ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के नरवापार मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी रामसजीवन का पुत्र सिद्धांत 15 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ पूरे तीर खरौली घाट पर स्नान करने गया था, तभी नहाते वक्त वो गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। साथी दोस्तों के चीख पुकार मचाने पर वहां मौजूद नाविकों ने उसे नदी में कूदकर बाहर निकाला और जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसे आनन फानन सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक सिद्धांत तीन बहनों में अकेला था, इस घटना से मां सावित्री व पिता रामसजीवन का रो -रोकर बुरा हाल है। सीएचसी अधीक्षक डॉ० मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि किशोर को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।
Read More »कोविड से निपटने हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा
रायबरेली। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय सहित चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों डीह, शिवगढ़, रोहनिया और खजूर गांव पर मंगलवार को मॉक ड्रिल होगी। इसको लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। इन सभी को निर्देशित किया गया है कि मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा अस्पताल आने वाले लोग भी मास्क लगाकर रखें, भीड़भाड़ वाले इलाके में शारीरिक दूरी बनाकर रखें । इस समय जिले में आठ कोरोना संक्रमित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – जिले में करीब 8.37 लाख लोगों को कोविड की एहतियाती डोज लगाई जा चुकी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला पुरुष चिकित्सालय में डॉक्टर की टीम सहित स्वास्थ्य कर्मियों को मॉकड्रिल के समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
निकाय चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों ने बूथों पर परखी व्यवस्थाएं
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। नवांगतुक उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को प्रशिक्षु एसडीएम शिखा संखवार, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र तथा कोतवाल बालेंदु गौतम के साथ राजकीय महाविद्यालय समेत सभी विद्यालयों में बनाए जाने वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को परखा है। इस दौरान बिजली, पानी, कमरों की छतों में लगे पंखों समेत खिड़कियों की व्यवस्थाएं देखी। राजकीय अंबेडकर महाविद्यालय में तीन बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप नहीं बने थे। जिसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को तत्काल रैंप बनवाने के निर्देश दिए।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में चार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में चार, नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक तथा राजकीय अंबेडकर महाविद्यालय में पांच पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
सम्मान समारोह में आग नियंत्रित करने में सीएफओ ने खुद को श्रेय दे डाला ?
♦ सम्मान समारोह में लाटुश रोड अग्नि सुरक्षा अधिकारी व दमकल कर्मियों को किया नज़रन्दाज़
कानपुर। एक कहावत सुनी होगी खुदके गाल बजाना। यह कहावत चरितार्थ हो रही है शहर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा पर। आजकल उनके द्वारा पिछले दिनों शहर में हुए भयानक अग्निकांड के दौरान वहां पर मौजूद रहते हुए आग को बुझाने के काम में अपनी भूमिका को लेकर खुद ही डंका पीटा जा रहा हैं। पता चला है कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा अपने कुछ नदजीकी व्यापारियों और कुछ एक स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर आग बुझाने के लिए जान जोखिम में डालने वाली टीम के नायक बनकर अपने को सम्मानित करवा रहे हैं।
बांसमंडी अग्निकांड के बाद शहर के अग्निशमन विभाग की भूमिका की शासन स्तर से गुप्त जांच चल रही है, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी पर भी कार्रवाई संभव है, इसको भापकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बांसमंडी अग्निकांड के केंद्र बिंदु में स्वयं को सर्वश्रेष्ठ अग्नि शमन अधिकारी की भूमिका में रखकर शहर के अपने कुछ चिरपरिचितों, अधिकारियों व सत्ता के नजदीक कुछ संगठनों के जरिए अग्निकांड में अपनी भूमिका को श्रेयष्कर बताते हुए एक अग्नि सुरक्षा अधिकारी के साथ ही कुछ कर्मियों का नाम आगे बढ़ाकर सम्मिलित करवाते हुए पिछले दिनों सम्मान समारोह में श्रेय लेने का कार्य किया है। सम्मान समारोह की एक और बात सामने आई है, चाहे वह भूलवश हो या जानबूझकर। बांसमंडी अग्निकांड क्षेत्र जिस अग्निशमन कार्यालय लाटूश रोड के अंतर्गत आता है वहां के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्र का उस सूची में नाम ही नहीं पाया गया और न ही वहां के अन्य दमकल कर्मियों का। इस संबंध में लाटूश रोड अग्निशमन कार्यालय के अंतर्गत आने वाले व्यापारिक, वाणिज्यिक क्षेत्र के कुछ व्यापारियों से जब संवाददाता ने बातचीत की तो उन्हें यह बड़ा नागवार गुजरा।
प्रभावी मतदाता सम्मेलन में सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर का प्रभावी मतदाता सम्मेलन सुमंगलम गार्डन में आयोजित किया गया। प्रभावी मतदाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
रविवार को सुमंगलम गार्डन में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। भाजपा ने हर समाज व हर वर्गों को सम्मान देने का कार्य किया है। सपा की सरकार ने राम भक्तो पर गोली चलाने का कार्य किया था। सपा, बसपा और कॉग्रेस की सरकारों में नौकरियां बिकती थी, आज बिना सिफारिश व बिना भेदभाव के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आज गुंडागर्दी करने वाले और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है। सपा और बसपा में गुंडा और अपराधियों को संरक्षण मिलता था। आज पूरी तरह से अपहरण उद्योग व चौथ बसूली बंद हो चुकी है। आज व्यापारी वर्ग भाजपा की सरकार में अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।
दिव्यांग शल्य चिकित्सा, जांच-चयन शिविर का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। लायंस क्लब फिरोजाबाद, फ्रैण्ड्स द्वारा दिव्यांग शल्य चिकित्सा, जांच-चयन नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स माप शिविर तथा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की गई।
रविवार को नारायण सेवा संस्थान द्वारा फिरोजाबाद क्बब में जरूरतमंद दिव्यांगजनों के पैरों व हाथों की जांच की गई। शिविर में नारायण सेवा संस्थान के अखलेश अग्नोहत्री, डॉ कपल मेहरा, किशन, मनीष, महेश, तरूण, गोविंद आदि डाक्टरों द्वारा जांच कर आठ मरीजों के ऑपरेशन एवं 146 मरीजों को कृत्रिम अंगो और कैलीपर्स नारायण सेवा संस्थान द्वारा 45 दिन के अदंर वितरित किये जायेगे। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि फिरोजाबाद लॉयस क्लब फ्रैण्ड्स के सभी पदाधिकारी एवं मुकेश गुप्ता मामा निरतंर सेवा भाव से निस्वार्थ सेवा करते रहते है। जिसकी जितनी भी प्रंशसा की जाये, वह कम है।
डॉ भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा समिति ने निकाली प्रभात फेरी व बाइक रैली
फिरोजाबाद। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में समिति अध्यक्ष देवानंद गौतम के नेतृत्व में प्रभात फेरी व बाइक रैली निकाली गई। जो कि विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर बाबा साहब की जयंती में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया।
प्रभात फेरी रसना गार्डन से शुरू होकर कोटला चुंगी, मोहल्ला दुली, गंज मोहल्ला, मोहम्मदपुर होली वाली भट्टी, रसूलपुर, आसफाबाद, फुलवाड़ी, गांव बासठ, संत नगर, भोजपुरा, नईबस्ती, करबला, देवनगर, भीमनगर, हिमांयूपुर, नगला पचिया, रैना, टापाकला, नगला करन सिंह, सैलई होते हुए देवानंद गौतम के निवास पर आकर सम्पन्न हुईं।
विद्युत तार टूटने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
फिरोजाबाद। विद्युत तार टूटकर गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव बाघई निवासी सुनील सिंह भारतीय किसान यूनियन भानु में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह टूंडला में निवास करते हैं। रविवार को गांव में खेत पर उनकी करीब पांच बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी। दोपहर करीब दो बजे अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। इससे खड़ी फसल में आग लग गई। खेत से आग की लपटें उठती देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी खेत स्वामी को दी।
‘आप’ का देश भर में सर्टिफिकेट दिखाओ अभियान शुरु
राजीव रंजन नाग ; नई दिल्ली। रविवार को भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री को घेरने का अभियान तेज कर दिया है। डिग्री दिखाओ अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी इसके तहत पार्टी के नेता नेता देश के सामने अपनी असली शैक्षणिक योग्यता की डिग्री दिखायेंगे। वहीं आप की ओर से बीजेपी सहित देश के अन्य पार्टी नेताओं से भी अपील की गई है कि वह देश के सामने अपनी डिग्री का प्रर्दशन करें।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत की और जानकारी दी कि रविवार से आप के नेता देश के सामने अपनी डिग्री को रखेंगे। उन्होंने स्वयं अपनी तीन डिग्रियों को मीडिया के माध्यम से देश के सामने रखा, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमए और अन्य डबल एमए की डिग्री देश के सामने रखा। साथ ही देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपनी डिग्री को जनता के सामने रखने की अपील की। आतिशी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से खासतौर पर अपील की कि वह भी अपनी असली डिग्री को जनता के सामने रखें।
बिजली के तारों से निकली चिंगारी से 20 एकड से अधिक फसल नष्ट
♦ नुकसान देख किसानों के छलके आंसू, दो दिन में हुईं दो घटनाएं
मथुरा। हाईटेंशन विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी से बीस एकड़ से अधिक रकवा की गेहूं की फसल नष्ट हो गई। दो दिन में आग लगने की दो घटनाओं से किसान सहम गए हैं। शेरगढ़ रोड स्थित आईओसी पेट्रोल पम्प के सामने 20 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से यह घटना हुई। थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से कटी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। बता दें कि मांट तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वारा के गांव नगला खेमा में शनिवार देर शाम हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीण आग को बुझा पाते उससे पहले ही करीब तीन बीघा की फसल जलकर राख हो गई। मांट थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमा निवासी उमेश कुमार, नीरज कुमार,रामप्रकाश सिंह के खेतों में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हैं। वह अन्य खेतों में फसल को कटवा रहे थे।