मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र में बाहरी जनपदों सहित दूसरे राज्यों की बाईकों की भरमार है। जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगाकर बेखौफ कस्बे सहित क्षेत्र में फर्राटा भरते घूमते हैं। इतना ही नहीं इनमें कुछ बाइकें चोरी की या संदिग्ध भी होती हैं जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगा होने की वजह से बच जाती हैं। कल कोतवाली पुलिस ने ऐसी ही एक बाइक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस बाइक मे स्कूटी का नम्बर लिखा हुआ था। बताते चलें कि कस्बे के मोहल्ला उपरौस मे कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक बाइक यूपी 78 सी.ई. 4377 को पकड़ लिया। जिसके कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण कोतवाली पुलिस ने बाइक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। और जब बाइक के नम्बर को परिवहन विभाग के मोबाइल एप पर जांच किया गया तो उक्त नम्बर कानपुर जनपद के सुनील सिंह के नाम पर दर्ज है। और उक्त नम्बर डीएल एक्स होण्डा की एक्टीवा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संदिग्ध हैं। बाइक और दोनों युवक पुलिस की हिरासत में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जायेगी।
Read More »परिवार तथा कालेजों में युवाओं को संस्कारित शिक्षा मिलने से प्राप्त होंगे सकारात्मक परिणाम- डा0 भवानीदीन
हमीरपुर, अंशुल साहू। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, सिसोलर में विमर्श विविधा के अंतर्गत सामयिक संदर्भ के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को बालिकाएं, शिक्षा और समाज एक आकलन नामक विषय के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ भवानीदीन ने कहा आजादी के लगभग साढे सात दशकों बाद आज भी देश में बालिकाओं की अस्मिता प्रश्न चिन्हित है। वे अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत नहीं हैं। यह प्रश्न आज भी यक्ष प्रश्न क्यों बना हुआ है। आज भी रेप का प्रश्न अनुत्तरित है। इसके मूल मे जाने से यह प्रतीत होता है कि अभी भी देश मे सन्स्कारित शिक्षा का अभाव है। पुरुष समाज का चिन्तन क्षितिज दूषित और अवसरवादी है, समस्या की गम्भीरता को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया था। जिसके द्वारा पूरे विश्व से यह अपेक्षा की गयी थी कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सारे देश सम्वेदनशील हो। भारत मे भी बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया गया। किन्तु परिणाम वान्क्षित नहीं रहा, भारतवर्ष हो या न कोई देश, बालिकाओं की सुरक्षा की समस्या आज भी सुरसा के मुंह की तरह फैली हुई है। चारों ओर समस्या ही समस्या है। पहले भारत में दिसंबर 2012 में निर्भया कांड के बाद बलात्कार को लेकर कड़े कानून बनाए गए किंतु बलात्कार के मामले में कोई बदलाव नहीं आया। पहले हर दिन 69 रेप हुआ करते थे। आज उनकी संख्या बढ़कर 88 हो गई है। ऐसी स्थिति में बालिकाओं की सुरक्षा एक बार फिर प्रश्नो के कटघरे मे खडी हो गयी। इसलिए आज सबसे बडी आवश्यकता है कि परिवार तथा कालेजों मे युवाओं को संस्कारित शिक्षा प्रदान की जाए, तभी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें। कार्यक्रम मे डा0 लालता प्रसाद, प्रदीप यादव और अखिलेश सोनी ने विचार रखे। साथ ही आरती गुप्ता, राकेश यादव, गनेश शिवहरे, आनन्द विश्वकर्मा, गंगादीन प्रजापति, सुरेश सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 रमाकांत पाल ने किया।
जोशी ललित के द्वारा आयोजित कराई गई अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी
हमीरपुर, अंशुल साहू। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से मुख्यालय स्थित जीजीआईसी में लखनलाल जोशी ‘ललित’ के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एआरटीओ भगवान प्रसाद ने की। सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें तमाम कवियों व रचनाकारों ने रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर लखन लाल जोशी ‘ललित’ जिला महामंत्री व हरिराम गुप्ता निरपेक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया। गोष्ठी में जिला महामंत्री लखनलाल जोशी ‘ललित’ ने अपनी श्रंगार कविता पढ़ते हुए कहा कि ’तुम छुओ तो मुझे एक एहसास हो- आज कलियों ने भंवरों को धोखा दिया।’ वहीं हरिराम गुप्ता निरपेक्ष ने अपनी कविता पढ़ते हुए संदेश दिया कि ’प्रेम की डगर में पग बढ़ाकर देखिए- एक बार प्रेम गीत गाकर देखिए।’ गोष्ठी में जयप्रकाश त्रिपाठी, अंशुमान पाठक आदि तमाम बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।
रिजवी को जिला मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर पत्रकारों में हर्ष की लहर
हमीरपुर, अंशुल साहू। इंडिया न्यूज 28 के जिला संवाददाता चमन अली रिजवी को समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर आज मुख्यालय के हिन्दी खबर न्यूज चैनल के जिला संवाददाता दिनेश कुमार कुशवाहा, ।A1TV न्यूज चैनल के जिला संवाददाता धर्मेन्द्र शिवहरे व दहकती खबरों के ब्यूरो चीफ अंशुल साहू सहित तमाम पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। स्थानीय डाक बंगले में सभी पत्रकारों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चमन अली रिजवी मीडिया प्रभारी होने के नाते प्रचार-प्रसार करने का कार्य करेंगे। दिनेश कुशवाहा ने मुंह मीठा कराया। इसी क्रम में अमित द्विवेदी ने स्वागत एवं माल्यार्पण के समय जितेंद्र पांडेय पत्रकार, मेहर मधुर निगम, जसवंत निषाद, पवन तिवारी आदि अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार कमी होना जारी
