कानपुर नगर। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम विकास भवन प्रांगण में चल रहा है । जिसमें महापौर, विधायक घाटमपुर, विधायक बिल्हौर, विधायक गोविंद नगर, एमएलसी अरुण पाठक, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर उपस्थित है । कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का फीता काट कर जनप्रतिनिधियों ने किया। ततपश्चात प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित किया गया। जनपद कानपुर नगर के 4 वर्षों के विकास कार्यो की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।
लखनऊ: जायसवाल युवा क्लब के उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक
लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जायसवाल युवा क्लब की दो दिवसीय प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अयोजित होने वाली इस उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में जहां संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं संगठन द्वारा निकट भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनीं। लखनऊ में आयोजित हुई यह अहम बैठक प्रदेश कार्यालय पर कोर कमेटी के सदस्यों क्रमशः आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल राजन गोरखपुर राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल अयोध्या राष्ट्रीय सह प्रवक्ता व राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया ईशान राम जौनपुर तथा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल जायसवाल लखनऊ की उपस्थिति में सकुशल आयोजित हुई। जिसमें प्रथम दिवस पर प्रदेश में हुई अब तक की नियुक्तियों, घोषणाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा तथा उन पर क्रमवार विचार किया गया एवं छूटी हुई घोषणाओं पर गहनता से विचार किया गया तथा अग्रिम कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी।
सड़क हादसे कम करने कि तैयारी, पुलिसकर्मियों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण
कानपुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें कमी लाने के लिए न सिर्फ आंकड़े तैयार किए जाएंगे, बल्कि हादसे का कारण तलाशकर उनका समाधान किया जाएगा। डी0आई0ओ0 सुनीत कुमार बाजपेई और ए0डी0आई0ओ0 अंजन कुमार गोस्वामी के निर्देशन में रोलआऊट मैनेजरअमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।जिसमे समस्त पुलिस थानों की पुलिस को शामिल किया गया है।दुर्धटना होने पर पुलिसकर्मी मौके पर दुर्घटना से संबंधित फोटो और वीडियो के साथ अन्य जानकारी ऐप मे अपलोड करेंगे।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव दरगापुर निवासी अनुज कुमार (23) पुत्र सत्यभान सिंह टैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था। बताया जाता है कि तभी आमौर के समीप रेलवे लाइन पार करते समय अचानक वह किसी टेªन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। अनुज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Read More »यमुना में डूबे युवक का मिला शव
फिरोजाबाद। मटसेना क्षेत्र निवासी एक युवक यमुना में डूब गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव नगला बैध निवासी अमित कुमार पुत्र भूरी सिंह दो दिन पूर्व वटेश्वर स्नान करने गया था। बताया जाता है कि तभी वह वहां अचानक डूब गया। परिजन पुलिस के सहयोग से उसकी जमुना में तलाश करते रहे। उसका शव जमुना में मिला है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
फिरोजाबाद। सिरसागंज के गांव जायमई के समीप रेलवे टैªक पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव जायमई के समीप रेलवे टैªक पर गुरूवार को लगभग एक 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
Read More »हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी से तमंचा, कारतूस बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन मे जनपद में अपराध, अपराधियो पर अंकुश लगाने को चलाए जा रहे अभियान में गुरूवार को थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। उसके निशानदेही पर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। सीओ सदर हीरालाल कनौजिया के नेतृत्व में एसओ थाना बसई मोहम्मदपुर महेश सिंह ने जेल में निरूद्ध सत्यभान पुत्र छोटेलाल को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। कडाई से पूछताछ करने पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शंकरपुर घाट यमुना के समीप झाड़ी से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है
Read More »मंगलामुखी के दो गुट आपस मे भिड़े, चले लाठी-डंडे, पांच घायल
शिकोहाबाद। नगर के एटा तिराहा पर किन्नरों (मंगलामुखी) के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान उनमें जमकर लात, घूंसों के अलावा लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पूनम मंगलमुखी निवासी अवास विकास काॅलोनी ने बताया कि मैनपुरी में मंगलमुखी समाज के लोगो का बडा कार्यक्रम था, जिसमें हर जिले के मंगलमुखी शामिल हुए थे। उसी कार्यक्रम में नगर के कई मंगलमुखी शामिल होने गये थे। कार्यक्रम में नगर के कटरा मीरा निवासी सिम्मी मगंलमुखी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लेकिन वहां के लोगो ने मामले को शांत करा दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम सभी मंगलमुखी मैनपुरी से शिकोहाबाद लौट रहे थे। तभी एटा तिराह पर सिम्मी ने पूनम को रोक लिया और कहा सुनी के बाद दोनो में जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनो पक्ष के लोगो में लाठी डंडे चलने लगें।
Read More »सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम- जिलाधिकारी
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश शासन रमा रमण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के नोडल अधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विगत 4 वर्षों में नई कार्य संस्कृति का विकास हुआ है। विद्युत, कृषि, कानून व्यवस्था, रोजगार, कृषि आदि क्षेत्रों में व्यापक सुधार के कार्य हुए हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार को समाप्त कर पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। कोरोना महामारी काल के दौरान भी सरकार ने मुफ्त खाद्यान्न, आर्थिक सहायता, पेंशन योजनाओं के अग्रिम भुगतान कर स्थिति को विकराल होने से बचाया है। प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने तथा उनको घर में ही रोजगार उपलब्ध कराए जाने के अवसर भी उपलब्ध कराए हैं। अब सभी का यह दायित्व है कि वह सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि गांधी पार्क मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग जसवंत सैनी एवं जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।
छात्राओ ने रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरुक
शिकोहाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान रैली एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उरमुरा शिकोहाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सहदेव सिंह चौहान, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम के नोडल प्रभारी प्रेम सिंह द्वारा माँ सरस्वती एवं देश के महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पोस्टरों का निर्माण किया गया। विज्ञान रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर ग्राम उरमुरा में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आकर सम्पन्न हुई। रैली में विद्यार्थी अपने हाथों में शक्ति पहचानों विज्ञान की, ज्ञान को विज्ञान से जोड़ो, अंधविश्वास हटाएंगे, नई चेतना लाएंगे आदि नारे लिखी हुई तख्तियों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे।
Read More »