Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 861)

Jan Saamna Office

पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे नो पालिथिन विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सिटी सोसायटी द्वारा मेधवी छात्र सम्मान समारोह नगर के पालीवाल हाॅल में आयोजित किया गया समरोह में 400 छात्र-छात्राओं को स्व. विमलनारायण अग्रवाल जैन, स्व. डा0 अर्जुन सिंह वर्मा, स्व. वैद्य भगवान अग्रवाल, स्व. गोविन प्रसाद गोयल, स्व. मेजर रामवीर सिंह की स्मृती में उपहार, प्रमाण पत्र प्रदत्त किये मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का सुभारम्भ किया। अध्यक्षता अंजू जैन एडीफाई स्कूल ने की व संचालन असलम भोला ने किया समारोह में डा0 राम कैलाश यादव ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति का मनोवल ऊंचा होता है। शिक्षा व्यक्ति का अभिन्नअंग है।
महापौर नूत राठौर ने कहा कि शिक्षा का दीप घर-घर में जलाना है। महापौर ने कहा कि पालिथिन का प्रयोग बंद करे पालिथिन से आम जन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने हासेमऊ व रनियां ग्रामों का किया निरीक्षण

गांवों में साफ-सफाई का अधिकारी दे विशेष ध्यान: मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम हाॅसेमऊ व अमरौधा विकास खण्ड के ग्राम रनियां में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत ग्राम में की गयी साफ सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत गांवों में साफ सफाई का अधिकारी ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर-घर, गली-गली जाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता आदि शासन की विकासपरक योजनाओं की पूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया।

Read More »

परिवहन मंत्री ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा। वहां के जीएम मनोज भूषण से मंत्री जी ने नए बसों के निर्माण की गुणवत्ता, सीट ड्राइविंग, सीट बेल्ट, फर्स्ट एड बॉक्स एवं बस के अंदर के यात्रियों द्वारा मूवमेंट हेतु मिल रहे स्थान, इमरजेंसी खिड़की, इमरजेंसी दरवाजा, नई चेचिस की स्ट्रेंथ, महिला, दिव्यांग, सांसद, विधायक एवं पत्रकार सीट को नोटेड(नेम प्लेट) आदि की जांच की।
सभी उपस्थिति कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को बुलाकर सुना तथा गायब 15 कर्मचारियों की छुट्टी एप्लीकेशन एवं उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। जिसमें 3 कर्मचारियों के बिना सूचना गायब रहने पर जीएम से स्पष्टीकरण लिखित मांगा तथा कार्यवाही का निर्देश दिया। एक कैंसर पीड़ित कर्मचारी पिछले 3 महीने से छुट्टी पर है की जानकारी मिलने पर मंत्री जी ने उसकी यथा संभव मदद करने एवं इलाज कराने का मौखिक निर्देश दिया।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर सुरेंद्र मैथानी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, दीप अवस्थी, छोटे यादव, अंशु सिंह सेंगर, राहुल कटियार, पवन गुप्ता, मनु गोयल एवं सभी अधिकारी गण तथा आर.टी.ओ के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

दधिकांदो मेला में श्रीकृष्ण-बलदाऊ के रोमांचक दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल

दधिकांधो मेला 1890 में अंग्रेजी हुकूमत के विरोध में हुई थी शुरूआत
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। दधिकांदो मेला पूरे इलाहाबाद में हर क्षेत्र में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। कई दिनो पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती रविवार को शाम से लेकर देर रात तक भव्य दधिकांधो मेला का आयोजन प्रारम्भ हुआ यह मेला बरसों से सम्पन्न होता आ रहा है। यह मेला राधा कृष्ण के जीवन लीला पर आधारित है। इस दधिकन्दो मेले में तरह तरह के झाँकियों के माध्यम से भगवान की लीलाओं को प्रस्तुत किया जाता है। जैसे कृष्ण, राधा, राम, सीता के जीवन की लीला एवं शंकर जी का विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित हो उठते है। यह दधिकांदो मेला बहुत विख्यात मेला है, यह मेला हिन्दुओं के धर्म के आस्था से जुड़े होने के कारण पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मेले में सैकड़ों गाँव के लोग छोटे-बड़े, बच्चे, महिला, पुरुष हर जाति के लोग एकत्रित होते है और भगवान की लीलाओं को झाँकियों के माध्यम से दर्शन करके प्रफुल्लित होते है। यह मेला हिन्दुओं के पर्व से जोड़ा गया है इस मेले में पुलिस प्रशासन बहुत चुस्त दुरुस्त दिखाई दी जिससे मेले को ठीक ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।

Read More »

सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों के लिए धरना प्रदर्शन का आवाहन किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर नगर निगम जोन-2 के क्रमशः वार्ड 95, 63, 68 में समान काम का समान वेतन पर अपने सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये अजीत बाघमार ने वेतन विसंगतियों के बारे में अवगत कर 16 सितम्बर 2018, दिन रविवार, समय दोपहर 1 बजे नानाराव पार्क, डा० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पहुंच कर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आवाहन किया।

Read More »

