Thursday, March 13, 2025
Breaking News

सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सलोन, रायबरेली। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोंन की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय सलोंन में कृष्ण नारायण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर विकास क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। शासनादेश बेसिक शिक्षा अनुभाग 5 लखनऊ दिनांक 21/ 10/ 2024 के अनुसार नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने के संबंध में बोलते हुए कल्याण परिषद के महामंत्री मोहम्मद अयूब खान ने कहा कि जो शिक्षक इस दायरे मे आ रहे हैं उनको एक वेतन वृद्धि का नोशनल लाभ मिलना है परंतु यह 21-10-24 से ही मान्य होगा। इस श्रेणी में जो भी सेवानिवृत शिक्षक आ रहे हैं उनके फॉर्म भरे गए। अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडेय ने बताया कि जिला संगठन से मिली सूचना के अनुसार सेवानिवृत शिक्षकों के फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस दायरे में शिक्षक साथी आएंगे उनका लाभ दिलाने का भरषक प्रयास किया जाएगा।

Read More »

लिफ्ट लगने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा आसान

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। यात्रियों और कर्मचारियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वाेत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 5 लिफ्ट लगाई जा रही हैं। इन लिफ्ट के शुरू होने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना आसान होगा, जिसमें दिव्यांग यात्री, बुजुर्ग यात्री एवं महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। स्टेशन पर लिफ्ट निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इन स्वचालित लिफ्ट का निर्माण मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 आगरा एंड प्लेटफार्म संख्या 2/3, प्लेटफार्म संख्या 4/5 व प्लेटफार्म संख्या 5/6 न्यू ब्रिज पर स्थापित की जा रही है लिफ्ट लगने से वृद्धजन, शारीरिक तौर पर अक्षम यात्रियों तथा महिलाओं और बच्चों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी। लिफ्ट निर्माण होने से इन यात्रियों समेत आमजन को भी आवागमन में राहत मिलेगी। 05 लिफ्ट लगभग 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी। अभी वर्तमान में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 02 लिफ्ट कार्य कर रही है जो कि प्लेटफार्म संख्या 4/5 व सेकंड एंट्री ओल्ड ब्रिज पर कार्यरत हैस
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 05 और लिफ्ट लगाई जा रही हैं।

Read More »

सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बूथ स्तर से लेकर जिला कार्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम कर जश्न मनाया गया। इस दौरान जिले भर में सुशासन यात्रा भी निकाली गई। स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई।
सुहागनगरी में सदर विधायक मनीष असीजा और महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार द्वारा अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आम जनमानस को अटल संकल्प की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इसके बाद काव्य पाठ का आयोजन किया। वहीं अटल पार्क से जैन मंदिर तिराहे तक सुशासन यात्रा निकाली गई। भाजपा जिला कार्यालय पर वाजपेयी के जीवन वृत्त पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नवीन जैन द्वारा किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के मानस पर सदैव जीवंत रहेंगी। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का सेवा एवं सुशासन को समर्पित उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए पाथेय है। उनके कार्य एवं विचार देश व जनसेवा हेतु सदैव हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

Read More »

निगम की दुकानों के नाम परिवर्तन को प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। हनुमान रोड पर जलनिगम द्वारा डाली जा रही पाईप लाइन के कार्य को रोके जाने एवं नगर निगम की दुकानें के नाम परिवर्तन किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कलैक्ट्रेट पर एक ज्ञापन एसडीएम अनुराधा सिंह को सौपा है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी रमेश रंजन के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अनुराधा को सौपा। ज्ञापन के माध्यम कहा है कि विगत दस वर्षाे से नगर निगम की दुकानो का नाम परिवर्तन नही हो पा रहा है। जिस कारण व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है। दुकानों के नाम परिवर्तन को प्रक्रिया को शुरू किये जाने की मांग की। साथ ही वार्ड नं. 49 हनुमान रोड पर पड रही पाईप लाइन के कार्य को रूकबा कर, उसमें हो रहे भ्रष्ठाचार की जांच कराये जाने की मांग की।

Read More »

स्कूल संचालकों और शिक्षकों ने की बांग्लादेश के कृत्य की घोर निंदा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महानगर के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों, शिक्षाविद एवं स्कूल संचालकों की एक गोष्ठी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर गौशाल में आयोजित की गई। जिसमें समाज के सभी गणमान्य शिक्षक बंधुओं और शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एस.आर.के. पीजी कॉलेज से सेवा निवृत यूएस पांडे ने कहा कि हिंदू समाज नेक है, किंतु एकता की कमी है यही कारण है कि आज हमारे हिंदू समाज को इस प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी को शिक्षित होने के साथ-साथ अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। हमें सभी वर्गों को मिलकर के एक साथ एकता की मिसाइल कायम करनी है, तभी जाकर हिंदू धर्म का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा भारत ने हमेशा सभी धर्मों का सम्मान रखा है, यह बात विश्व भी स्वीकारता है। किन्तु जो बांग्लादेश भारत से सहारा प्राप्त करता है, जिसकी पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख अपने आप को भारत में सुरक्षित महसूस करती है। वहीं बांग्लादेश के मुट्ठीभर कट्टरपंथी लोग अल्पसंख्यकों पर जघन्नतम अत्याचार कर रहे हैं। माता बहिनों के साथ बलात्कार किए गए, फिर भी वहां की एजेंसियां मूक दर्शक बनी रहती हैं। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैसे भी कुछ कट्टरपंथियों की विचारधारा किसी से छिपी नहीं है।

