रायबरेली। मिलावटखोरी और उसके नियंत्रण के लिए खाद्य विभाग जिम्मेदार है परंतु ऊंचाहार तहसील में तैनात जिम्मेदार अपना बंद लिफाफा लेने तक ही सीमित है। जिससे लोगों के जिंदगी के साथ मिलाटवखोर अपना खेल रहे है। जिससे ऊंचाहार नगर पंचायत के कैथवलमोड़, बसस्टाप, ब्लाक गेट , तहसील गेट और क्षेत्र के मशहूर रेस्टोरेंट, गंदानाला निकट, कोतवाली चौराहा, एनटीपीसी गेट नंबर दो के निकट, बहेरवा, अरखा, बाबूगंज, जमुनापुर, ईश्वरदासपुर रेलवे क्रासिंग, लक्ष्मीगंज, पटेरवा, बीकरगढ़, उमरन, उसरैना चौराहा, सबीसपुर, जगतपुर, बिंदागंज, विश्वनाथगंज, मतीनगंज, दीनशाहगौरा आदि जगहों पर स्थिति मिष्ठान के दुकानों में मिलावटी मिष्ठान के साथ साथ मिलावटी पनीर व मिलावटी दूध तक का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

Read More »

उपभोक्ताओं के घर भेजे जा रहें मनमाने विद्युत बिल और जेबें गर्म कर रहे कर्मचारी

ऊँचाहार, रायबरेली। अधिकांश उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के कर्मचारी इन दिनों परेशान कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि चेकिंग के नाम पर विद्युत विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं का उत्पीड़न भी कर रहे हैं परंतु इसका निदान करने वाला कोई नहीं है सबके सब एक ही बोली बोलते हैं। यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे मामलों को लेकर सख्त हैं लेकिन उनके आदेशों के जमकर अवहेलना विद्युत विभाग कर रहा है। बताते चलें कि दौलतपुर के उपभोक्ता आशा त्रिपाठी ने बताया कि मनमानी विद्युत बिल बंद घर का भेज दिया गया है जबकि उस घर में दस वर्ष से ताला लटक रहा है। कनेक्शन के नाम पर आफिस में बैठकर बिल भेजा जा रहा है। उपभोक्ता रामकली ने कहा कि खेत है नहीं, केरोसीन बंद कर दिया गया है, बच्चों को पढाई करवायें कि मनमानी बिल भरे। उपभोक्ता भारतलाल मौर्य ने बताया कि विद्युत विभाग को इन दिनो चेकिंग अभियान नही चलाना चाहिए क्योकि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, चेकिंग के नाम पर वे अपनी जेबे गर्म कर रहे है।

Read More »

पुरस्कारों से नवाजे गये उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकार

नई दिल्लीः जन सामना। उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले चयनित पत्रकारों को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार-2020’ से नवाजा गया। सम्मान समारोह का आयोजन रफी मार्ग स्थित कान्सटीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया के सभागार में किया गया।
समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रख्यात पत्रकार एवं लेखक डॉ0 ऐने भवानी कोटेश्वर प्रसाद को प्रतिष्ठित ‘डॉ0 राजाराम मोहन राय पुरस्कार’ से नवाजा गया। इसके साथ ही ‘ग्रामीण पत्रकारिता’ श्रेणी में रोहिताश्व कुमार वर्मा, ‘संघर्ष क्षेत्र में रिपोर्टिंग’ की श्रेणी में रोहन दुआ, ‘सर्वोत्तम समाचारपत्र कलाः कार्टून, व्यंग्य चित्र एवं दृष्टान्त’ श्रेणी में शंकर पामार्थी, ‘फोटो पत्रकारिता-एकल समाचार चित्र’ श्रेणी में इजहार आलम, ‘फोटो पत्रकारिताः फोटो फीचर’ श्रेणी में भानु प्रकाश चन्द्रा, ‘खेल-कूद रिपोर्टिंग’ श्रेणी में मिनी पी. थॉमस, ‘विकास सम्बन्धी रिपोर्टिंग’ श्रेणी में रेम्या के0 एच0, ‘वित्तीय रिपोर्टिंग’ श्रेणी में रूद्रन्ना हरथिकोटे व ‘लैंगिक मुद्दों सम्बन्धी रिपोटिंग’ श्रेणी में निलीना अथोली को सम्मानित किया गया।