टुकनिया पुरवा के व्यायाम शाला में एक चिन्तन बैठक की गई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। डॉक्टर अम्बेडकर सामाजिक क्रान्ति मंच (संगठन) के माध्यम से टुकनिया पुरवा के व्यायाम शाला में एक चिन्तन बैठक की गई। जिसमे प्रमुख रुप से हरि शंकर सेन, शेखर भारतीय, राजेश भारतीय, सुरेश बक्शी, रवि त्रेहन, वीरेन्द्र बक्शी, अजय बक्शी, चमन खन्ना, आशीष, किशोर, बोनी, वीरु, अजीत खोटे, सतीश जी एवं विनय सेन मौजूद थे।

Read More »

शोक सभा में अंसार सभा सरंक्षक को दी श्रद्धांजलि

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित अल्फला पब्लिक स्कूल में आज शोक सभा आयोजित कर मोमिन अंसार सभा के संरक्षक मोहम्मद असलम के निधन पर अंसार सभा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई सदस्यों ने दुख जताते हुए कहां कि स्वर्गीय असलम अंसारी मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी के पिता थे। वह मौलवीगंज जनहित व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्य होने के साथ-साथ ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा के संरक्षक का काम भी बखूबी अंजाम देते थे। उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए भी तमाम काम किए शोक सभा में मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष नौशाद अहमद सालिम मकसूद असलम अंसारी जावेद नजीम व सफी अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Read More »

थाने में बैठक कर ग्रामीणों को दी जानकारियां

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय थाना प्रांगण में आज अपराहन प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद की अध्यक्षता में बैठक कर ग्रामीणों को एस-टेन की जानकारियां दी गई। जिसमें हल्का क्षेत्र नंबर 3 के रतनपुर बरौली भदरस शिवराढ़ी आदि गांवों के सदस्यों ने शिरकत की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशों से ग्रामीणों को परिचित कराया गया ।हल्का नंबर 3 के प्रभारी दरोगा प्रेमचंद यादव ने सदस्यों को बताया कि छोटे-मोटे झगड़े और विवादों को सुलाह समझौता के तहत मौके पर ही सुलझाना है ।तथा निर्दोष ग्रामीणों को उत्पीड़ित कार्यवाही से बचाना है। गोकशी तस्करी आदि समाज विरोधी मामलों की जानकारियां गुप्त रूप से संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करानी है। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रयाग नारायण बाजपेई, दरोगा पवन कुमार, संतोष कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Read More »

पुल निर्माण इनकार से ग्रामीणों में रोष

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीते दिनों स्कूल पढ़ने जा रहे ग्राम कोहरा निवासी कक्षा 8 के छात्र निखिल सिंह परमार 13 वर्ष की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तहसीलदार ने नदी पर पुल बनवाने का अतिशीघ्र आश्वासन दिया था। जिस की नापजोख भी करा दी गई थी। कोई कार्यवाही होते ना देख नाराज ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क कर पुल निर्माण की जानकारी मांगी जहां उनसे शासनादेश के अनुसार यदि 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन है। तो पुल नहीं बनेगा यह कहते हुए पुल बनाने से इंकार कर दिया गया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे ग्राम कोहरा निवासी बार एसोसिएशन घाटमपुर के महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार ने बताया कि कोहरा गांव सहित दर्जनभर गांव के बच्चे मजबूरी में नदी पार कर सजेती पढ़ने जाते हैं। जिससे बारिश के महीने में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कई बच्चों की जानें भी जा चुकी है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन चेता नहीं है। 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन नहीं है। फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग बहानेबाजी कर के ग्रामीणों को उकसाने का प्रयास कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है ।अगर जल्दी शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण अभियान चलाकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।

Read More »

’मानवता का वस्त्र बैंक’ के अंतर्गत मिलिट्री कैंप जूही मलिन बस्ती में वस्त्र वितरित किए गए

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन के द्वारा संचालित मानवता का वस्त्र बैंक के अंतर्गत आज मिलिट्री कैंप जूही मलिन बस्ती वार्ड 06 कानपुर नगर में वस्त्र वितरित किए गए।
’मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन’ के द्वारा संचालित ’मानवता का वस्त्र बैंक’ के अंतर्गत साउथ समस्त में संचालित ’मानवता के स्ट्रीट स्कूल’ में पढ़ने वाले बच्चों को कपड़े वितरित किए गए क्योंकि कई बार ऐसा महसूस हुआ बच्चों के पास कपड़े एक या दो जोड़ी होने की वजह से कपड़े गंदे हो न धूल जाने की वजह से बच्चे बच्चे पढ़ने नहीं आ पाते जिस कारण उनकी पढ़ाई छूटती है। इसलिए आज बच्चों को पर्याप्त संख्या में कपड़े वितरित किए गए। तदोपरांत उस बस्ती के लोगों (महिलाओं व पुरुषों) को भी वस्त्र वितरित किए गए।
वस्त्र वितरण करने की व्यवस्था मानवता के वस्त्र बैंक अध्यक्ष प्रतीक खन्ना जी के नेतृत्व में किया गया उनकेे साथ तपन अग्निहोत्री, विनोद वर्मा, सुरेश सिंह, पवन पाल, अनीता यादव, हरभजन सिंह भाटी, निर्भय सिंह, राज सिंह, तरुण आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »