सिराथू/कौशांबी, जन सामना संवाददाता। सिराथू के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के पुलिस वाले उठा रहे अपनी वर्दी का गलत फायदा, दिनदहाड़े खुल्लम खुल्ला पी रहे हैं शराब। पइन्सा थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने खाकी वर्दी को दागदार करने वाला काम किया है। थाने से कुछ ही दूरी पर लगी थी सिपाही की ड्यूटी ऑन ड्यूटी में ही उसने उद्हिन खुर्द ग्राम में एक दुकान में बैठकर खुल्ला शराब के जाम छलका रहा था। और जैसे ही संवाददाता ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद करना चाह फोटो कैमरा देखते ही सिपाही ने गिलास को नीचे फेंक दिया। आपको बताते चले अभी कुछ दिन पहले ही अवैध वसूली का हुआ था वीडियो वायरल और अब खुल्ला पी रहे हैं शराब।
Read More »Jan Saamna Office
सरकारी स्कूलों में पढ़कर राज्यभर में टॉप करना कोई छोटी बात नहीं है
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को एक मन की बात देश भर के सरकारी स्कूलों की स्थिति और अध्यापकों की भर्ती और उनकी कार्यशैली को लेकर करनी चाहिए- डॉo सत्यवान सौरभ
हाल ही में हमारे प्रधामंत्री मोदी जी ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में हरियाणा की उन बेटियों का जिक्र किया जो सरकारी स्कूल में पढ़कर विभिन्न संकायों में राज्यभर में प्रथम स्थान पर रही। हरियाणा के ग्रामीण आँचल में सरकारी स्कूलों में पढ़कर राज्यभर में टॉप करना कोई छोटी बात नहीं है। इन बेटियों को सलाम और प्रणाम उन पूजनीय गुरु चरणों में जिन्होंने निजीकरण में इस दौर में सरकारी और कम सुविधा वाले स्कूलों में इन बच्चों को सच्ची शिक्षा प्रदान कर वास्तविक ज्ञान की राह दिखला दी।
आज ये साबित हो गया है कि मात्र सौ रुपये की फीस देकर भी लाखों की फीस भरकर कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का मुकाबला ही नहीं किया जा सकता, उनको राज्यस्तर एवं देश स्तर पर पछाड़ा भी जा सकता है। इस सफलता के पीछे बच्चों के मेहनत तो है ही, उन अध्यापको की लगन भी है जो अपनी तनख्वाह पक्की मानकर केवल बैठे नहीं, उन्होंने ख्वाब देखे और बच्चों को दिखाए। आखिर उनकी मेहनत रंग लाई। जहां तक मेरी सोचा है पिछले दस सालों में हरियाणा के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है। खासकर अध्यापक भर्ती में पात्रता लागू होने के बाद, इससे वही लोग इस पेशे में आये जो काबिल थे और परिणाम आप देख रहें है।
ज़रीन खान: “मैं पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो और फिल्में करने के लिए तैयार हूं”
यदि कोई ऐसी अभिनेत्री है, जिसने विभिन्न शैलियों को आजमाया है और उनमें से हर एक में अपने -आप को सफलतापूर्वक साबित किया है, तो वह ज़रीन खान है। सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी शुरुआत करने वाली खूबसूरत हीरोइन के पास शायद कोई आसान रास्ता नहीं था, क्योंकि उनके पास कोई विशेषाधिकार या हक नहीं था जो कई अन्य लोग पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने जानबूझकर कुछ ऐसे विकल्प चुने हैं जिन्होंने आश्चर्यजनक रूप से उनकी सफलता के लिए काम किया हैं। उनकी फिल्में और किरदार – वीर से हेट स्टोरी 3 और हाउसफुल 2 तक – एक कलाकार के रूप में उनका एक पूरा ग्राफ दिखाते हैं।
अभी, ज़रीन अपने समकालीनों से एक कदम आगे चली गई है और उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया है जो उनके कई साथी नहीं निभाते या निभाने से पहले कई बार सोचते। उनकी अगली फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में प्रतिभाशाली स्टार को देश में LGBTQ समुदाय के आसपास के कलंक को कम करने की कोशिश करते हुए, एक समलैंगिक चरित्र निभाते हुए देखा जाएगा। फिल्म जिसे एक सिनेमा हॉल में रिलीज के तैयार किया जा रहा था, अब डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
भारत में कोविड बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 9 लाख से अधिक
कोरोना के मामले में मृत्यु दर (सीएफआर) में गिरावट जारी है और अभी यह 2.28% है
लगातार चौथे दिन 30,000 प्रतिदिन से अधिक लोग ठीक हुए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के रोगियों की शुरुआती पहचान और उन्हें आइसोलेशन में रखने के केंद्रित प्रयासों और तेजी से बड़े स्तर पर परीक्षण कराने और अस्पताल में भर्ती मरीजों के कुशल नैदानिक उपचार की वजह से कोविड बीमारी से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इस बीमारी को फैलने से रोकने की प्रभावी कार्यनीति, तेजी से बड़े स्तर पर परीक्षण और समग्र मानक देखभाल के तरीके पर आधारित मानकीकृत नैदानिक उपचार प्रोटोकॉल की वजह से मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है। मृत्यु दर उत्तरोत्तर कम होती जा रही है और वर्तमान में यह 2.28% है। भारत में दुनिया के कई देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है।
राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस से भारत के लिए आज भर दी है उड़ान
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। (भारतीय वायु सेना) राफेल लड़ाकू विमानों ने आज सुबह फ्रांस के मेरिग्नैक स्थित दसॉल्ट एविएशन फैसिलिटी से भारत के लिए उड़ान भर दी है। इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर विमान और दो ट्विन सीटर विमान शामिल हैं।
इन विमानों का आगमन दो चरणों में करने की योजना बनाई गई है। इन विमानों को वहां से लाने की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के पायलटों को दी गई है जिन्होंने इन विमानों को उड़ाने का व्यापक प्रशिक्षण लिया है। वहां से आगमन के पहले चरण के दौरान हवा से हवा में ईंधन भरने का काम भी यही पायलट करेंगे। फ्रांसीसी वायु सेना द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष टैंकर की सहायता से यह काम सफलतापूर्वक किया जाएगा।
