Saturday, May 3, 2025
Breaking News

दाल मिल कब्जा प्रकरण में स्टाम्प चोरी की शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बैनीगंज दाल मिल कब्जा प्रकरण में जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और अपर जिलाधिकारी जगदम्बा पाल सिंह को आठ बिंदुओं की शिकायत सौंपी है। कलेक्ट्रेट में भूमाफियाओं के खिलाफ पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता मुकुल उपाध्याय के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य के अलावा कई नेताओं ने जिलाधिकारी लक्षकार से शिकायत की है।
शिकायत कर्ता अमित कुमार पाठक ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 11 करोड़ 27 लाख 41 हजार रुपये की भूमि मालियत पर करोड़ों की स्टाम्प चोरी की गई है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप है कि एक जनप्रतिनिधि की पत्नी एवं कारोबारी की पत्नी के नाम सदर तहसील उपनिबंधक द्वारा बैनीगंज स्थित श्री रघुनाथ दाल मिल के बैनामा में बड़े स्तर का राज्य सरकार को चूना लगाया है।

Read More »

हिन्दू जागरण मंच 5000 परिवारों में शक्ति पूजन करायेगा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिंदू जागरण मंच जिले की जिला बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार पर आयोजित की गई। मंचासीन अतिथियों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जनपद के प्रभारी अनिल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, प्रदेश के सह बेटी बचाओ प्रमुख संजय सिन्हा,वीरांगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री आशा ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रमुख समाजसेवी ओपी अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में हिंदू जागरण मंच द्वारा हजारों परिवारों में शक्ति पूजन कार्यक्रम कराए जाएंगे। हाथरस जनपद में 5000 परिवारों में शक्ति पूजन कार्यक्रम आयोजित करने हैं। जिसमें घरों में मौजूद अस्त्र शस्त्रों की पूजा करनी है एवं ऑनलाइन कार्यक्रम में 5000 परिवारों को जोड़कर हिंदू जागरण मंच के वक्ताओं के द्वारा शक्ति पूजन का महत्व बताया जाएगा और इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदू समाज को शक्तिशाली बनाने का लक्ष्य हिंदू जागरण मंच ने तय किया है।

Read More »

शांतिभंग में कार्यवाही

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें अलग-अलग गांव में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की शिकायत मिली। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस फोर्स भेजकर झगडा कर रहे विजय कुमार पुत्र शैली सिंह और पवन कुमार पुत्र नत्थीलाल निवासी गोपालपुर भूतपुरा तथा गांव नगला सिंह से जीवनलाल पुत्र अमर सिंह, अकबरपुर से सलमान पुत्र रमेश गांव बिजहारी से मलखान सिंह पुत्र किशनलाल, विवेक पुत्र जय प्रकाश को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का किया समाधान

सासनी/हाथरस, जन सामना। विद्युत विभाग द्वारा श्रीरामलीला मैदान में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। जिसमें करीब डेढ लाख से अधिक बकाया बिल जमा कराया गया। तथा नए कनैक्शन एवं रीडिंग के मानक से अधिक बिल आने पर समस्या का समाधान किया गया।
एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं के सामने बिजली बिल, कनैक्शन होने के बाद मीटर न लगना तथा अधिक विल आना जैसी समस्याओं को लेकर विभाग द्वारा श्री रामलीला मैदान में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। जिसमें कुल 52 शिकायतें दर्ज की गई। 18 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 5 मीटर संबिधत शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें तीन मीटर मौके पर लगवाकर समस्या का निस्तारण किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं पर बमाया करीब दो लाख से अधिक का बिल जमा कराया गया। जिसे रूदायन सीएससी संचालक सुनील शर्मा द्वारा अपने सीएससी पोर्टल से जमा कराकर लोगों को सुविधा दी गई। शिविर में जेई विनोद कुमार, ललित पचैरी, जयवीर सिंह, भुवनेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र यतेन्द्र कुमार, नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

पुजारी कांड की कराये सीबीआई जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राजस्थान के करौली जिले के गांव बुकना में जमीनी विवाद के चलते पुजारी को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर आज ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और उक्त कांड की कड़ी निंदा की गई है।
ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान के करौली जनपद की तहसील सपोटरा क्षेत्र के गांव बूकना निवासी एक मंदिर के पुजारी रामबाबू वैष्णव को दान में दी गई जमीन के विवाद के चलते उसे भूमाफियाओं द्वारा जिंदा जला दिया गया। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण एकता परिषद उक्त कांड की कड़ी निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि घटना की सीबीआई जांच कराई जाए तथा एक सरकारी नौकरी दी जाए। परिवार की माली हालत को देखते हुए एक आवास व सुरक्षा प्रदान की जाए। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और लापरवाही बरतने वाले राजस्थान सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

