कानपुर। कैंट विधानसभा बाबूपुरवा पुराना सेंटर पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे राजनाथ ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है। कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं बल्कि गरीबो का घर बना रहा है। रक्षामंत्री ने विपक्षियों पर तंज कसा है कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था। यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। वहीं राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों द्वारा देश को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि जो कहा था वो हमने किया है। चुनावी घोषणा पत्र में जो भी डाला वो किया है।
भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त- सतीश मिश्रा
इटावा। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा नुमाइश पंडाल में आज भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू के साथ ही अपनी पार्टी के अन्य दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में भी जनता से भारी बहुमत से वोट की अपील करते हुऐ कहा, इस सरकार में पूरे प्रदेश में अब तक 500 ब्राह्मणों की हत्याये हो चुकी है, साथ ही गन्ना किसानों को दोगुनी आय के नाम पर उन्हें मूर्ख बनाया गया जिसकी वजह से काले कानून पर उमड़े विरोध प्रदर्शन को पूरे देश ने देखा। भाजपा सबको धोखा देती है चाहे वह किसान हो या बेरोजगार। इस सरकार में पढ़े लिखे बेरोजगारों को कोई रोजगार नही मिला इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगार यूपी में ही है।
शार्ट सर्किट से दुकानों में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर खाक
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 इलाके में स्थित ग्रीन बेल्ट हनुमान मंदिर के बगल में देर रात अचानक एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इससे पहले कि कोई आग को देख पाता आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने पड़ोस में स्थित दो और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें दो दुकाने कबाड़ की तो एक दुकान डेयरी की थीए जिसके अंदर गैस सिलेंडर रखे थे। जो कि आग की तेज लपटों में आकर फट गए और जोरदार धमाका हुआ। जिससे आग और भी ज्यादा फैल गई और इलाके में दहशत गर्दी सी गई। आग का विकराल रूप देख लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी ।
निड़र होकर करें सभी अपने मत का प्रयोग-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में 20 फरवरी को होने वाले मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासन दृण संकल्पित है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। यदि आंशिक तौर पर कुछ और करने की आवश्यकता होगी तो वह भी अगले एक-दो दिन में पूर्ण कर लीं जाएगी।
Read More »जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद मंडी समिति का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मंगलवार को शिकोहाबाद स्थित मण्डी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने 20 फरवरी को मतदान दिवस के उपरांत ईवीएम को स्ट्रांग रूम मण्डी समिति में जमा कराने की सभी तैयारियों का जायजा लिया।उन्होने ईवीएम की कडी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पुख्ता इंतजामों को देखा। स्ट्रांग रूम में अंदर जाकर कहीं रूम के अंदर जंगलें, खिडकिया आदि तो नही है और यदि है तो वर्ह इंट स्ट्रक्चर से परमानेंट बंद पाए गए। उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिए कि मतदान पेटिका जमा करने के दौरान विद्युत जाने पर दो बडे जैनरेटर चालू रखें और एक जनरेटर रिजर्व में खड़ा रहें। उन्होने मण्डी सचिव को निर्देश दिए कि वह पूरी मण्डी में साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ले।
एनीमिया से बचाव के लिए हीमोग्लोबिन की जांच जरूरी-सीएमओ
फिरोजाबाद। एनीमिया यानि खून की कमी। इसे सही समय पर नहीं पहचाना जाए तो इसके कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ये शारीरिक विकास में तो बाधा बनता ही है। इससे कई गंभीर रोग भी हो सकते हैं। गर्भावस्था में तो एनीमिया के कारण गर्भवती की जान का जोखिम भी बना रहता है। इसलिए सही समय पर अपने खून की जांच कराए और इसका उपचार कराकर दूर करें।
Read More »सपा के गण मे गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,सपा को बताया आतंकवादियों के मुकदमे वापिस लेने वाली सरकार
शिकोहावाद। सिरसागंज नगर के गिरधारी इण्टर कालेज ग्राउंड मे आज सिरसागंज प्रत्याशी हरिओम यादव के लिये एक जन सभा को सम्बोधित करने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से प्रत्याशी हरिओम यादव को जिताने की अपील की। और मैदान मे उमडा भीड का सैलाव देखकर गद गद हो गये। उन्होंने कहा कि सिरसागंज की जनता ने तो आज ही फैसला दिखा दिया। डबल इंजन की सरकार मे सभी को बिना पक्षपात किये डवल डोज, महीने मे दो वार राशन सभी को मिल रहा है। हमने कोरोना काल मे भी सभी समाज का ध्यान रखा है सभी को वैक्शीन लगने का कार्य भी हमारी सरकार ने किया। वृज क्षेत्र का सगग्र विकास किया। हमने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनायेगें मंदिर वन रहा है। हमने अपनी पहचान को समाप्त नही होने दिया और न ही आस्था के साथ खिलवाड होने दिया।
दिव्यागों ने रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति व स्वीप फिरोजाबाद द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जनपद की स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली गांधी पार्क चौराहे से आरम्भ होकर, कंपनी बाग, शास्त्री मार्केट, घंटाघर होते राधा कृष्ण मंदिर तक और फिर वापस गांधी पार्क पर आकर समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए कल्पना राजौरिया ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को सबको मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने वहां के समस्त दुकानदारों व आवागमन कर रहे नागरिकों से कहा कि जब शहर के दिव्यांग मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी इतनी निष्ठा से निभा रहे हैं, तो आप लोग भी 20 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करके अपना फर्ज जरूर निभाएं।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक पंखुरी पाठक ने किया जनसंपर्क
फिरोजाबाद। कांग्रेस की स्टार प्रचारक पंखुरी पाठक ने तिलक नगर, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। पंखुरी पाठक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हाथ के पंजे का बटन दबाकर प्रियंका गांधी के हाथों का मजबूत करने का काम करें। साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी साफ छबिवाला है। इस दौरान उनका जनसम्पर्क के दौरान फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान महिला टीम में साक्षी शर्मा, गीता शर्मा, मिथलेश शर्मा, जॉनी यादव प्रदेश सचिव पश्चिमी, महावीर शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, राजेश शर्मा राजू, विद्ययाराम राजौरिया आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला
फिरोजाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमेन अल्पसंख्यक विभाग के इमरान प्रतापगढ़ी ने रसूलुपर स्थित वकीलपुरा फल मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मंच से पूछते हैं मुख्तार अंसारी कहां है। यह क्यों नहीं पूछते किसानों को कुचलने वाला मंत्री का बेटा कहां है। वह जेल से बाहर घूम रहा है। देश के पीएम व मुख्यमंत्री कहते है कि हमने लोगों पांच किलो अनाज मुफ्त दिया हैं। लेकिन अन्नदाता की फसल साड़ नष्ट कर रहे है। आज अन्नदाता भाजपा सरकार से खुश नहीं है। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वो पूछते हैं 70 सालों में कांग्रेस ने क्या दिया, अरे जिस स्टेशन पर झूठी वाली चाय बेचते थे वो भी कांग्रेस का था।