Thursday, March 13, 2025
Breaking News

एफएस विश्वविद्यालय में दिव्य शिक्षा क्रांति का हुआ आगमन

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। बाबा रामदेव द्वारा भारतीय शिक्षा बोर्ड का निर्माण किया गया है, जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसी संदर्भ में गुरुवार को राज्य समन्वयक डॉ. शिव नन्दन के द्वारा दिव्य शिक्षा क्रांति रथ यात्रा को निकाला गया। यह रथ एटा जसराना के मार्ग होते हुये एफएस विश्वविद्यालय में भी पहुंचा।
रथ के विश्वविद्यालय में पहुंचने पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, डॉ. राहुल यादव, डॉ.नितिन यादव, कुलपति डॉ.संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ.अभिनव श्रीवास्तव द्वारा रथ यात्रा में आये हुये सभी अतिथियों को शॉल पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व सम्मान किया। इसके बाद राज्य समन्वयक डॉ. शिव नन्दन द्वारा यात्रा का मुख्य उद्देश्य बताया। इसमें उन्होने कहा कि भारत में तीन राष्ट्रीय बोर्ड संचालित है तथा 52 राज्य बोर्ड संचालित है।

Read More »

संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। संसद में हुई धक्का-मुक्की के बाद के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा मैं कई बार लोकसभा और विधानसभाओं का सदस्य रहा हूं। लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा। राहुल गांधी जबरन हमारे सांसदों के बीच घुसे। उन्होंने जानबूझकर मकर द्वार से गए। कांग्रेस सांसद दूसरे द्वार से जा सकते थे। कांग्रेस को अपने पापों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झलक रहा था अहंकार: शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘‘अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे। लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी। मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था।’’
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम शांति से प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन भाजपा ने मसल पावर दिखाया। ये उनका अडाणी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है।
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन में हुई धक्का-मुक्की को प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और संसद में आज घटी घटना पर भी प्रतिक्रिया दी।
संसद में जाने से हमें रोका गया: मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि आज हमारा विरोध प्रदर्शन था। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से हम निकले। हम शांत तरीके से लाइन में आ रहे थे। लेकिन उनको (भाजपा सांसदों) क्या सूझा हमें मालूम नहीं। हम चलते हुए आ रहे थे। हमें रोकने के लिए भाजपा के सांसद मकर द्वार पर आकर बैठ गए। हम अंदर जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने दरवाजे पर रोका। रोका और वो अपना मसल पावर दिखाने के लिए इतने सारे पुरुष सांसद थे कि पूछो मत। हमारी महिला सांसद हमारे साथ आ रही थीं। उनको भी रोका गया। मैं पहले ही किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं।

Read More »

इंट्रा रीजन स्पोर्ट्स मीट 2024 के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इंट्रा रीजन स्पोर्ट्स मीट 2024 के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी की 10 टीमें दृ विंध्याचल, सिंगरौली, मेजा, फरीदाबाद, रीहंद, दादरी, झज्जर, औरैया, टांडा और ऊंचाहार भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के कप्तान ने मशाल लेकर स्टेडियम परिसर में दौड़ लगाई, इसके बाद परियोजना प्रमुख ने बड़ी मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि सभी मुकाबले एनटीपीसी ऊंचाहार के स्टेडियम में खेले जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर एनटीपीसी का ध्वज फहराया गया, जिसके बाद सभी 10 टीमों ने भव्य परेड में भाग लिया। खिलाड़ियों और अधिकारियों के जोश और उत्साह ने कार्यक्रम को यादगार बनाया तथा इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें आवासीय परिसर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन मैच ऊंचाहार और सिंगरौली टीम के बीच खेला गया, जिसमें ऊंचाहार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। पूरे स्टेडियम में दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उद्घाटन मैच के साथ ही एनटीपीसी रिंहद और दादरी के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसने दर्शकों को बहुत ही रोमांचित किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा, ‘‘हम एनटीपीसी में हमेशा खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read More »

उत्तर प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का मिला तोहफा

लखनऊ: जन सामना डेस्क। उत्तर प्रदेश में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को और रफ्तार मिलेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है। वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।
एनेक्सी भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसका दोहारा फायदा है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है।
कॉलेज में होंगे 430 बेड: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी। पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा। इसके लिए गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया।

Read More »

कितना उचित है धार्मिक आराध्यों का उपहास ?

भारत की व्यवस्था का संचालन भले ही संवैधानिक है लेकिन धार्मिकता का भी अपना एक अनूठा स्थान है क्योंकि भारतीय संविधान, किसी भी नागरिक को किसी भी धर्म की आस्था अथवा उनके आराध्यों के साथ खिलवाड़ अथवा उनका उपहास उड़ाने की अनुमति कतई नहीं देता है। बावजूद इसके कानपुर शहर के कुछ प्रतिष्ठानों में ऐसे नजारे प्रकाश में आये हैं जिनको देखकर आश्चर्य हुआ कि अपने प्रतिष्ठानों में गलियारों एवं सीढ़ियों को गंदगी से बचाने के लिये धार्मिक चित्रों को स्थापित करवा दिया गया है। खास पहलू यह है कि प्रतिष्ठानों के मालिकों की नजर में ऐसा कृत्य किसी भी नजरिये से अनुचित नहीं है जबकि सनातन ही नहीं अपितु हर धर्म के आस्थावान लोगों के नजरिये से ऐसा कृत्य उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है। उनका मानना है कि ऐसा करने वाले लोगों ने यह कृत्य अनजाने में नहीं बल्कि जानबूझ कर किया है क्यों कि बड़े-बड़े प्रतिष्ठान चलाने वाले ये लोग, अनपढ़ अथवा नासमझ नहीं बल्कि उच्च शिक्षित व विधिक जानकारी रखने वाले लोग हैं।
बिगत दिनों एक मामला कानपुर शहर के स्वरूपनगर में प्रकाश में आया, जहाँ मोतीझील मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित नादरी कार्नर मार्केट में हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के चित्रों को उन स्थानों पर स्थापित किया गया था, जिन स्थानों पर लोग मौका पाते ही पान-तम्बाकू की ‘पीक’ थूक देते थे। ऐसे में गन्दगी होना स्वाभाविक सी बात है लेकिन खेदजनक नजारा यह रहा कि उन स्थानों पर लोग न थूकें, इस लिये हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के चित्रों को स्थापित करवा दिया गया था!!

