Monday, November 11, 2024
Breaking News

अभिवावक के साथ आये लोगों ने प्रधानाचार्य को पीटा

सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट करने वालों को थाने ले आई
प्रधानाचार्य व अभिवावक दोनों ही पक्षों ने लगाये एक दूसरे पर आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सिरसागंज नगर के इटावा रोड पर संचालित एक विद्यालय में छात्रा के अभिवावक एवं प्रधानाचार्य में विवाद हो गया। अभिवावक के साथ आये लोगों ने प्रधानाचार्य की जमकर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को थाने ले आई। यहां थाने पर नगर के कई लोग जमा हो गये। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
मामला नगर के राधा मोहन फरसैया इंटर काॅलेज का है। यहां कक्षा ग्यारह में पढने वाली एक छात्रा के अभिवावक कुछ लोगों के साथ आये और प्रधानाचार्य आर बी लाल को पूंछने लगे। उस समय प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर उपस्थित थे। तभी अभिवावक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर आ गये और प्रधानाचार्य के साथ मारपीट करने लगे। प्रधानाचार्य का आरोप है कि छात्रा पर सात माह की फीस बकाया थी। फीस के कारण कक्षा से बाहर निकालने पर परिजनों ने मारपीट व अभद्रता की।

Read More »

दोस्तों ने युवक को लूट कर फेंका

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मंगलवार सुबह शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थिति संत जनूबाबा स्कूल के समीप एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने हंड्रेड नंबर पर फोन कर सूचना दी। पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और मोबाइल नंबर पर फोन कर घटना से परिवारीजनों को अवगत कराया।
दोपहर बाद अस्पताल पहुंचे युवक के परिवारीजनों ने बताया कि सतीश पुत्र रामपाल मैनपुरी के थाना औछां क्षेत्र अंतर्गत गांव कठेनरा में रहता है। सतीश फरीदाबाद स्थिति फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार को वह घर आने के लिए निकला था।

Read More »

आम रास्ता खाली कराने की मांग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के मोहम्मदमाह में एक व्यक्ति द्वारा आम रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जब स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया तो दबंग ने उन्हें डरा धमका कर चुपचाप रहने के लिए कहा। इसके बाद स्थानीय लोग रमेश चंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की। डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि विगत साठ साल पुरानी गली और उनके मकानों के दरवाजों को दबंग ने गली पर अवैध कब्जा कर उनके दरवाजों को बंद करा दिया है।

Read More »

पार्टियों द्वारा टिकट न देने पर वाष्र्णेय समाज निर्दलीय चुनाव लड़ायेगा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविन्द भगवान के प्रांगण में वाष्र्णेय समाज की बैठक अध्यक्ष संजीव वाष्र्णेय एड. की अध्यक्षता में हुई। बैठक में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत चुनावों में वाष्र्णेय समाज की अनदेखी करने वाले विभिन्न दलों के बारे में चर्चा हुई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनपद में वाष्र्णेय समाज बहुसंख्यक हैं तथा समाज के लोग विभिन्न राजनैतिक दलों में सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं व आवेदन भी टिकट के लिये किये गये हैं। परन्तु आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने वाष्र्णेय समाज के किसी भी प्रत्याशी के रूप में टिकट नहीं दी है। ऐसा लगता है कि किसी भी दल को वाष्र्णेय समाज की वोटिंग की ताकत का भान नहीं है।

Read More »

आईफा सेंटर पर लगी इण्टीरियर डिजाइन प्रदर्शनी

छात्र-छात्राओं के माॅडल्स ने मोहा मन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर नया मिल प्रांगण स्थित इण्टरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन एण्ड आर्टस (आईफा) सेन्टर पर इण्टीरियर डिजायनिंग के नये-नये माॅडल्स व आइटमों की प्रदर्शनी आयोजित की गई और नई-नई डिजायनों ने सभी के मन को मोह लिया तथा जमकर प्रशंसा व सराहना की गई।
इण्टरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन एण्ड आर्टस (आईफा) पर आयोजित इण्टीरियर डिजायनिंग प्रदर्शनी में सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा घर, आॅफिस आदि की सजावट के लिये तैयार किये गये नये-नये माॅडल्स व आयटमों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आइटम्स जैसे हैंगिंग लाइट्स, बाॅल हैंगिंगस, किड्स रूम आदि के माॅडल दिखाये गये। प्रदर्शनी देखने आये दर्शकों व कलाकारों ने छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों की जमकर प्रशंसा करते हुए सराहना की वहीं छात्र-छात्राओं ने जमकर वाह वाही लूटी।

Read More »

केरल हिंसा व आगरा गैंगरेप के विरोध में दिया धरना

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केरल में हिंसा व आगरा की बिटिया के साथ हुए गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बागला डिग्री कालेज के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों की केरल में हत्या हो रही है। विभाग संयोजक अखिल चैधरी ने बताया कि 11 नवम्बर को केरल में रैली हो रही है और भारी संख्या में कार्यकर्ता जायेंगे। जिला संयोजक आकाश रावत ने कहा कि आगरा में एक बिटिया के साथ घटित गैंगरेप की घटना को विद्यार्थी परिषद भारी निन्दा करता है और बिटिया को न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन किया जायेगा।

Read More »

नाबालिग के ट्विटर पर अश्लील एसएमएस भेजने पर चार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

सैफई की सपना सिंह ने थाना सैफई में दर्ज कराया मुकद्दमा
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। थाना सैफई में सोनिया यादव नोएडा व उसके 3 फेसबुक मित्रों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। सैफई निवासी सपना सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को मेरे बच्चे आयुष ने सूबे के पुलिस मुखिया व मेरठ व नोएडा के पुलिस अधिकारियों को एक शिकायत ट्वीट की थी। उसी शिकायत के जबाब में सोनिया के कहने पर उसके दोस्त अविनाश यादव ने मेरे नाबालिग बच्चे के ट्विटर पर अश्लील और गन्दा स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिया। सोनिया यादव द्वारा कराए गए इस कृत्य में अविनाश यादव नोएडा के अलाबा प्रणव पंडित नोएडा, विकास यादव कानपुर का भी शामिल रहे। बच्चे के ट्वीटर पर पोस्ट किये गए स्क्रीनशॉट जिसमें बहुत ही गंदी अश्लील भाषा लिखी हुई थी।

Read More »

हिमाचल की आवाज अब पूरे भारत में मचाएगी धूम

⇔संगीतकार राज महाजन के आगामी गानों में सुन पायेंगे डिंपल गर्ल की मीठी आवाज
अभी हाल ही में, प्रसिद्द म्यूजिक लेबल मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने अपने आगामी म्यूजिक एलबम्स के लिए हॉट एंड चार्मिंग डिंपल गर्ल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया। इस नई प्रतिभा की खोज राज महाजन ने हिमाचल की वादियों से की है। गॉडफादर के तौर पर राज महाजन डिंपल शर्मा को अपने नए स्टार गायक के तौर पर प्रमोट करेंगे। बेमिसाल खूबसूरती की मल्लिका डिंपल शर्मा की गायकी का अपना अलग ही स्टाइल है।
शास्त्रीय से लेकर हिप-हॉप में रूचि रखने वाली डिंपल ने बताया कि वो कैसे अरविन्द पराशर जॉली जी से मिलीं और कैसे उन्होंने डिंपल को राज महाजन तक पहुँचाया। सही मायनों में अब जाकर डिंपल के सफर की असली शुरुआत होने जा रही है।
हिमाचल से दिल्ली तक का सफर करने वाली डिंपल गर्ल ने अपने इस नए सफर के बारे में कहा, “मैं जॉली जी की बहुत शुक्रगुजार हूँ, जो उन्होंने मुझे राज महाजन सर से मिलने में सहायता की. अभी मेरी शुरुआत है लेकिन उन्होंने (राज महाजन) मुझे अभी से ही सिखाना करना शुरू कर दिया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है मेरा प्रोफेशनल सिंगर बनने का ड्रीम इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा।”
राज महाजन को लोग ‘गॉड फादर’ कहते हैं। राज महाजन ने कई उभरते हुए कलाकारों को उनकी मंजिल तक पहुँचाया है। आज राज संगीत जगत में जाना-पहचाना नाम है। राज ही हैं जिन्होंने दिल्ली में डॉलीवुड टैलेंट क्लब की शुरुआत की। इस क्लब ने उन कलाकारों को मंच दिया जिनके पास अपने हुनर को दिखाने का कोई माध्यम नहीं था।

