फिरोजाबाद। भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सदर विधायक मनीष असीजा ने गुरुगोविंद सिंह के वीर साहिबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के त्याग और धर्म के प्रति अडिग विश्वास को याद करते हुए उनके साहस और बलिदान की अमर गाथा को नमन किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान बच्चों में धैर्य, साहस और त्याग के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई पीसीएस प्री परीक्षा
फिरोजाबाद। लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर एआइ कैमरों की निगरानी में पीसीएस प्री परीक्षा दो पाली में कराई जा रही है। डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखीं। तलाशी लेने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
रविवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने नगर के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने सबसे पहले एस.आर.के. डिग्री कॉलेज में बनाएं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने वहां संचालित कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरों को देखा व परखा। उन्होंने वहां पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से वार्ता की।
लायंस क्लब फिरोजाबाद फ्रैंडस के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 608 मरीजों का हुआ परीक्षण
फिरोजाबाद। लायंस क्लब फिरोजाबाद फ्रैंडस के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र, नाक, कान, गला एवं दंत रोग परीक्षण शिविर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 608 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 156 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
रविवार को फिरोजाबाद क्लब में लायंस क्लब फ्रैंडस के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र, नाक, कान, गला एवं दंत रोग परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ डीके डुडेजा ने मरीजों का निःशुल्क नेत्र, नाक, कान का परीक्षण किया। शिविर में लगभग 608 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 156 मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर में आये सभी मरीजों का कुशल डाक्टर द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर मे क्लब के अध्यक्ष राकेश गर्ग, पिंटू, अनिल गर्ग, अरुण कुमार गुप्ता, सुनील वाधवा, अनिल चौईस, अनिल लहरी, रविस जैन आदि मौजूद रहे।
जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
हाथरस। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पी०बी०ए०एस० इण्टर कालेज, श्री रामबाग इण्टर कालेज, श्री अकूर इण्टर कालेज, सेठ हरचरनदास कन्या इण्टर कालेज, डी०आर०बी० इण्टर कालेज, श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, श्री उमेशचन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज, सी०एल० आर०एन० सेकसरिया इण्टर कालेज, सेठ फूलचन्द्र बागला (पी.जी.) कॉलेज, सरस्वती महाविद्यालय तथा श्री मलिखान सिंह इ०का० ठूलई हाथरस का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन, एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक स्तर पर सतर्कता रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये।
प्रियंका के निर्वाचन को चुनौतीः नव्या हरिदास प्रियंका गांधी के निर्वाचन खिलाफ केरल हाई कोर्ट पहुंची
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भाजपा नेता नव्या हरिदास ने केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती दी है, जिन्होंने 13 नवंबर, 2024 को हुए उपचुनाव में वायनाड लोकसभा सीट जीती है। नव्या, प्रियंका के मुकाबले पांच लाख से अधिक मतों के महत्वपूर्ण अंतर से हार गईं थीं। नव्या ने दावा किया है कि कांग्रेस सांसद ने उनके और उनके परिवार के स्वामित्व वाली संपत्ति के बारे में गलत जानकारी दी है। जो आदर्श आचार संहिता का यह उल्लंघन भ्रष्ट आचरण के बराबर है। इसके परिणामस्वरूप चुनाव रद्द किया जाना चाहिए।
नव्या हरिदास ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपने और अपने परिवार की संपत्ति के बारे में उचित विवरण नहीं दिया, और ‘गलत जानकारी’ दी। हरिदास ने एक साक्षात्कार में कहा, हमने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कल उच्च न्यायालय में एक चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि उनके नामांकन पत्र भ्रामक थे और महत्वपूर्ण विवरण, विशेष रूप से उनके परिवार की संपत्ति के बारे में, छिपाए गए थे।
महेन्द्र पाल सिंह बने दि बार एसोसियेशन के अध्यक्ष
हाथरस। दि बार एसोसियेशन अध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें महेन्द्र पाल सिंह को निर्विरोध दि बार एसोसियेशन अध्यक्ष चुना गया। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड गई।
शनिवार को चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी राजेश कुमार लवानियां एडवोकेट ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध उनके पदों पर चुना गया। जिसमें अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिह एडवोकेट को अध्यक्ष पद हेतु तथा मधुसूदन सिंह एडवोकेट को उपाध्यक्ष पद के लिए और वकील सिंह एडवोकेट को सचिव एवं सचिव के लिए प्रशांत पाठक एडवोकेट, को निर्विरोध चुना गया।
मिशन शक्ति 5.0ः अभियान के अन्तर्गत एण्टी रोमियों टीम पम्पलेट बांटकर कर रही जागरूक
रायबरेली। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह रायबरेली के निर्देशन में ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
ग्रामीणों के घर और दुकानों को क्षति पहुंचाने से पहले उनके बच्चों के रोजगार और गांव के विकास का जिम्मा उठाए परियोजना प्रबंधन: विनय शुक्ला
रायबरेली। एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर के लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है, साथ ही नागरिकों को रहने के लिए आवास और राशन तक मुहैया करा रही है।
वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिले के अंतर्गत एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना का प्रबंधन स्वयं के विकास के लिए अपने आस पास स्थित गांवों के ग्रामीणों को बेघर और बेरोजगार करने का प्रयास कर रही है।
उक्त आरोप ऊंचाहार परियोजना से प्रभावित खुर्रमपुर सभा के निरंजनपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रबंधन पर लगाए हैं।
यह पूरा मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के खुर्रमपुर ग्राम सभा के निरंजनपुर गांव का है। यहां के प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने बताया कि एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना निरंजनपुर गांव की ओर अपना एक और प्रवेश द्वार खोलना चाहती है। जिसके लिए अधिकारियों ने गांव से जुड़े और बाउंड्री के बगल में लगे पेड़ों और करीब तीन दशक पहले से बने विद्यालय के जर्जर इमारत को तोड़ दिया।
लढौटा में जलभराव से लोग परेशान
हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन के लिए सरकार जहां अरबों रूपये पानी की तरह बहा रही है, वहीं ग्रामीण अंचलों के मार्ग में भर पानी ने सरकारी कार्यकलापों की कलई खोल दी है। गांव लढौटा के परिक्रमा मार्ग में जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी के साथ बीमारी का भय सता रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण महिला पुरूषों ने प्रदर्शन करते हुए जलभराव से निजात पाने की सरकार से मांग की है।
गांव लढौटा में शनिवार को जलभराव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि करीब चार वर्षों से गांव के परिक्रमा मार्ग में नालियों का पानी अपना स्थान बनाए हुए है। नालियों के पानी का सही निकास न होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है। वहीं सफाई कर्मचारी भी गांव में कुछ नालियों की सफाई के बाद कूडे का ढेर लगा जाता है जिसे कई दिनों बाद उठाया जाता है।
उर्दू टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया
रायबरेली: जन सामना संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रायबरेली में तीन रोजा उर्दू टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य जेपी सिंह ने कहा ने कहा कि प्रशिक्षण सभागार में जो कुछ आपने सीखा है। विद्यालय में उसका अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराना आपका परम कर्तव्य बनता है। हमारे प्रशिक्षकों ने उर्दू भाषा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो अमूल्य बातें नई-नई तकनीको के द्वारा बताई हैं उनका विद्यार्थियों के जीवन में टी एल एम के माध्यम से पहुंचाना आपका परम कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्रशिक्षक डॉक्टर मोहम्मद मुबशशिर लेक्चर उर्दू राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज, डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ इकबाल अंसारी असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज गांधी पीजी कॉलेज, मोहतरमा अतिया रिजवी, मोहतरमा फरीदा खातून, तकनीकी सहायक मोहम्मद नसीम कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मोहम्मद जुबैर प्रवक्ता डायट के साथ-साथ डॉक्टर अनीता एवं प्रवक्ता संतोष कुमार यादव ने व्याकरण की शिक्षण पद्धति, शिक्षण में सहयोगी वस्तुएं, परिचय महत्व एवं तैयारी, उर्दू शिक्षण में सहयोगी ऑनलाइन सामग्री का परिचय एवं संप्रेषण किया। अंतिम सत्र के समापन अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए सेवानि0 शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान एवं उनकी पूरी टीम द्वारा प्राचार्य महोदय का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।