Read More »

सीएम योगी से मिले सदर विधायक और सिकंद्राराऊ विधायक

हाथरस। जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शीघ्र निर्माण एवं तहसील सासनी के सासनी नानऊ रोड के निर्माण कार्य को लेकर जनपद के दोनों विधायकों द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई है। लखनऊ में पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर और सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने मुलाकात की। इस दौरान सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने लंबे समय से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जल्द से जल्द स्थापना और निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। साथ ही सासनी से नानऊ मार्ग और सासनी से अकराबाद मार्ग जो कि विजयगढ़ होकर जाता है, इन दोनों मार्गों को जल्दी से जल्दी नवनिर्माण करवाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी और दोनों मार्गों की स्वीकृति दी और सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भी अपनी विधानसभा से संबंधित समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Read More »

राजनीतिक विद्धेष व विरोधियों की बातों में आकर कुछ सभासद कर रहे छवि धूमल करने का प्रयासः श्वेता चौधरी

हाथरस। नगर पालिका परिषद के कुछ सभासदों द्वारा राजनैतिक विद्वेश व विरोधियों की बातों में आकर मेरी तथा पालिका की छवि धूमिल करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। कतिपय सभासदों द्वारा बार-बार शहर में विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए मुझे व मेरे परिवार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है।
उक्त बातें आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने अपने वसुंधरा एंक्लेव स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 15 जून 2023 को नगर पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक आहूत कर मेरे बोर्ड का कार्यकाल शुरू हुआ। मेरे तथा विकासशील सभासदों तथा पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अधिक प्रयास कर शहर के विकास कार्यों हेतु 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त अनुदान कुल 10 करोड 86 लाख रुपये की लागत से 156 निर्माण कार्य स्वीकृत कराये, जिनमें से लगभग 85 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 71 सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है, जो अगले एक माह में पूर्ण हो जायेगा। आने वाले दिनों में लगभग 8 करोड की लागत से विकास कार्यों को स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष प्रस्ताव भेजे जायेगे, जिन्हें अभी तैयार कराया जा रहा है।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा की मासिक बैठक सम्पन्न

रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई जनपद रायबरेली की मासिक गोष्ठी कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास क्षेत्रो के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ-साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। डलमऊ ब्लॉक के अध्यक्ष गंगा बक्श सिंह ने शिक्षकों को अवगत कराया की अभी हाल ही में प्रदेश में संपन्न हुए प्रादेशिक निर्वाचन में जनपदीय अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह को प्रदेश में उपाध्यक्ष एवं कृपा शंकर द्विवेदी को पुनः संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किए जाने पर सभी अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री कृपा शंकर द्विवेदी को फूल मालाओं और अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव एवं प्रदेश मंत्री गुलाबचंद तिवारी जी के प्रति कृतज्ञता जताई है।

Read More »

ब्राह्मणों को राजनैतिक मोह छोड़ना होगा तभी ब्राह्मणों का उत्थान होगा: कौशल किशोर

कानपुर। सर्व ब्राह्मण विकास परिषद कानपुर जिले की बैठक दर्शन पुरवा कानपुर मे प्रदेश अध्यक्ष पं कौशल किशोर अवस्थी की अध्यक्षता मे हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कमल किशोर अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण देश का सदैव नेतृत्व करता रहा है परंतु आज राजनैतिक क्षेत्र मे पिछडता जा रहा है। चुनाव आने पर हर राजनैतिक दल ब्राह्मणो का हितैषी बन कर वोट मांगता है और चुनाव हो जाने के बाद ब्राह्मणो से दूरी बना लेता है और ब्राह्मण हित की बात नही करता है इसी कारण ब्राह्मण पिछडता जा रहा है। श्री अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मणो को राजनैतिक दलों का मोह छोडना होगा तभी ब्राह्मणो का विकास और उन्नति होगी ब्राह्मणो को एक होकर राजनैतिक दलों को अपनी ताकत का ऐहसास कराना होगा। उन्होंने कहा जून 2025 प्रदेश के 48 जिलों तथा 6 प्रदेशों मे ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

Read More »

नेककाज चैैरिटेबल सोसायटी के द्वारा सर्दी से बचने के लिये वितरित किए गए कम्बल

कानपुर। नेककाज चैैरिटेबल सोसायटी के द्वारा दादा नगर एसबीआई चौराहे पर भीषण सर्दी को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद सैकड़ो व्यक्तियो को कम्बल वितरित किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील मेहता एवं उपाध्यक्ष अखिलेश गर्ग ने बताया कि विगत वर्षों से सोसायटी अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है तथा मूकबधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा में अनुदान दिया जाता है। वही उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा तथा सचिव आलोक त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय त्योहारों पर मजदूरों एवं कामगारों को सोसायटी मिठाईयां तथा अन्य सामग्री वितरित कर उनको खुशियां देने का कार्य सोसायटी करती है। इसी श्रृंखला में सैकड़ो जरूरतमंदों को निशुल्क कम्बल वितरित किए गए। गर्म कम्बल जैसे ही जरूरतमंदों को मिले उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी।

Read More »