सिकन्दराराऊ। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सुविख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रातः बेला मंगला दर्शन से पूर्व जगत जननी मां राजराजेश्वरी ब्रजेश्वरी का महा अभिषेक किया गया। पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा नयनाभिराम श्रृंगार किया गया । कार्यक्रम आयोजकगण अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, वीरेंद्र उर्फ बीरो लाला , पंडित चेतन शर्मा, अनिल राघव , विश्वदीप वर्मा, विष्णु वैश्य, आदि माता रानी के भक्तों ने संध्या कालीन 51 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया।
Read More »भाजपा नेता का साथियों संग असलहा प्रदर्शन का फोटो वायरल
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद में इस समय शस्त्र प्रदर्शन की होड़ मची हुई है। मानो ऐसा लगता है कि या तो यह आम जनमानस को डराना चाहते हैं या फिर राजनीति में अपने आप को दबंग नेता साबित करना चाहते हैं।अभी शहर के पिछ्ल दो मामलों में पुलिस ने हाल ही में कार्रवाई की थी कि अब नया मामला ऊंचाहार का सामने आया है।इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे फोटो में भाजपा नेता का साथियों के साथ असलहों को लहराते हुए फोटो है।बताते चलें कि क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता का उनके कुछ साथियों के साथ फोटो वायरल हुआ है।जिसमें कई लोग असलहा हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रायबरेली विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि कठिन संघर्ष के पश्चात मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना और हमारे सपनों के भारत पर हमें चिंतन करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि जैसा भारत हम बनाएंगे वैसा ही भारत का भविष्य बनेगा।यह हमारी मातृभूमि है केवल जमीन का टुकड़ा नहीं इसीलिए हमने भारत माता की सजीव आरती की है। अमित सिंह ने बच्चों को इतिहास की पुस्तकों का अध्ययन करने पर विशेष बल दिया।जिससे अतीत में हुई गलतियों का परिमार्जन हो सके और हमें अपने गौरव का भान हो सके।
गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब,लाखों लोगों ने लगाई डुबकी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महामारी के कारण विगत दो वर्षों से सूने पड़े गंगा के तटों को खोला गया तो इस बार की कार्तिक पूर्णिमा ऐतिहासिक हो गई।आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सारी व्यवस्थाएं तार-तार हो गई।क्षेत्र के केवल गोकना गंगा घाट पर गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार दोपहर तक करीब पांच लाख लोगों के गंगा स्नान का अनुमान लगाया जा रहा है और जनपद के डलमऊ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के आंकड़े अनुमान से भी ज्यादा हैं। पुराणों में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान व पूजन का विशेष महत्व है।दो साल बाद इस बार गंगा तटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के गंगा घाट पूरे तीर,खरौली,कोटरा बहादुर गंज , अरखा,गोकना और डलमऊ में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आया मालवीय मिशन
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रानी लक्ष्मी बाई व गुरुनानक के जन्मदिवस पर एनटीपीसी की सामाजिक संस्था मालवीय मिशन ने नई पहल शुरू की है।शुक्रवार को क्षेत्र के खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आयोजित समारोह में महिलाओं के स्वावलंबन के लिए उनके सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरण के साथ- साथ विधवाओं और दिव्यांगों को कम्बल भी वितरित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने इस कार्यक्रम का आयोजन गांव के शिव मन्दिर के प्रांगण में पंचायत भवन के नजदीक में किया था।एनटीपीसी की सामाजिक संस्था मालवीय मिशन द्वारा कुछ माह पूर्व से इस गांव में एक शिविर आयोजित किया गया था।
मेले में नगर पंचायत की टीम तैनात, व्यवस्था चाक-चौबंद
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोकना घाट पर लगने वाले मेले में नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान की कार्यशैली और सुगम व्यवस्थाओं की लगातार प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर नगर पंचायत ऊंचाहार से लगभग 8 किलोमीटर दूर गंगा घाट के किनारे हर साल गोकर्ण तट पर लगने वाले ऐतिहासिक भव्य मेला में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर आम जनमानस ने प्रसंशा की।
अग्नि-5 मिसाइल से भयभीत हुआ चीन
सम्प्रति देश की सामरिक तैयारियां तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रही हैं। 28 अक्टूबर को भारत ने अपनी मिसाइल मारक क्षमता में इजाफा करते हुए सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। इस बार का परीक्षण रात में किया गया जिससे रात्रिकालीन मारक क्षमता को परखा जा सके। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से रात्रि में 8 बजे से कुछ समय पहले यह परीक्षण किया गया जो कि सफल रहा।
चिकित्सा पेशे से जुड़े व्यक्ति में नैतिकता, संवेदनशीलता, सेवा, समर्पण का भाव अत्यंत ज़रूरी
कोविड-19 की भयंकर त्रासदी से चिकित्सा पेशे से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव से दो-चार हुए कोविड पीड़ितों की दासतां का स्वतः संज्ञान नीति निर्धारकों को लेना ज़रूरी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से खासकर भारत में आदि-अनादि काल से ही चिकित्सक पेशे से जुड़े व्यक्तियों को खासकर डॉक्टरों को एक भगवान ईश्वर अल्लाह का दर्जा दिया हुआ है। हमारे बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि उनके जमाने में और सैकड़ों वर्षो पूर्व डॉक्टरों को वैद्य के रूप में जाना जाता था। उस समय भी हम उन्हें ईश्वर अल्लाह ही दर्जा देते थे। क्योंकि उनमें समर्पण का भाव, नैतिकता, संवेदनशीलता, सहयोग और सेवा का भाव कूट-कूट कर भरा रहता था। उस समय पैसों की इतनी अहमियत नहीं थीं, जितनी सेवा, सहयोग, समर्पण का भाव था।
कामयाबी के थप्पड़
अपने खिलाफ बातें
करने वालों को कभी
कोई जवाब भले ना देना
पर एक दिन उनके
सोच पर अपनी
कामयाबी का
थप्पड़ जरूर मारना
हो सकता है कि
थप्पड़ मारने में तुम्हें
थोड़ी विलम्ब हो जाए
7 सूत्रीय मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने विद्युत केंद्र पर किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर लेबर कालॉनी विद्युत केन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया गया।गुरूवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों के द्वारा सात सूत्रीय मॉंगों को लेकर लेबर कॉलोंनी विद्युत कार्यालय पर धरना प्रर्दशन किया गया। उन्होने विभागीय अधिकारियों से आउटसोसिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18000 रूपये निर्धारित करनें, कर्मचारियों को विभाग की नीतियों के अनुरूप मस्टरोल व्यवस्था के अनुरूप समान कार्य समान वेतन दिये जाने, आउटसोसिंग कर्मचारियों के ई.पी.पी.एफ व ई.एस.आई में हुए घोटाले की जॉंच कराये जाने, आउटसोसिंग कर्मचारियों के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ के रूप में दस लाख की आर्धिक धनराशि दिये जाने एवं परिवार के एक सदस्य को विभाग में नैकरी दिये जाने, बढ़ती महगाई को देखते हुये पेट्रोल एवं मोबाईल भत्ता दिये जाने, आउटसोसिंग कार्मचारियों को अधिकारियों के द्वारा कार्य से हटाये जाने एवं स्थानन्तरण के नाम पर की जा रही उगाही की जॉंच किये जाने की मांग की गई।