Read More »

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के गिरफ्तार मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने आज दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए मंत्रियों को लाने के लिए कैबिनेट फेरबदल का मार्ग प्रशस्त करते हुए उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए। आप ने इसे एक प्रशासनिक कदम बताया है।
मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। अपनी गिरफ्तारी से पहले, उन्होंने आशँका जाहिर की थी कि वह 7-8 महीने के लिए जेल में रहेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य विभाग सहित 18 मंत्रालयों के प्रभारी रहे हैं। इस्तीफे के तुरंत बाद भाजपा ने सवाल किया कि गिरफ्तार मंत्री अभी भी दिल्ली सरकार में क्यों हैं।
दिल्ली कैबिनेट में अब केजरीवाल सहित पांच मंत्री हैं। मुख्यमंत्री ने कोई मंत्रालय नहीं रखा था, जबकि बाकी मंत्रियों का कम इस्तेमाल होता देखा गया था। व्यापक रूप से पार्टी और सरकार में अरविंद केजरीवाल के नंबर दो माने जाने वाले सिसोदिया ने भारी संख्या में मंत्रालयों की कमान संभाली थी।

Read More »

विकासखंड डेरापुर में ’ब्लॉक बाल संरक्षण समिति’ एवं ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्लाक टास्क फोर्स’ की बैठक हुई

कानपुर देहात। खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार डेरापुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लॉक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित मंडली तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ राजेश सैनी द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) 2015 नियमावली 2016 के अन्तर्गत बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण के विषय में बताया गया। पोक्सो यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवारो को जागरूक किया जाना है। ये समितियॉं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है।

Read More »

पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालकों को किया प्रशिक्षित

कानपुर देहात। विकासखंड अकबरपुर के सभागार में पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर देवकीनंदन लवानिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के 83 जागरूक पशुपालकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 24-2- 23 से 28 -2- 23 तक अनुभवी पशु चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया गया जिसमें सफल प्रशिक्षणार्थियों को डॉक्टर डीएन लवानिया मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी गई, साथ ही उन से अनुरोध किया गया कि वे अपने गांव के पशुपालकों को भी ट्रेनिंग में प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में बताएं

Read More »

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने स्किल डेवलपमेंट हेतु बैठक कर दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा जिला कारागार में प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कमेटी की बैठक की गई। स्किल डेवलपमेंट में 200 बंदियों का चयन किया गया, जिसमें पावर, अपैरल आदि ट्रेड में किया गया। इस मौके पर कैदियों की काउंसलिंग भी की गई तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि ने जेल का निरीक्षण भी किया, इस मौके पर उन्होंने कैंटीन पुस्तकालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कैंटीन में बंदियों को सामग्री समय से उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया, वही पुस्तकालय में बंदियों को पढ़ने हेतु अच्छी-अच्छी पुस्तकें और रखे जाने तथा समाचार पत्र भी रखने हेतु उपस्थित जेल अधीक्षक को निर्देशित किया तथा पुस्तकालय में साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

Read More »

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा पुष्पमाला व शॉल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया । साथ ही पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।

Read More »

एसपी के साथ पुलिस टीम ने किया क्षेत्र भ्रमण और बाजारों में की पैदल गश्त

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया एवं पुलिस बल के साथ थाना मिलएरिया क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गस्त की गई।
इसी क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा भी पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर, राजमार्गों, प्रमुख चौराहों, तिराहों , कस्बों, सर्राफा मार्केट, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल व गरुड़ वाहिनी दस्ते के साथ गश्त की गई। इसके साथ ही पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर एवं समस्त जनपदीय वार्डर, टोल प्लाजा पर भी बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी करते दिखे।

Read More »

कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर लोगों से करें संपर्क-रंजनीकांत माहेश्वरी

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी रहे।
भाजपा ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर सभी वर्ग के लोगों से सीधा संपर्क करें। इस अभियान के तहत जन-जन को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किये गए कार्यो का जनता के बीच जाकर बताए। वहीं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की सेवा समर्पण, पराक्रम व ऊर्जा से कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है। कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी लगातार हर चुनावों में विजयश्री प्राप्त कर रही है।

Read More »