Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 211)

Jan Saamna Office

जय वाजपेयी अरेस्ट के बाद अनंत देव पर कार्यवाही की मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कानपुर पुलिस के प्रेस नोट से जय वाजपेयी के विकास दूबे के ख़ासमखास होने तथा उसके आपराधिक कार्यों में शामिल होने की बात सामने आने एवं जय वाजपेयी तथा पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के निकट संबंधों के तथ्य पूर्व से ही सार्वजनिक होने की बात कहते हुए अनंत देव को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि राज्य सरकार के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के मद्देनज़र यह अत्यंत आवश्यक दिखता है।
उन्होंने कानपुर पुलिस द्वारा कल रात जय वाजपेयी को उनके निवास से ले जाने का एक वीडियो भी शेयर किया तथा कहा कि इससे साफ़ दिख जाता है कि यह अरेस्ट पुलिस तथा जय वाजपेयी की मिलीभगत से हुई थी।

Read More »

सिपाही ने अय्याश साले के साथ लड़की को हमबिस्तरी का ऑफर दिया

ऑडियो हुआ वायरल, रात बारह बजे किया फोन, हमीरपुर के मौदहा थाना में 112 डायल का है अय्याश सिपाही
घूमने आये साले के मनोरंजन के लिये अनाथ लड़की को 10, 20, 50 हजार का दिया आफर
इंस्पेक्टर ने कहा विधिक कार्यवाही की जा रही है, सुनो मेरा साला आया है उसे खुश करना है, किसी को भेजो या तुम आ जाओ
एफआईआर दर्ज कर निलंबित किया गया, आडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही, एसपी श्लोक कुमार शर्मनाक कड़ी कार्रवाई होगी
हमीरपुर, जन सामना ब्यूरो। यूपी के हमीरपुर जिले में यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत से पूरे प्रशासन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। पीआरवी में तैनात एक सिपाही की वायरल ऑडियो से महकमे में हड़कम मचा हुआ है। आडियो में रवि वर्मा नामका सिपाही एक फरयादी युवती से लड़की पेश करने की मांग करते हुए कह रहा है कि मेरा साला आया है वो नशे में हो गया है अब उसके लिये कोई लड़की भेजो, या तुम खुद आजाओ।
वायरल ऑडियो में 112 पीआरवी का सिपाही अनाथ, गरीब लड़की को अपने साले के साथ हमबिस्तरी करने के लिये 10, 20, 50 हजार रूपये तक का आफर दे डाला साले की इच्छा पूरी करने के लिये इतनी जद्दो जहद की अपनी नौकरी तक गवॉ दी।

Read More »

टाफी का लालच देकर नाबालिग बच्ची संग अश्लील हरकत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत में 20 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग बच्ची को टाफी का लालच देकर पास के गन्ने के खेत में ले जाकर अश्लील हरकते की। वही बच्ची के शोर मचाने पर आस-पास के खेतों में काम करने वाले लोग दौड़े तो आरोपी युवक भाग निकला।
मामले की जानकारी करने पर गॉव वालो ने बताया कि अभियुक्त नेता उर्फ अंशू पुत्र सुरेश शुक्ला ग्राम जमालपुर थाना सजेती ने 4 वर्षीय बच्ची को टाफी के लालच में अश्लील हरकत की थी। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पाक्सो के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

शिक्षा माफियाओं के दबाव में स्कूल और डिजिटल शिक्षा

जब तक सही समय न आये डिजिटल शिक्षा से काम चलाना बेहतर है -प्रियंका सौरभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल स्कूलों को खोलने की जल्दी में कतई नहीं है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री ने 15 अगस्त के बाद की तारीख बताकर अनिश्चितता तो फिलहाल दूर कर दी लेकिन भारत में कुछ राज्य इन सबके बावजूद भी स्कूल खोलने की कवायद में जी- जान से जुड़े है। पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है? मुझे लगता है वो स्कूल माफियाओं के दबाव में है। आपातकालीन स्थिति में इस तकनीकी युग में बच्चों को शिक्षित करने के हमारे पास आज हज़ारों तरीके है। ऑनलाइन या डिजिटल स्टडी से बच्चों को घर पर ही पढ़ाया जा सकता है तो स्कूलों को खोलने में इतनी जल्दी क्यों ? वैश्विक महामारी जिसमे सोशल डिस्टन्सिंग ही एकमात्र उपाय है के दौरान स्कूल खोलने में इतनी जल्बाजी क्यों ? सरकारों को चाहिए की जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती स्कूल न खोले जाए। शिक्षा माफियाओं के दबाव में न आये। ऐसे लोगों को न ही ज़िंदगी और न बच्चों के भविष्य की चिंता है। इनको चिंता है तो बस फीस वसूलने की।

Read More »

छापेमारी कर पांच जुआड़ी पकड़े गये नगदी सहित ताश के पत्ते बरामद

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की कच्ची बस्ती में स्थित सरकारी शुलभ के बगल में क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस को बराबर सूचना मिलने पर आज दोपहर गोविन्द नगर पुलिस टीम में चैकी ईंचार्ज दिनेश चंद्र मौर्या, का0 योगेन्द्र सिंह, अजय मिश्रा, राम साहय ने शुलभ शौचालय के बगल में जुऐ की सूचना पर छापेमारी की जिस दौरान जुआ खेलते पाॅच जुआड़ी पवन निषाद, विशाल, सूरज, पवन, विनय को पकड़ा गया। जिनके पास से 1380 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुये हैं।
चैकी ईंचार्ज दिनेश चंद्र मौर्या ने बताया कि बहुत दिन से जुऐ की बराबर सूचना मिल रही थी। जिसकी वजह से आज छापेमारी की गयी हैं पकड़े गये लोगों पर जुआ खेलने व लाॅकडाउन अधिनियम की धाराओ में चालान किया गया है।

Read More »

एसएसपी ने अपराधियों का रिकॉर्ड छुपाने वाले पुलिसकर्मियों पर शुरू की कार्यवाही

अनवरगंज इंस्पेक्टर को अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड छुपाने पर किया सस्पेंड
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे कांड में जिस तरह से कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके अपराधों को छिपाने का काम किया था उससे पुलिस की काफी बदनामी हुई थी कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार ने अब उन पुलिस कर्मियों और थानेदारों पर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। जो अपराधियों का रिकार्ड छिपा कर रक्खे थे इसकी पहली गाज उन्होंने अनवरगंज थानेदार दिलीप बिंद पर गिराई है। हिस्ट्रीशीटर चाँद कुरैशी का आपराधिक रिकार्ड छिपाने पर एसएसपी ने थानेदार दिलीप को सीधे सस्पेंड कर दिया। चाँद कुरैशी अनवरगंज का हिस्ट्रीशीटर है एसएसपी ने थानेदार से चाँद के वर्ष 2009 के बाद किये अपराधों का ब्यारा मांगा था लेकिन हैरानी देखिये थानेदार ने उसका रिकार्ड छिपाकर रिपोर्ट दे दी कि चाँद ने 2009 के बाद से कोई अपराध ही नहीं किया है। जबकि एसएसपी ने इसका क्रास चेक कराया उसके बाद कई अपराधों का रिकार्ड सामने आ गया यानी थानेदार ने जानबूझकर मामले छिपाए थे। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेकर थानेदार को सीधे सस्पेंड कर दिया। एसएसपी का कहना है ये सभी पुलिस कर्मियों के लिए चेतावनी है जो अपराधियों के मामलों को दबाकर रखते है अनवरगंज इंस्पेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर के केसो पर गलत रिपोर्ट दी थी जबकि वह अपराध कर रहा था इस पर उनको सस्पेंड किया गया है जो भी ऐसा करेगा सब पर कार्यवाही जायेगी।

Read More »

खतरनाक शीत युद्ध में प्रवेश कर चुकी दो महाशक्तियां

कोरोना काल की शुरुआत से ही अगर सबसे ज्यादा प्रभावित कोई देश रहा है तो वो है, अमेरिका! और अमेरिका कोरोना काल की शुरुआत से ही इस महामारी को बनाने व फैलाने में चीन को ही जिम्मेदार ठहराता रहा है। क्योंकि चीन ने जिस तरह पूरी दुनिया से इस खतरनाक बीमारी के बारे में छिपाया, उससे कहीं न कहीं पूरी दुनिया के शक की सुई चीन पर ही जाकर अटकती है। इसी ने चीन और अमरीका के बीच तनाव की स्थिति को जन्म दिया, जो आज एक शीत युद्ध की तरफ बड़ी तेजी से अपने कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दो महाशक्तियों का इस तरह से शीत युद्ध में प्रवेश करना पूरी दुनिया के लिए एक खतरनाक स्थिति का संकेत है। जिस तरह अमेरिकी प्रशासन ने चीन के खिलाफ तेजी से वैश्विक विकास का कार्य शुरू किया है, उससे यह बात साफ है कि चीन और अमरीका के बीच तनातनी चरम पर है। क्योंकि आजकल दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका, चीन के प्रतिद्वंद्वियों के साथ अनारक्षित साइडिंग कर रहा है, जिससे चीन अंदर ही अंदर तिलमिला रहा है। इस पर चीन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प को एक कमजोर व त्रुटि ग्रस्त नेता से संबोधित किया।

Read More »

डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे, मात्र ₹10

कोरोना संक्रमण के दौर में डाक विभाग ने आसान की बहनों की मुश्किलें, अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में भेजें राखी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में बहनों द्वारा भाईयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। इस हेतु जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की ब्रिकी आरम्भ कर दी गई है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें।

Read More »

सफाई कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल सफाई के निर्देश

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए विगत महीनों में फिरोजाबाद शहर के दक्षिण क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए गये नालों की तलीझाड़ सफाई का निरीक्षण आज महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सी0एल0 जैन डिग्री काॅलेज के पास नाले की पटरी पर पेड़ों की टहनियाँ पाई गयी। जिन्हें तत्काल हटाने के जेड0एस0ओ0 नगर निगम फिरोजाबाद को निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त हिमायूंपुर नाले की पुलिया तथा सुहाग नगर नाले की पुलिया पर निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था अत्यन्त खराब पाए जाने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर तथा नाला गैंग प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग को महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि संबंधित पुलिया के आस-पास सफाई व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करायें तथा भविष्य में भी अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के समय निरीक्षण स्थल एवं उसके आस पास उच्च कोटि की सफाई कराई जाये।

Read More »

उदारवादियों के सिलेक्टिव लिब्रलिस्म से पर्दा उठने लगा है

आज हम उस समाज में जी रहे हैं जिसे अपने दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करने में महारत हासिल है। वो समाज जो एकतरफ अपने उदारवादी होने का ढोंग करता है, महिला अधिकारों, मानव अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर बड़े बड़े आंदोलन और बड़ी बड़ी बातें करता है लेकिन जब इन्हीं अधिकारों का उपयोग करते हुए कोई महिला या पुरूष अपने ऐसे विचार समाज के सामने रखते हैं तो इस समाज के कुछ लोगों को यह उदारवाद रास नहीं आता और इनके द्वारा उस महिला या पुरुष का जीना ही दूभर कर दिया जाता है। वो लोग जो असहमत होने के अधिकार को संविधान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अधिकार मानते हैं वो दूसरों की असहमती को स्वीकार ही नहीं कर पाते।
हाल ही के कुछ घटनाक्रमों पर नज़र डालते हैं।

Read More »