कुल संक्रमित मामलों का केवल 12.10 प्रतिशत संक्रमित मामले बचे
लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्या 9 लाख से कम
नई दिल्ली, जन सामना। भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने की रिपोर्ट मिलना जारी है। एक महीने बाद लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्या 9 लाख से कम रही।
फिलहाल देश में कुल संक्रमित मामलों की तुलना में संक्रमित मामले केवल 12.10 पतिशत हैं, जो 8,61,853 हैं।
भारत में अधिक संख्या में लोग संक्रमण से मुम्त भी हो रहे हैं। संक्रमण से मुक्त मामलों की संख्या 61.5 लाख (61,49,535) के करीब है। संक्रमित मामलों और संक्रमण मुक्त मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 52,87,682 है।
पिछले 24 घंटों में 71,559 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि नए संक्रमित मामले 66,732 हैं। राष्ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गई है।
किसान पदयात्रा में गरजे सपाई, जुटा हुजूम

कलम कारों की प्रतिभा को मिला नया आयाम ‘कोरोना योद्धाओं’ का किया गया सम्मान
जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ के सौजन्य से पत्रकारों का किया गया सम्मान
महादेव गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक है पत्रकारिता, कोरोना के इस संकट के दौरान पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को एक नई दिशा दी है एवं जागरूक करने का प्रयास किया है उक्त विचार ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने व्यक्त किया। जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए श्री शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता का एक नया आयाम देखने को मिला है। समाज की बात प्रशासन एवं प्रशासन की बात जनता तक पहुंचाने में मीडिया ने अहम भूमिका अदा की। श्री शास्त्री जी ने यह भी कहां की महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य के पथ पर पत्रकार ने अपनी विशेष भूमिका अदा की इसलिए कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है।
जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर होने पर दी बधाई
कानपुर देहात। राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक आदि जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सदर एसडीएम आनन्द कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते जनपद में संचालित कोविड एल-1 व एल-2 हाॅस्पिटल सही प्रकार से संचालित किये जाये। अस्पतालों में कोविड मरीजों का अच्छे से ध्यान रख कर इलाज किया जाये तथा उन्हें समय से भोजन, नाश्ता, पानी, दवा आदि उपलब्ध करायी जाये तथा किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।
2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है -भरत शर्मा
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के 9 पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए गए। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव ने सभी से कहा कि तत्परता से संगठन के कार्य में जुट जाएं।
रसूलाबाद कस्बे में बेला मार्ग पर समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले प्रखर वक्ता व समाजवादी पुरोधा स्व. डॉ.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आलोक रत्न यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखर वक्ता डॉ राम मनोहर लोहिया समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। उन्होंने समाजवाद के लिए लड़ाई लड़ी।
टॉप ब्लॉग्स में शामिल हुआ कृष्ण कुमार यादव का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ साहित्य व ब्लॉगिंग में भी कृष्ण कुमार यादव ने रचे नए आयाम
वाराणसी, जन सामना। देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ http://dakbabu.blogspot.com/ को टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ”दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति” और सार्क देशों के सर्वोच्च ”परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान” से सम्मानित कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग को इंडियन टॉप ब्लॉग्स द्वारा जारी हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डायरेक्टरी के 10वें संस्करण में शामिल 121 ब्लॉगों में स्थान दिया गया है। पिछले कई सालों से यह ब्लॉग अपनी निरंतरता, पठनीयता व रोचक सामग्री के कारण टॉप ब्लॉग्स में स्थान पा रहा है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1103 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे 6.11 लाख से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है। गौरतलब है कि हिंदी में ब्लॉगों की संख्या 1 लाख से ऊपर है, जो भारत के अलावा विदेशों में बसे लोगों द्वारा भी लिखे जाते हैं।