Read More »

विषाक्त सेवन से युवक अचेत

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द में विषाक्त सेवन से एक युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।  थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द निवासी सौरन पुत्र भगवान सिंह ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी ध्वस्त-बीएस गुप्ता

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक हनुमानगढ़ कार्यालय पर बीएस गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बीएस गुप्ता ने कहा कि फिरोजाबाद में व्यापारियों के साथ लगातार लूट व चोरी जैसी गंभीर वारदात हो रही है। साथ ही कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट दिख रही है। महामंत्री रितेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन कोई भी व्यापारियों के साथ संवाद करना नहीं चाहता है आगे सर्दी का मौसम आने वाला है। अगर इसी तरह चलता रहा तो शहर में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्व के व्यक्ति जनपद में लूट जैसी घटनाएं कर रहे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने शासन-प्रशासन से मांग करता है कि लूट जैसे गंभीर अपराधों को प्रतिबंध लगाया जाए। बैठक में विनोद माहेश्वरी, विजय टाइगर, अमित गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता, मनोज हैदराबादी, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे

Read More »

साधु-संतों की हत्या के विरोध में मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

प्रयागराज,जन सामना। प्रयागराज मे राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने देश में लगातार हो रहे साधु-संतों पर प्राणघातक हमलों व हत्याओं के विरोध में शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क मे अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान अमित कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कार्यक्रम आयोजक. आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा पार्षद व समाजसेवी एवं राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, महानगर संरक्षक, प्रयागराज कार्यक्र व्यवस्थापक अरूप पांडेय ,महानगर अध्यक्ष, प्रयागराज, राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महानगर उपाध्यक्ष अनूप मिश्र महानगर उपाध्यक्ष राजू पाल महानगर से शुभम श्रीवास्तव, अजय गोस्वामी, सतीश सिंह, अमन यादव, दिलीप यादव, अभिषेक पाल, आशु, राहुल, विकास यादव, अमन यादव, बृजेश पाल, रामू यादव, और अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

Read More »

‘THIS IS SHE’ समाज सेवी गृहणियों को मिलेगी एक नई पहचान

औरत एक ऐसा शब्द जिसे इस सृष्टि का रचियता कहा जा सकता है। रचियता जो रचना करती है मनुष्य की, समाज की और संस्कारों की हमारे समाज में ऐसी कई रचनात्मक महिलाएं है जो न केवल अपनी घर.गृहस्थी अच्छे से चला रही है बल्कि समाज के लिए भी आगे बढ़कर निस्वार्थ भाव से काम कर रही है| ऐसी ही समर्पित नारियों को सम्मान देने के लिए troopel.com लाया है एक नई पहल ‘THIS IS SHE’ इस पहल के बारे में समझाते हुए troopel.com के को.फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा समाज में लोगों के मन में यह भ्रान्ति फैली हुई है, कि एक हाउस वाइफ घर के कामों के अलावा कुछ और नहीं कर सकती। लेकिन हमारे आस.पास ऐसी भी महिलाएं मौजूद है। जिन्होंने न सिर्फ अपने घर परिवार को संभाला बल्कि आगे बढ़कर समाज के लिए भी काम किया। समाज के उत्थान में समाज के कल्याण में इन गृहणियों का योगदान अमूल्य है। और इतना सब करने के बावजूद ये डाउन टू अर्थ है, इनकी सरलता और सहजता को सम्मानित करने के लिए हम ये मंच ‘THIS IS SHE’ लेकर आए है।

Read More »

जन्मदिन, विवाह व सालगिरह पर भी लोग जारी करवा सकेंगे डाक टिकट- कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी, जन सामना। आजकल हर कोई जन्मदिन, शादी, सालगिरह या रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपके जीवन के इन महत्वपूर्ण पलों पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की श्माई स्टैम्पश् सेवा के तहत लोगों के जीवन के खूबसूरत पलों को खूबसूरती से डाक टिकटों पर स्थान दिया जा सकता है और इन पलों को डाक टिकटों के माध्यम से हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सकता है। विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में यह सुविधा डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

Read More »