Friday, April 25, 2025
Breaking News

कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कानपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कोरोना काल में 16 माह से लॉकडाउन से बर्बादी की कगार पर पहुंचे, सूक्ष्म, लघु एवं छोटे उद्योग एवं व्यापारी को राहत के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन कमिशनर कानपुर को देकर संघर्ष का मंडल व्यापी शंखनाद किया गया। कानपुर मे अभियान का नेत्रत्व चेयरमैन पवन गुप्ता ने किया। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों, कानपुर महानगर उत्तर और दक्षिण और कानपुर नगर ग्रामीण प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता की। 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार से थी। पिछले 16 महीने में लॉक डाउन और कोरोना वायरस के प्रभाव से सबसे ज्यादा पीड़ित खुदरा व्यापारी, छोटे, मध्यम व्यापारी और लघु उद्योग रहे हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भी अत्यधिक प्रभाव व्यापार पर पड़ेगा व्यापारियों की कमर तोड़ बंदी भी संभावित है। बंदी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लघु उद्योग और समस्त छोटे बड़े व्यापारियों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। लॉक डाउन पीरियड के बिजली के बिल से फिक्स चार्ज ना लिया जाए।

Read More »

योग और हम विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। विराट कवयित्री परिवार की कर्नाटक इकाई की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व विश्व संगीत दिवस के अवसर पर योग और हम विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में मंच के संस्थापक अतर सिंह प्रेमी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. अर्पिता अग्रवाल ने महिलाओं के लिए उपयोगी आसनों पर चर्चा की। उपाध्यक्षा साधना मिश्रा विंध्य और सचिव वीना आडवानी ने योग विषयक अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन मनजीत कौर ने किया। डॉ. प्रशांतिनी के स्वागत भाषण ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के मन को आहलादित किया।

Read More »

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये नामांकन किया जाना है। कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिये प्रत्येक शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी है और संपूर्ण जनपद में धारा 144 भी प्रभावी है। ऐसी दशा में सूचित किया जाता है कि नामांकन स्थल व उसके आस-पास अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न की जाएं। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि नामांकन स्थल व उसके आस-पास अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित होती है अथवा कोरोना गाइडलाइन एवं धारा 144 का उल्लंघन होना पाया जाता है|

Read More »

फर्जी शिक्षक की तलाश में अमेठी पुलिस ने दी नगर मे दबिश

शिकोहाबाद। अमेठी के थाना जामौ के एसआई पारसनाथ यादव अपने दो साथी कांस्टेबिल कन्हैयालाल और रामशंकर के साथ बृहस्पतिवार दोपहर थाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपनी आमद कराई और स्थानीय पुलिस के एक सिपाही को साथ लेकर फर्जी शिक्षक की तलाश में मेलावाला बाग में दबिश दी। हालांकि पुलिस को फर्जी शिक्षक नहीं मिला और पुलिस खाली हाथ बैरंग लौट आई। फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Read More »

अनियंत्रित होकरपलटा ईशिक्शा, दो महिलाएं घायल

शिकोहाबाद। नगर से सवारियां भरकर नसीरपुर के गांव शहजादपुर जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलट गया। ई रिक्शा के पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन आस पास के लोग एकत्रित हो गये। पुरुष यात्री तो कूद कर अलग हो गये, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

Read More »

भारतीय लोधी महासभा ने दिया ज्ञापन

शिकोहाबाद। नगर के तहसील प्रांगण मे भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष राजपूत ने सभा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंच कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकरी को सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि हमीरपुर जिले के थाना मझगवाह के गाँव वडाकर निवासी लोधी समाज की बेटी दीपा लोधी के साथ दबंगो द्वारा छेडखानी की गयी व प्रताड़ित कर परेशान किया गया। जिसकी शिकायत दीपा ने थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की।

Read More »