Read More »

अटल जी का जीवन हर समाज के लिए प्रेरणादायी – विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य

प्रतापगढ़। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे भगवानदास, पूरे केशवराय प्रतापगढ़ शिव फाउंडेशन के तहत विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी। अटल जी की पंक्तियां ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े…’, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धऱती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने…’ यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।
विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने अटल जी के पद चिन्हों पर समाज को चलने की बात कहीं साथ ही उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलकर इंसान अपना जीवन खुशहाल एवं समाज में अपना मान सम्मान बेहतर बना सकता है। वही नेक कार्य कर रही शिव फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को पुण्य कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा तो तमाम लोग कर रहे है पर शिव फाउंडेशन की तरह धरातल पर कार्य करने वाली संस्था विरले ही देखने को मिलती है। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के मानस पर सदैव जीवंत रहेंगी।

Read More »

सिम्स हॉस्पिटल में सिर्फ एक छेद के द्वारा स्पाइन की सफल सर्जरी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में मरीज खजान सिंह रीढ़ की हड्डी का दर्द जो पैरों में आने की गम्भीर समस्या से पीड़ित थे। खजान सिंह की रीढ़ की हड्डी का दर्द और पैरों का दर्द प्रतिदिन बढ़ने लगा और फिर ये ना बैठ पाते और ना चल पाते सिर्फ लेटे रहते। सिम्स हॉस्पिटल के मिनीमली इंवेसिव न्यूरोसर्जन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता और उनकी अनुभवी टीम ने अथक परिश्रम द्वारा दूरबीन विधि से इनका सफल ऑपरेशन किया। 24 घण्टे में खजान सिंह अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगे और इनका कमर तथा पैरों का दर्द बिल्कुल ठीक हो गया और अब वे बिल्कुल पहले जैसा महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के मिनिमली इंवेसिव न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता ने कहा कि मरीज खजान सिंह को कमर में अत्यधिक दर्द रहता था, जो पैरों में आता था, और इतना ज्यादा दर्द था कि ये चल नहीं पाते थे। जरूरी जाँचों से ज्ञात हुआ कि एल4, एल5 डिस्क प्रोलेप्स है, जो रीढ़ की नस को दबा रहा है। इनका हमने एंडो पोर्टल माइक्रो डिसेक्टमी किया है। इनकी हमने दूरबीन से सर्जरी की है। अब ये पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ये जो एडवांस्ड मिनिमली इंवेसिव स्पाइन सर्जरी है जिसे हम की-होल स्पाइन सर्जरी बोलते हैं, पहले ये महानगरों में होती थी लेकिन सिम्स हॉस्पिटल के होने से ये एडवांस्ड मिनिमली इंवेसिव एडवांस्ड सर्जरी की सुविधा अब बृज में भी शुरू हो गयी है और काफी ऑपरेशन हम यहाँ पर कर चुके हैं और बृजवासियों को इसका फायदा मिल रहा है।

Read More »

एसएसपी व सदर विधायक ने नई जगह थाना उत्तर का किया शुभारंभ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पुराना और जर्जर हो चुके थाना उत्तर के भवन का पुर्ननिर्माण होने के चलते बुधवार को नए स्थान पर थाने का शुभारंभ किया गया। सदर विधायक और एसएसपी ने संयुक्त रूप से हवन यज्ञ कर थाने का शुभारंभ किया। अब से थाना उत्तर यहीं पर संचालित होगा।
घनी आबादी में स्थित थाना उत्तर का परिसर काफी जीर्ण क्षीर्ण हो गया था, जिसके चलते कार्य करने में पुलिसकर्मियों को परेशानी होती थी। भवन का पुर्ननिर्माण कराने के लिए पुराने भवन को खाली करा दिया गया और बुधवार को नगर निगम परिसर के समीप लाला कंुजीमल की बगीची में थाना उत्तर का संचालन करने के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाई गई। विधायक मनीष असीजा और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से हवन पूजन करने के बाद, उस नए थाना परिसर का शुभारंभ किया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी साधना ने फीता काटा। एसएसपी ने बताया कि थाना उत्तर का नवनिर्माण होंने के चलते चंद्रश्वेसरनाथ मंदिर परिसर में अस्थाई रूप से थाना उत्तर का कार्य संचालित किया जाएगा।

Read More »

निबंध प्रतियोगिता में नेहा रही अव्वल

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सौजन्य से किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन (आर.बी.एस.के.) कोटला टीम बी द्वारा श्रीआर.के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटला में कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, साफ-सफाई, हाईजीन आदि विषय पर चर्चा की गई। साथ ही छात्राओं को आयरन, फॉरिक एसिड टैब्लेट्स नियमित लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं के मध्य विभिन्न विषय पर वाद विवाद, निबन्ध, कला प्रतियोगिता करई गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा दस की नेहा दीक्षित प्रथम, ईशु कुमारी द्वितीय, सौम्या मिश्रा तृतीय स्थान पर रही।

Read More »

तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रांस कंट्री रेस में रिंकी रही प्रथम

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को जिला खेल कार्यालय पर तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें महिला खिलाड़ियो ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर क्रीडा अधिकारी राहुल चोपड़ा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज एवं खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त समन्वय में तीन किलोमीटर महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें रिंकी प्रथम, सुरीति द्वितीय, खुशी यादव तृतीय, शिवानी यादव चतुर्थ, प्रियांशी पंचम और लकी यादव छठवें स्थान पर रही।

Read More »