Read More »

कतकी मेले के लिए पालिका प्रशासन ने शुरू की तैयारी

⇒पालिका प्रशासक नीलम चौधरी ने मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कुष्मांडा देवी मंदिर मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक कतकी मेले को आगामी शनिवार 4 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नीलम चौधरी ने सोमवार अपराहन मंदिर प्रांगण मैदान का निरीक्षण कर मेला प्रभारी बनाए गए। पालिका कर्मी अशोक अवस्थी को मंदिर तालाबों की सफाई मंदिर प्रांगण तथा मैदान में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पालिका प्रशासक नीलम चैधरी ने बताया कि मेले के अवसरों पर मंदिर स्थल व मैदान में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए तथा दुकानदारों के बीच आपसी विवाद को टालने के लिए नगरपालिका प्रशासन स्टील के पाइप के ऊपर टीनशेड लगवाए जाने की तैयारी कर रहा है जिससे सभी दुकानदार बिना किसी लड़ाई झगड़े के अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों व पटरी पर लगी दुकानों को हटाया जाएगा। झंडा लेकर आने वाले जुलूस के मार्गों से अवरोधों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कुष्मांडा देवी मैदान प्रांगण में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याओं से उन्हे परिचित करवाया।

Read More »

ग्राम प्रधान की जेब गरम करने के बाद ही मिलता है आवास योजना का लाभ

⇒सुविधा शुल्क देने के बाद ही भेजा जाता है लाभार्थी का नाम।
⇒उन लोगों को भी मिल रहा है लाभ जो पहले ले चुके हैं लाभ
⇒शिकायतों को गंभीरता से नहीं देखते जिले के अधिकारी
कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। मोदी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार के कारिन्दें नई नई तरकीब खोज कर मोदी जी की पहल को बट्टा लगा रहे हैं। जी हां, कानपुर देहात जिले में आवास आवन्टन में कुछ ऐसी ही चर्चाएं आम हैं। जब से मोदी जी ने आवास निर्माण की धनराशि को लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजने का कार्य किया है उसके बाद से ग्राम प्रधान ने भी अपनी तरह से इस पर नया रास्ता निकाल लिया है। सूत्रों की मानें तो कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं को प्राथमिकता में मिल रहा है जो ग्राम प्रधान की जेब गरम कर देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक विकास खण्ड डेरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के ग्राम मिर्जापुर व अन्य गांवों में ग्राम प्रधान उन्हीं लोगों को आवास आवन्टन में प्राथमिकता दे रहा है जो लोग सुविधा शुल्क दे देते हैं। मिर्जापुर खुर्द निवासी हरिनाम सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि उन्होंने शौचालय योजना में किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने में साथ नहीं दिया तो उन्हें आवास आवन्टन में प्राथमिकता नहीं दी, जबकि कई उन लोगों को आवास आवन्टन करवा दिए जिन्हें पहले से ही आवास योजना का लाभ मिल चुका है। यहां अगर पुरानी योजनाओं व नई योजना के लाभार्थियों का मिलान हो जाये तो सबकुछ सामने आ जायेगा।

Read More »