⇒पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, टमाटर, प्याज को व्यापारियों ने दी श्रद्धान्जलि
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी गोलाघाट चैराहा के पास उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कानपुर नगर के पदाधिकारियों व संगठन से जुड़े व्यापारियों ने पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, टमाटर, चूल्हा, प्याज समेत कई वस्तुओं पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि पेट्रोल डीजल की कीमत समेत गैस, सिलेण्डर, टमाटर, दाल, प्याज जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमत अब आसमान छू रही है। कहा गया कि विश्व बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम है फिर भी केन्द्र सरकार ईधन के दाम बढ़ाकर आम नागरिकों, किसानों व व्यापारियों से मुनाफा कमाने में क्यों लगी है ? खेती व व्यापार की कीमत बढती जा रही है लेकिन पेट्रोल पर इस समय 34 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा टैक्स आ रहा है। पहली जुलाई अभी तक पेट्रोल डीजल के दाम 18 बार बदले जा चुके है। इस समय पेट्रोल की कीमत एक दशक के शीर्ष स्तर पर पहुच चुकी है। केन्द्र सरकार एक्साइज टैक्स में कमी करने के बजाय सन 2014 से पौने तीन लाख करोड़ रूपये का ज्यादा टेक्स आम जनता, किसानों, व्यापारियों पर लाद चुकी है। हर तरफ महंगाई की वजह हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि इस महंगाई से आम नागरिक तो परेशान है, लेकिन किसान व व्यापारी भी बेहाल है। महंगाई की वजह से ही माल ब्रिकी में भंयकर कमी आ गई है। मोदी जी ने देश की जनता को 2014 के चुनाव के वक्त वादा किया था कि अच्छे दिन आएगे। पर अच्छे दिन के बजाय दिन तो बदतर होते जा रहे है। सबका साथ सबका विकास का नारा अब कुछ का विकास बाकी सब का सत्यानाश में बदल गया है। सभी व्यापारी मोदी जी से सडक पर उतरकर मांग कर रहे है कि देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था वो वादा अब मोदी जी कम से कम अपने जन्म दिन के मौके पर रहम करते हुए अपना वादा पूरा करें।
भाजपाइयों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगाई झाड़ू
कानपुर, जन सामना संवाददाता। फैथकुलगंज स्थित फूलमति मन्दिर के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अभियान चलाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ला ने जानकारी दी कि स्वच्छता अपने आप में होती है जैसे बच्चा जन्म लेते हैं जन्म लेने के बाद अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए अपने शरीर की गंदगी को बाहर निकलाती है। स्वच्छता जन्म से ही जुडी होती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाधी ने कहा था कि स्वच्छता होनी बहुत जरूरी है। मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने जानकारी दी कि हम सब को मिलकर ही स्वच्छता लानी होगी क्योंकि अगर हम अपने घर को स्वच्छ रख सकते है तो क्या हम अपने गली मौहल्ले को स्वच्छ नहीं रख सकते। हम सब मिलकर शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने क्षेत्रों को साफ सुथराा बनाकर रखेगे। तभी हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बना सकते है। इसी अभियान में झाडू लगाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छ वातावरण को बनाकर प्रधानमंत्री को जन्म दिन बधाई दी
Read More »एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक सम्पन्न
बड़ौदा, जन सामना ब्यूरो। एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बिगत 14 सितम्बर 2017 को सर्किट हाउस, बड़ौदा में सम्पन्न हुई। बैठक में यूपी, उत्तराखण्ड, असम, दिल्ली, म.प्र., राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष की अनुमति से मंत्री अजीत म्हात्रे ने की तथा गुजरात के अध्यक्ष शंकर कतीरा व राज्य के सदस्यों ने सभी अथितियों का शाल, माला व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया।
