फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी महोत्सव विकास भवन, सिविल लाइन दबरई में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को चेक, प्रमाण पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रेमचंद्र राम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज की प्राचार्या डॉ कांति शर्मा, अंकित कुमार, अशोक अनुरागी, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शल कर आंगुतक अतिथियों का दिल जीत लिया। साथ ही अतिथियों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का शुभारम्भ एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. प्रभास्कर राय, रवींद्रलाल तिवारी, डॉ अनूप चंद्र जैन एडवोकेट द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं खेल की मशाल जलाकर कर किया। वहीं मुख्य अतिथि एबीएसए उपेन्द्र सिंह, सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने बैडमिंटन, 100 मीटर रेस, रस्सा कसी, योग, एरोबिक्स, जुम्बा और अन्य रोमांचक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। यूकेजी. के बच्चों ने बुक बैलेंसिंग रेस, कक्षा 4 व 5 के छात्रों ने ब्लाइंडफोल्ड रेस, कक्षा 2 व 3 के छात्रों ने खो-खो प्रतियोगिता, कक्षा 6 व 8 के छात्रों ने अनुशासित व मनोरंजक ड्रिल प्रस्तुत कर सोशल मीडिया ऐक्ट के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को दिखाया। एबीएसए उपेन्द्र सिंह ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला।
आवासहीन व कच्चे घर में रहने वाले पात्रों को स्वयं का घर बनाने के लिए विधायक ने दिया स्वीकृति पत्र
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। सुशासन सप्ताह के अवसर पर विकास खण्ड अमावां में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 17 आवास लाभार्थियों का विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इन सभी लाभार्थियों को योजनान्तर्गत 03 किश्तों में मिलने वाली 120000 रू० की धनराशि के सापेक्ष 40000 हजार रू० की प्रथम किश्त उनके खातों में प्रेषित कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को मनरेगा योजना से 90 दिन की मजदूरी भी प्रदान की जायेगी। विधायक अदिति सिंह ने सभी आवास लाभार्थियों को घर मिलने पर शुभकामनाए दी और अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया कि, समाज के सबसे कमजोर तबको, दिव्यांग, मुसहर, निराश्रित महिला एवं आपदा प्रभावित परिवारों को इतनी बड़ी संख्या में आवास प्रदान किये जा रहें है। खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह द्वारा बताया गया कि, इन 17 के अतिरिक्त 19 और लाभार्थियों का आवास स्वीकृत किया गया है। जिन्हें शासन से धनराशि प्राप्त होने पर धनराशि प्रेषित की जायेगी। इस दौरान समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजन सिंह सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), कमलेश कुमार सहायक विकास अधिकारी (पं०), प्रदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों को आवास निर्माण के विषय में जानकारी के उद्देश्य से विकास खण्ड परिसर में विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा उद्घाटन किया।
मरीजों की सेवा के लिए जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। स्वाशासी मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर नगर विधायक ने किया। मरीजों को अब सीटी स्कैन कराने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडेगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि भाजपा के शासन काल में पहली सीटी स्कैन मशीन सरकारी ट्रामा सेन्टर में लगी हुई है। मरीजों को बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरी सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ बुधवार को जिला अस्पताल के होंसला केन्द्र पर किया गया है। अब मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा। कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेश कुमार गोयल ने कहा कि नई सीटी स्कैन मशीन चलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
कम राजस्व वसूली वाले विभागों पर नाराज हुए जिलाधिकारी
चन्दौली: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0 सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये।
बैठक में बताया कि वाणिज्य (जीएसटी) कर विभाग, आबकारी विभाग, स्टांप रजिस्ट्रेशन, परिवहन विभाग, मण्डी का लक्ष्य के अनुसार कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाकर शत प्रतिशत वसूली में वृद्धि हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व वसूली व प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही व राजस्व वसूली में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाही में खानापूर्ति का कार्य न करें, जिम्मेदारी के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सड़क हादसों का कारण बन रहा है आरओबी के नीचे बना गड्ढा
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। वैसे तो जिले भर में निर्माणाधीन राजमार्ग के चलते पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। साथ ही कुछ जगहों पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा भी कर लिया गया है।
परन्तु जिला प्रशासन और अधिकारियों की अनदेखी के चलते ऊंचाहार आरओबी के नीचे जायसवाल पालेसर के सामने सर्विस रोड पर करीब 1 साल पुराने गड्ढे की वजह से लगभग सैकड़ो लोग अब तक दो पहिया, चार पहिया के वाहन गिरने से हाथ पैर के फ्रैक्चर होने एवं गंभीर चोट लगने से घायल हो चुके हैं और अब तो ऐसा होना आम बात हो चुकी है।
अवगत हो कि ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर बने आरओबी की सर्विस लेन भी आज तक नहीं बन सकी है, आम जनमानस को अंदेशा है कि इस निर्माण में काफी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें ऊंचाहार का तहसील प्रशासन मिला है।
साथ ही जो सड़क बनी भी है उस पर काफी गड्ढे हैं और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को थोड़े से ही बारिश के चलते जल भराव होने के कारण आरओबी के निकट बने इस गड्ढे में कई ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल सवार लोग गिरकर घायल हुए हैं।
तुलसीदास जी ने जिस ‘राम राज्य’ की कल्पना की थी वह वर्तमान में सुशासन की अवधारणा में परिलक्षित होता है: राकेश कुमार सिंह
कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग,कानपुर नगर के संयुक्त तत्त्वावधान में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ में आयोजित ‘उत्तर प्रदेश में सुशासन’ विषयक गोष्ठी का सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात कानपुर नगर के उच्च शिक्षण संस्थानों और माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या तिवारी, द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता तथा तृतीय स्थान दीपाली कटियार ने प्राप्त किया। अटल जी की कविताओं के पाठ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीप्ती मिश्रा, द्वितीय स्थान दीक्षा शर्मा और तृतीय स्थान निज़ा ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष गौतम द्वितीय स्थान परी और तृतीय स्थान यशी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तुलसीदास जी ने जिस ‘राम राज्य’ की कल्पना की थी वह वर्तमान में सुशासन की अवधारणा में परिलक्षित होता है।
बिल्स हास्पिटल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगा आरोप
♦ मरीज के परिजन ने थाना गुजैनी में दी तहरीर।
♦ परिजन ने इलाज में ज्यादा रुपये ऐंठने का लगाया आरोप
♦ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया
कानपुर: जन सामना संवाददाता। एक निजी हास्पिटल में इलाज में लापरवाही करने का डाक्टर पर आरोप लगा कर मरीज के परिजनों व डाक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मरीज के परिजनों को समझाया और तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही।
मामला पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के बर्रा-8 स्थित बिल्स हास्पिटल में पाइल्स के इलाज हेतु कानपुर देहात जिले के झींझक निवासी दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी को 21 दिसम्बर 2024 को भर्ती करवाया था।
पांच किमी. क्रांस कंट्री रेस में अभिषेक ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त समन्वय से भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की पांच किमी. क्रांस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम पर किया गया। जिसका शुभारम्भ राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी एवं जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद का नाम रोशन करे और ओलम्पिक में पदक प्राप्त करके अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करे। बालक वर्ग रवि प्रथम, अनुराग द्वितीय, गोपाल ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान अभिषेक यादव, भोजराज सिंह, प्रियंका रानी, हिमांशु, विकास आदि मौजूद रहे।
कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों को जारी किए नोटिस
फिरोजाबाद। जिला विकास एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतने बाले सचिवों को प्रगति अत्यंत खराब होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करेंगा। तीन दिन के अंदर प्रगति सही नही पाई गई, तो डीएम उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही करेंगें।
डीएम रमेश रंजन ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, 15 वें वित्त आयोग एवं 5 वां वित्त आयोग, आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण की प्रगति, स्कूल में फर्नीचर की उपलब्धता, गांव में पार्क, खेल का मैदान, लाइब्रेरी के निर्माण की प्रगति, जीरो पॉवर्टी, मनरेगा मॉडल गांव, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई।