राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी में फरियादियों ने एसपी को ही सुनाई फरियाद
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एसपी श्लोक कुमार को 12 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई।जिसमें उभय पक्षों की मौजूदगी में एक मामले को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।आयोजित समाधान दिवस में तहसील का कोई भी प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा।सभी मामले जमीन से जुड़े थे।राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी में मजबूरन फरियादियों को अपनी समस्या पुलिस के आला अफसरों को ही सुनानी पड़ी।किरवाहार मजरे सांवापुर गांव निवासी समरजीत सिंह ने गांव सभा के तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर शुकुरूल्लापुर गांव निवासी गुलाब कली ने अपने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर तो वही पक्का तालाब पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी शिव दुलारी ने बनाने की भूमि पर गांव के दबंगों का कब्जा बताया।