बैठक में संगठन मंत्री लांग सिंह टैरन ने 4 जुलाई को मसूरी में सम्पन्न राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने अब तक की प्रगति से अवगत कराया। श्री शंकर कतीरा को राष्ट्रीय महामंत्री व अनन्त शर्मा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री चुना गया। अशोक चतुूर्वेदी व आरिफ जमाल को उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के कारण राष्ट्रीय सदस्य चुना गया। पावनम लाबांगो को मणिपुर का राज्य अध्यक्ष व रामकुंग पमाइ को मणिपुर से राष्ट्रीय परिषद का सदस्य घोषित किया गया। सदस्यों ने मेज थपथपाकर सब को बधाई दी। तत्पश्चात राज्य अध्यक्षों से राज्य स्तरीय रिपोर्ट मांगी गई तथा उनको राज्य स्तरीय सक्रिय गतिविधियों के लिये कहा गया। राज्य अध्यक्षों को नियमित बैठक कर सदस्यों ने लगातार वार्ता करने के लिए कहा गया।
फूंका गया मुख्मन्त्री योगी आदित्यनाथ का पुतला
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित परिहार सहित सैकड़ों ग्रामीण युवाओं के विरुद्ध भाजपा सांसद के इशारे पर उन्नाव पुलिस द्वारा दर्ज किये मुकदमे तथा कर्ज माफी के नाम पर कानपुर नगर ग्रामीण के गरीब किसानों का योगी सरकार द्वारा मजाक उड़ाये जाने के विरोध में युवक कॉग्रेस नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष इंजी. अंकित धानविक के नेतृत्व में समस्त दसों ब्लॉकों के सैकड़ो युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कम्पनी बाग चैराहे पर इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन से पूर्व युवाओु को सम्बोधित करते हुए इंजी. अंकित धानविक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की मोदी-योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। प्रदेश भर के किसानों और युवाओ में रोष है। जनता को उचित मांगों पर पुलिस के द्वारा कुचला जा रहा है। इसे युवक कांग्रेसजन कतई बर्दाश्त नही करेंगे।
Read More »रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का दूसरा ऑडिशन सम्पन्न
डांस कानपुर डांस हुनर विनर प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन आज गहोई भवन साकेत नगर में किया गया।
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का दूसरा ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला है। प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन जिसमे कुल 163 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया जिनमे से सोलो डांस में 150 प्रतिभागी चुने गये एवं ड्यूड डांस 9 प्रतिभागी चुने गये, 4 ग्रुप डांस में प्रतिभागी और इस प्रकार कुल 35 प्रतिभागी चुन लिए गये हुनर को देख कर जज भी खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गए इन प्रतिभागियों को प्री-फिनाले में जगह मिलेगी, जो 22 अक्टूबर 2017 को होगा प्रतिभागियों का जोश देखकर दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया
बिटकॉइन आधुनिक दुनियाँ की मुद्रा या सिर्फ निवेश का नया माध्यम?
बिटकॉइन अगर ये शब्दसुनने के बाद आपके मन में आ रहा है के “शायद ये किसी देश की मुद्रा होगी और उस देश का नाम आपको नहीं पता ” अगर आप ऐसा ही सोचते है तो मैं आपको बताता चलु के आप नयी तकनिकी दुनियां से थोडा सा पीछे है ,दरसल बिटकॉइन किसी एक देश की मुद्रा का नाम नही है और ना ही इसका कोई आकार बल्कि ये एक नई और डिजिटल मुद्रा है। जो की अद्रश है जिसको ना तो हम अपनी जेब में रख सकते है और नाहीं छु सकते है दरसल इन दिनों इसका उपयोग सिर्फ कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु किया जा रहा है। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भोतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है | यह केवल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होती है अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है |
वर्तमान में संसार मे बिटकॉइन काफी लोकप्रिय हो रहा है इसका आविष्कार सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी किया गया था परन्तु ये अभी तक ज्ञात नही हुआ है के सातोशी नकामोतो असलियत में कौन व्यक्ति है बिटकॉइन के प्रसिद होने तक कई लोगो ने सातोशी नकामोतो होने का दावा की है परतु अभी तक ये पुख्ता नही हुआ है के असल व्यक्ति कौन है?