जनता ने पार्षदों संग किया नगर निगम का घेराव

फिरोजाबाद। वार्ड नं. 56 व 63 के पार्षदों ने क्षेत्रिय जनता के संग गलियां निर्माण कराएं जाने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गलियां काफी छतिग्रस्त है। कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी आज तक समस्या निवारण नहीं हो सका है। गुरूवार को वार्ड नं. 63 के मोहल्ला छपरिया एवं वार्ड नं. 56 के मोहल्ला उर्दू नगर के वांशिदे क्षेत्रिय पार्षदों के संग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य कराएं जाने की मांग को लेकर निगम कार्यालय में धरने बैठ गये और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। लेकिन जहाॅ ज्यादा जरूरत है वहां की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नई आबादी के मोहल्ला छपरिया व उर्दू नगर की गलियां काफी छतिग्रस्त हो गई। सड़कों पर काफी गढ्डे हो गये। जिसमें हर समय जलराव एवं कीचड़ जैसे हालत रहते है। आये दिन कोई गिरकर चोटिल हो जाता है। उन्होंने नगर आयुक्त से गलियां निर्माण कराएं जाने की मांग की है। मांग करने वालों पार्षद शाहजहाॅ बेगम, पार्षद मौ. इरशाद, अब्दुलराकुर, अली, मौ. शलीम, मुन्ना भाई, इदरीश, कल्लू भाई, लल्ला, अबीब अली आदि रहे।

Read More »

चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी पत्नी, वीडियो  वायरल

 शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला, पति के दूसरी शादी करने से थी नाराज
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्रांर्गत पत्नी चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी। चप्पलों से जमकर पिटाई की और जो भी उसे बचाने आया उसको भी पीट दिया। पत्नी पति के दूसरी शादी करने से नाराज थी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। शिकोहाबाद निवासी बृजमोहन पुत्र रामप्रमोद की शादी 17 फरवरी 2012 को मक्खनपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। पत्नी के मुताबिक शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। वर्ष 2013 में पति ने मारपीट के बाद पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी ने पति पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली थी। सिविल कोर्ट में मामला अभी भी विचाराधीन है। गुरुवार दोपहर को पत्नी को जानकारी हुई कि उसके पति ने घिरोर मैनपुरी निवासी किसी युवती से दूसरी शादी कर ली है। वह अन्य महिलाओं को साथ लेकर युवक की शिकोहाबाद नगर पालिका के सामने कंप्यूटर की दुकान पर पहुंच गई। जहां उसने चप्पल उतारकर पति को पीटना शुरू कर दिया।

Read More »

श्रम सम्मान योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने बांटी टूल किट

इटावा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत के लाभार्थियों के विकास  व उत्थान के लिये आज ऑनलाइन ऋण मेला एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में ऑनलाइन किया गया जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी ओ के माध्यम में किया गया और ऑनलाइन मेले मैं प्रतिभाग करने वाले  लाभार्थियों को टूल किट व ऋण वितरण किए गए । युवाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है और उनको निरन्तर हौसला दे रही है जिससे कि उनके व्यापार को और ऊंचाई तक पहुंचाए जाए उन्हें हरसंभव हर तरह की योजना संबंधित लाभ दिया जा रहा है युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाकर युवा  हो रहे हैं आत्मनिर्भर। उक्त अभिव्यक्ति  जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को 2 टूल किट वितरण की तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गतत सोनू  कुमार को लेदर मशीन के लिए 3.50 लाख,  अंशुल पांडे को को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत फ्लोर मिल हेतु 20लाख का ऋण एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में मोहम्मद फैजल को टेक्सटाइल  मैन्युफैक्चरिंग  हेतु 10 लाख रुपए  का ऋण वितरण  करते हुए व्यक्त किए ।  विश्वकर्मा  श्रम सम्मान योजना  में विनीता शर्मा  को टेलरिंग हेतु सिलाई मशीन एवं श्याम बाबू को लोहार काय हेतु टूल किट प्रदान की। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट उमेश  मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा इटावा, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार एवं लाभार्थी गण आदि उपस्थित रहे।

Read More »

कितनी खतरनाक होगी कोरोना की तीसरी लहर

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा 24 जून की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक 24 घण्टे के अन्दर पूरे देश में 54069 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं तथा 1321 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,82,778 तथा मरने वालों की संख्या 3,91,981 पहुँच गयी है। हालाकि मरने वालों की संख्या के सरकारी आंकड़ों पर अब तक कई बार उँगली उठ चुकी है। कुछ समाचर पत्रों तथा चैनलों के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 42 लाख से भी अधिक है। इनके संवाददाताओं को श्मशान घाटों में कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अन्तिम संस्कार के आंकड़ों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बतायी गयी कोविड.19 से मरने वालों की संख्या में भारी अन्तर देखने को मिला था। अप्रैल और मई में मौत का जैसा ताण्डव देश ने देखा वह कल्पना से परे था। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने भी सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि इस दूसरी लहर का अन्दाजा किसी को भी नहीं था।

Read More »