भारत में प्रतिवर्ष हॉकी के पूर्व कप्तान मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को ‘खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 29 अगस्त 1905 को जन्मे ध्यानचंद हॉकी के ऐसे महान् खिलाड़ी और देशभक्त थे कि उनके करिश्माई खेल से प्रभावित होकर जब एक बार जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने उन्हें अपने देश जर्मनी की ओर से खेलने का न्यौता दिया तो ध्यानचंद ने उसे विनम्रतापूर्वक ठुकराकर सदा अपने देश के लिए खेलने का प्रण लिया। हालांकि उन्हें बचपन में खेलने का कोई शौक नहीं था और साधारण शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे सोलह साल की आयु में दिल्ली में सेना की प्रथम ब्राह्मण रेजीमेंट में सिपाही के रूप में भर्ती हो गए थे।
Read More »Jan Saamna Office
गुनगुनाते रहे
धुंध भरी इस जिंदगी में भी हम
एक एक कदम बढ़ाते रहे
दिल बिखर सा गया हादसों में फिर भी
उम्मीद का दिया जलाते रहे
ग़म की आंधियों ने जब भी डराना चाहा
बेवजह मुसलसल मुस्कुराते रहे
चमन में कांटों की परवाह किए नहीं
फूलों से हम खिलखिलाते रहे
अब तो तन्हाइयों से है प्यार हो गया
अपनी मस्ती में हम गुनगुनाते रहे
बाढ़ की विभीषिका से जूझते लोगों की उम्मीद बने जितेंद्र
गोरखपुर के चिल्लुपार-बड़हलगंज इलाके के दीयारा व कछार के दर्जनों गांवों में बांट रहे समाजवादी बाढ़ राहत सामग्री
गोरखपुर (यूपी)। समाज उन्हे याद रखता है जो समाज को कुछ देने का जज्बा रखते हैं। चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज इलाके में बाढ़ की विभिषिका हो या जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना हो जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव हर जगह लोगों के बीच मौजूद रहते हैं। राजनीति को सेवा का बेहतर माध्यम माना जाता है। इसके जरिये जन सरोकार के मुद्दों पर राजनेता पूरी शिद्दत से संघर्ष करते हैं। बदलते परिवेश में राजनीती के मूल्यों में गिरावट आयी है बावजूद इसके कुछ लोग अब भी राजनीती को सेवा का बेहतर माध्यम मान कर आम जन के दुःख व पीड़ा को कम करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक नाम है जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव का।
गॉडसे यूथ बिग्रेड ने सड़कों पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन
इटावा। इटावा जनपद के कोतवाली इलाके में नगर पालिका के सभासद के घर हुई नौकरानी की हत्या का सही खुलासा न करने का आरोप लगाते हुए गाड़से यूथ बिग्रेड ने सड़को पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे। गाड़से बिग्रेड के राष्ट्रीय संरक्षक अमरदीप माथुर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस मुख्य आरोपी को छोड़ दिया है जबकि निर्दोष ट्यूटर को जेल भेजने का काम किया। अमरदीप माथुर ने सवाल उठाए और कहा कि जब सभासद के घर मे हत्या हुई तो घर के लोग कहां गए हुए थे जिस ट्यूटर को जेल भेजा वह जिन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आते थे वह घटना के समय कहां थे। इटावा पुलिस गुनहगार को बचाने का काम कर रही है जबकि बेगुनाह को जेल भेज दिया है।जबकि पुलिस घटना का सत्यता के आधार पर खुलासा नही करती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
Read More »दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
कानपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज श्रमिक कल्याण भवन शास्त्री नगर में दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अनुरोध पर किया गया। वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घघाटन गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने किया।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सरकार सभी का वैक्सीनेशन कराना चाहती है जिससे कि करोना की महामारी से बचा जा सके उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गोविन्द नगर विधानसभा के सभी मतदाता को वैक्सीनेशन लग जाए। जिससे कि कोई भी करोना की बीमारी से पीड़ित ना रहे।
पतंग के मांझे से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा
प्रशासन के साथ-२ समाज की संवेदनशीलता भी इस मामले पर अब तक परिपक्व नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जनपद रायबरेली के गोल चौराहा के पास मधुबन क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर आजकल राहगीरों को पतंगे उड़ती दिखाई दे रही हैं। इन उड़ती पतंगों से समस्या तो तब उत्पन्न हुई जब बीते दिन बुधवार को एक बाइक सवार रतापुर से सिविल लाइन की तरफ आ रहा था तो इस ओवर ब्रिज पर गोल चौराहे की तरफ उतरते समय एक कटी हुई पतंग का मांझा उसके चेहरे पर लगे हेलमेट में आकर फंस गया और हेलमेट में लगा हुआ शीशा थोड़ा सा खुले होने के कारण उस मांझे से उसके नाक और मुंह के बीच का हिस्सा खरोंच गया। हालांकि हवा तेज होने के चलते जल्द ही वह मांझा उसके चेहरे से खिसक कर निकल गया।इस तरह कटी हुई पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक बड़ी दुर्घटना होने से सकुशल बच गए। लेकिन तभी चौराहे के आसपास के स्थानीय रिक्शा चालक और दुकानदारों ने बताया कि अक्सर खुशनुमा मौसम में ओवर ब्रिज के आसपास बने मकानों से कुछ युवा दोपहर के समय में पतंग उड़ाते रहते हैं।
अधेड़ के साथ हुई 25 हजार रुपये की टप्पेबाजी
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये अधेड़ से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मामले की लिखित तहरीर भी कोतवाली में दी गयी है। क्षेत्र के रत्नापुर मजरे ऐहारी बुजुर्ग गाँव निवासी रामसुमेर बुधवार को पैसा निकालने बाबूगंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक आया हुआ था, जैसे ही बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर वो बाहर निकला तभी वहां पर मौजूद दो टप्पेबाजों ने बैंक से थोड़ी ही दूरी पर उसे गुमराह करते हुए उससे पैसे छीनकर फरार हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
Read More »स्कूल का ताला तोड़कर खाद्य सामग्री व खेल का सामान चोरी
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर चोर खाद्यान्न व खेल का सामान उठा ले गए है। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।
घटना प्राथमिक विद्यालय वंशपुर की है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रजापति का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल खोलने के लिए पहुंचे तो विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। उस कमरे में रखा सात बोरी खाद्यान्न व बच्चों के खेल का समान गायब था। स्कूल में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ स्कूल में एकत्र हो गई। मामले की सूचना पहले विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी गई। उसके बाद घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में छान बीन की जा रही है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर
इटावा। इटावा जनपद की पछाय गांव पुलिस को 25000 के इनामी गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता मिली है। इनामी गैंगस्टर 2018 से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हम आपको बता दें राशिद बंजारा निवासी फलावदा कस्बा जनपद मेरठ का रहने वाला है। उसके ऊपर इटावा के जसवंतनगर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत है साथ ही उसके ऊपर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। लेकिन वह लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार था लेकिन मुखबिर की सूचना पर पछायगांव थाना पुलिस ने नए पूर्वा पुल के पास राशिद बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। राशिद बंजारे के ऊपर ₹25000 का इनाम रखा गया था।
Read More »स्वतंत्र बनो स्वच्छंद नहीं
वृंदा खुद खुले खयालात वाली इक्कीसवीं सदी की माँ है, उसने अपने बच्चों को हर तरह की आज़ादी देते हुए बिंदास तौर तरीकों से पाल पोष कर बड़ा किया। किसी बात पर रोकटोक नहीं बच्चों को पूरी आज़ादी दी, पर भीतर से वृंदा कहीं न कहीं अपनी संस्कृति और कुछ उसूलों के साथ जुड़ी हुई थी तो आज जब अपनी बेटी ग्रेसी ने ये कहा की मोम मैं अक्षय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हूँ, देखना चाहती हूँ हम दोनों के विचार और ज़िंदगी जीने के टेस्ट मिलते है की नहीं।
Read More »