Read More »
डिजिटल क्रान्ति के युग में हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमताः केके यादव
जोधपुर एयरपोर्ट में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह का डाक निदेशक केके यादव किया शुभारम्भ
जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है, यह हर हिंदुस्तानी का हृदय है। हिन्दी को राष्ट्रभाषा किसी सत्ता ने नहीं बनाया, बल्कि भारतीय भाषाओं और बोलियों के बीच संपर्क भाषा के रूप में जनता ने इसे चुना। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं एवं चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर एयरपोर्ट के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर एयरपोर्ट के निदेशक श्री जी. के. खरे ने की।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है। जैसे-जैसे विश्व में भारत के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हिन्दी के प्रति भी रुझान बढ़ रहा है। आज परिवर्तन और विकास की भाषा के रूप में हिन्दी के महत्व को नये सिरे से रेखांकित किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि हिन्दी आज सिर्फ साहित्य और बोलचाल की ही भाषा नहीं, बल्कि विज्ञान-प्रौद्योगिकी से लेकर संचार-क्रांति और सूचना-प्रौद्योगिकी से लेकर व्यापार की भाषा भी बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में वेबसाइट्स, ब्लॉग और फेसबुक व टविटर जैसे सोशल मीडिया ने तो हिन्दी का दायरा और भी बढ़ा दिया है।
पत्रकार शशि गुप्ता का किया गया सम्मान
मीरजापुर, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य व्यापारी नेताओं की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में पहचान रखने वाले गणमान्य लोगों में पत्रकार शशि गुप्ता के अतिरिक्त अन्य का भी सम्मान हुआ। शहर के तमाम पत्रकारों ने शशि गुप्ता को सम्मनित किए जाने पर बधाई दी।
Read More »विन्ध्यवासिनी मन्दिर का एडीजी ने किया निरीक्षण
मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। विन्ध्याचल अपर पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्रा ने माँ विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्तकर दर्शनार्थियों के सुरक्षा का बीड़ा उठाया। शनिवार की दोपहर लगभग पौने बारह बजे माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पहुँचे एडीजी महोदय ने सर्वप्रथम माँ विन्ध्यवासिनी का विधिवत चरण पूजन किया। दर्शन के उपरांत उन्होंने मन्दिर व दर्शनार्थियों की सुरक्षा के उद्देश्य से बारीकी निरीक्षण व जानकारी पुलिस अधीक्षक से ली। दर्शन के पश्चात मन्दिर स्थित प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मन्दिर व दर्शनार्थियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। नवरात्र के दौरान तीनों मन्दिरों विन्ध्याचल, कालीखोह व अष्टभुजा की निगरानी के लिए लिए पर्याप्त पुलिसबल के अलावा खुफिया तंत्र, पीएसी इत्यादि की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ होती है जिसके मद्देनजर जलपुलिस व गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है। यातायात की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी जिससे उमसभरी मौसम में दर्शनार्थियों को जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। मन्दिर व गंगा घाटों पर स्थाई सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और निकट भविष्य में यह सुविधाएं मुहैया हो जाएगी। उन्होंने आतंकी अथवा नक्सली हमले की संभावना से भी इंकार किया। मन्दिर पर पण्डा समाज के अध्यक्ष ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया तथा दर्शनपूजन कराने का कार्य राज मिश्रा ने किया।
Read More »जीएसटीः भूखे पेट कैसे हो क्रान्ति
जीएसटी की तकनीकी समस्याओं से निपटने वालों को नहीं मिल रही तनख्वाह
कम सुविधाओं के साथ अव्यवस्थाओं के बीच तकनीकी जानकार मुसीबत झेलने को मजबूर
रवि राठौर-
कानपुर। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए ढाई माहीने से अधिक समय बीत गया है। लेकिन जीएसटी में लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। इन तकनीकी समस्याओं से विभागीय सरकारी लोगों के साथ व्यापारी वर्ग बेहद परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर कई राज्यों के माननीय हाईकोर्ट में याचिका तक दाखिल की गई है जिसमें कोर्ट ने सरकार सके जवाब मांगा है। लेकिन इसी बीच यह जानकर आपको हैरानी होगी कि तकनीकी तौर पर जीएसटी को स्थापित कराने में जो सिस्टम इंटीग्रेटर इंजीनियर्स तैनात किए गए है उन्हें महीने पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आर्थिक परेशानियां झेल रहे इंजीनियर्स को मुसीबतों के साथ विभाग में अपनी सेवाएं देने को मजबूर हैं।
शनिवार को हमारे प्रातिनिधि को जो सूचना मिली वह बेहद चिन्तित करने वाली थी। आपको बता दें कि जीएसटी विभाग में सिस्टम इंटीग्रेटर इंजीनियर्स की तैनाती की गई है। इन इंजीनियर्स को इनके अनुभव के हिसाब से बेहद मामूली वेतन पर रखा गया है। ये इंजीनियर्स विभिन्न निजी कम्पनियों से हायर किए गए हैं। इंजीनियर्स जीएसटी के कम्प्यूटरईजेशन में तकनीकी समस्याओं के निराकरण में सहयोग देते हैं। लेकिन इन इंजीनियर्स को विभाग में सुविधाओं के अभाव में अपनी सेवाएं देनी पड़ रहीं है