रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। रसूलाबाद विधानसभा के रसूलाबाद सर्किट हाउस में पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने प्रेस वार्ता करते हुए का कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और राशन वितरण में कालाबाजारी हुई,तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी विपक्ष जनता को भड़काने का कार्य कर रहा है भाजपा सरकार में गुंडा माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है। सांसद सुब्रत पाठक रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बात सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन.जन को लाभ पहुंचा रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने अहम बिल पास किए। जिससे किसान बिचौलियों से मुक्त होंगे। पहले किसान मंडी तक ही सीमित था। यह नया कृषि बिल आ जाने से किसान पूर्ण रुप से स्वतंत्र हो गया है। इस कृषि बिल से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। कानून व्यवस्था पर बोलते हो उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के संरक्षण में संगठित अपराध चरम सीमा पर था। अपराधी जेल में रहकर अपराध करवाते थे। प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता नहीं थी। गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी। प्रदेश की योगी सरकार ने गुंडा माफियाओं पर कार्रवाई की। उनकी संपत्ति को कुर्क किया और जमींदोज किया। कोई भी संगठित अपराधी आज उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम नही दे सकता उल्टा उन पर कार्यवाही की जा रही है। पिछली सरकार की अपेक्षा भाजपा सरकार में अपराध में कमी आई है। उन्होंने क्षेत्र के राशन दुकानदारों को चेताया कि किसी भी दशा में कालाबाजारी न करें यदि कोई शिकायत आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के विधानसभा प्रभारी व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने रसूलाबाद में संचालित सीएचसी में चल रही मनमानी की शिकायत की। साथ ही रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की खराब पड़ी सड़कों के बाबत जानकारी दी। इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के बाबत समय.समय पर उनको बता दिया करें ताकि उनका निदान कर सकें। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि झींझक बब्बन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रसूलाबाद कुलदीप सिंह यादव, उद्योग व्यापार मंडल विधानसभा प्रभारी विजय मिश्रा, जिला मंत्री कुंवर कृष्णप्रताप सिंह, पूर्व जिला मंत्री अनुरोध दुबे, जितेंद्र त्रिपाठी, अमित सिंह,सौरव सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गौरव ठाकुर, अश्वनी दीक्षित मान, मानवेंद्र पाल, बॉबी दुबे,मीनू शुक्ला, धर्मेश मिश्रा,रवि सिंह, संजू पाल, सोनू सिंह, मंडल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, प्रमोद राजपूत, तोशू ठाकुर सहित कई भाजपाई रहे।
26 लोगों के बिजली कनेक्शन कटे 8 के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। चेयरमैन उत्तर प्रदेश विद्युत पावर कारपोरेशन लखनऊ के निर्देश पर अधिक लाइन लास वाले फीडर पर लाइन हानियां कम करने हेतु तथा उपभोक्ताओं के बिल संशोधन हेतु तथा मीटर संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दो लाख पच्चीस हजार रुपये बकाया बिल जमा किया गया। वही 26 लोगो के बिजली कनेक्शन काटे गए साथ ही आठ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए। वही 35 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
पड़ोसियों में नाली को लेकर विवाद
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पड़ोसियों में नाली को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसमें जमकर महिला और पुरुषों के बीच खींचातानी हुई। बताया जा रहा है कि दो पड़ोसियों के बीच नाली बनवाने को लेकर एक विवाद हुआ जिसमें पहले महिलाओं में आपस में बाल पकड़कर खींचतान मची तो वही बाद में पुरुष और महिलाओं में खींचतान हो गयी। वही परिवार के बुजुर्ग बीच बचाव करते हुए नजर आये जिसके बाद भी दोनों पड़ोसी सुनने को तैयार नहीं हुए बुजुर्ग के समझाने के बाद भी पड़ोसियों की आपसी खींचतान मची रही। सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोंनो पक्षों को थाने भेज दिया।
संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कोरोना और डेंगू जैसी महामारी के बीच शहर में ब्लड की अत्यंत कमी हो गयी है इसी कमी को देखते हुए संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है वही रविवार को समिति ने अपना 52 वां रक्तदान शिविर केक बेकर्स के सहयोग से आई एम ए ब्लड बैंक द्वारा होटल मन्दाकिनी रॉयल में आयोजित किया जहां 32 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संस्था के सदस्यो ने दीपक भूकर को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया तो वही रक्तदाताओ को प्रतीक चिन्ह देकर हौसला बढ़ाया रक्तदान शिविर में विक्रान्त चौहान बृजेश मिश्रा शिवम पांडेय प्रज्ञा छाया आदि रक्तदाताओ ने रक्तदान किया सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने सभी रक्तदाताओ का मुख्य अतिथि और ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि रक्तदान शिविर का ये प्रयास लगातार संस्था के द्वारा चलता रहेगा जिससे जरूरतमंदों को रक्क्त मिलता रहे। वही इस मौके पर राजकुमार मिश्रा, विमल सेंगर, योगेंद्र, रजनेष, विजय मिश्रा, जगदम्बा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आधा दर्जन दुकानें हुई खाक
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। देर रात दुकानों में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया तो वही आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गयी। बताया जा रहा हैं बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज में देर रात शॉर्ट सर्किट से आधा दर्जन दुकाने जल गई वही मौके पर पहुँची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पुलिस ने बताया किआग लगने का कारण पूरी तरह से सामने नही आ पाया हैं जाँच होने के बाद ही आग का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रथम दृष्टता शॉर्ट सर्किट से आग लगाने का मामला सामने आया हैं।
बीमारी से तंग आकर महिला ने फाँसी लगाकर दी जान
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बीमारी से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बर्रा क्षेत्र कर जे ब्लॉक में रहने वाली सुमनलता वर्मा 52 दो साल से बीमार थी। वही परिवार में पति शिवप्रसाद वर्मा पेपर वितरक हैं और दो बेटे व एक बेटी हैं। पति ने बताया कि सुबह तीन बजे पेपर बाटने के लिए घर से निकल गए थे। वही जब लौटकर आये तो पत्नी को फाँसी पर झूलता देख पुलिस को सूचना दी। वही बताया कि दो साल से मृतका का इलाज चल रहा था। रविवार को बीमारी से ऊबकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
Read More »निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक को नहीं मानते विद्यालय
दुर्बल वर्ग के बच्चे का लाटरी में नाम होने पर भी नर्चर इण्टर नेशनल स्कूल में प्रवेश लेने से इंकार
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। शहर के बर्रा-2 हेमन्त विहार के निवासी शुभम शुक्ला ने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से नर्चर इण्टर नेशनल स्कूल में अपने बच्चे की शिक्षा के लिए सीट आवंटित हुई थी। लेकिन उसके बाद जब एडमीशन की प्रक्रिया के लिए विद्यालय गए तो उन्हें वापस लौटा दिया गया। आरोप है कि विद्यालय कार्यालय प्रभारी ने यह कहकर वापस कर दिया कि अभी कोई भी किसी तरह का प्रवेश नहीं हो रहा है। शुभम शुक्ला ने बताया वह अपने बच्चे को अच्छी उच्च शिक्षा कराने के लिये बहुत ज्यादा चिंतित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बार-बार गुहार लगाने पर भी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर से गुजारिश करने पर विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य नर्चर इण्टर नेशनल स्कूल को दिनांक 24 जून 2020 को पत्र लिखा गया। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने इस पत्र को कोई महत्व नहीं दिया है।
चेकिंग के दौरान विद्युत टीम के साथ अभद्रता

विद्युत महा शिविर में उपभोक्ता सही करवाएं विद्युत बिल
सोमवार से मिल सकते हैं किसानों को बीज, मिलेगा 50% अनुदान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कृषि प्रधान क्षेत्र और रबी की फसल के महत्व को देखते हुए बीजों की किल्लत किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। और किसान आयेदिन सरकारी बीज खरीद केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। और बीज नहीं मिलने के बाद अपने आप को ठगा सा महसूस कर बैरंग लौटने के लिए मजबूर हैं। बताते चलें कि इस दौरान कृषि बीज भण्डार मे गेहूं और चने के बीज उपलब्ध हैं। जबकि क्षेत्र में प्रमुखता से बोई जाने वाली सरसों, मटर, मसूर, अलसी, जौ के बीच पूरी तरह खत्म हैं। जबकि कृषि कार्यों को बढावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रति दो हेक्टेयर कृषि भूमि पर बीज खरीद पर 50% का अनुदान किसानों को दिया जाता है। वहीं बीजों के आभाव के मामले में गोदाम प्रभारी आदर्श कुमार ने बताया कि सोमवार तक एक सौ पचास कुंतल मटर, चार कुंतल मसूर, तीन कुंतल सरसों के बीज आ जायेंगे। जबकि सरसों के बीजों पर कोई अनुदान नहीं दिया जाता है।