इन विमानों के 29 जुलाई 2020 को अंबाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इन विमानों के आगमन के दौरान मौसम को भी ध्यान में रखना होगा। नंबर 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज’ को राफेल विमानों से लैस इस सैन्य बेस पर तैयार किया जा रहा है।
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर/चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य के चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित संबंधित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखा जाए किसी भी दशा में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए, सफाई कर्मी लगातार निगरानी रखते हुए सफाई करें संपूर्ण परिसर में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही इलाज किया जाए बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में ना रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।
Read More »बारिश ना होने के चलते युवाओं ने पानी में लोटपोट होकर लेदा मांगा
रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में बारिश ना होने के चलते गांव के युवाओं ने जगह-जगह पानी में लोटपोट हो कर लेदा मांगा वही महिलाएं भी ढोलक पर गीत गाती नजर आई। लोगों का मानना है ऐसा करने से बारिस हो जाती है।
कोरोना काल के संकट में इस समय पूरा देश एक अदृश्य वायरस से गुजर रहा है वही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसान बारिश ना होने से परेशान है और ऐसे में किसानों की हाल ही में लगाई गई धान की फसल बारिस न होने के कारण सूखने के कगार पर आ गई है। जिसको देखते हुए जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शंकरपुर गांव में पुरानी रीति रिवाज के हिसाब से गांव की महिलाओं व युवाओं ने एक टोटका किया।
कारगिल शहीदों को पूर्व सैनिकों ने किया नमन
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देश ने कारगिल शहीदों को नमन किया। इसी श्रंखला में नगर की आवास विकास कॉलोनी स्थित मेजर रामवीर सिंह शिक्षण सस्थान में पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके शौर्य को याद किया।
कार्यक्रम पूर्व सैनिक कल्याण एवं सामाजकि विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूवेदार मेजर रामौतार ने की। वक्ताओं ने सरहद की रक्षा करते हुए जो वीर जवान शहीद हो रहे हैं, उनको सलाम किया। उन्होंने कहा कि आज कारगिल शहीदों की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। पूरे देश को उनकी वीरता पर गर्व है। जिन्होंने अपनी देश की रक्षा के लिए अपने प्रांणों की आहूति दे दी। लेकिन अपनी भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया । इंजीनियर रामब्रेश यादव ने शहीदों को नमन करते हुए संदेश दिया कि आज पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवार और जवानों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सूवेदार दान सिंह, दाताराम, नायब सूवेदार अनवर सिंह, ज्ञानीराम, हवलदार दलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, ध्रुवजीत सिंह के अलावा मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामब्रेश, धर्मेंद्र सिंह, अभिनय सिंह, शिवराज सिंह, मानवेंद्र सिंह, रुपेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
जांच शिविर में लोगों का हुआ परीक्षण
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वार्ड संख्या दो नगला बांध स्थित ओमप्रकाश की बगीची परिसर में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.विनीत यादव के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 ग्रामीणों की जांच की गई। लेकिन राहत की खबर यह रही कि 100 जांचों में से किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण नहीं मिला। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में सभासद राजवीर सिंह यादव एवं शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। जिसकी बजह से 100 ग्रामीणों के सैंपल लिए गये। स्वास्थ्य विभाग ने मात्र 20 मिनट में ही कोरोना जांच कर रिजल्ट दे दिया। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्रामीणों ने राहत ली कि इतनी जांचों में एक भी व्यक्ति को संक्रमण नहीं निकला। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। शिविर में एएनएम, डॉ अमित यादव, रामप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, नीलू यादव, आशा रजनी यादव, आशा देवी, नीती रिशीराज, सोमेश कुमार, प्रवेश कुमार, अरुण कुमार, योगेंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन, अशोक शुक्ला एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Read More »ईद को लेकर पालिका ने दिए निर्देश
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ईद को लेकर नगर पालिका ने भी अपनी सारी तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है। नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार ने मस्जिदों के अलावा नगर में साफ-सफाई, चूना का छिड़काव के लिए सभी तैयारियां तय समय तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ईओ ने सभी कर्मचारियों से कहा कि एक अगस्त को सभी मस्जिदों में सुबह सात बजे तक सफाई व चूने के छिड़काव हो जाना चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी एरिया के सफाई नायकों को सौंपी गई है। ईद के दिन नगर पालिका की ओर से पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। वहीं चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद रविवार को कई मस्जिदों का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। सफाई को देखते हुए नगर पालिका की ओर से टीम भी गठित की गई है। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से मस्जिद वाले इलाकों में जानवरों को बंद रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
Read More »