Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 993)

Jan Saamna Office

कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को संकल्प सेवा समिति के द्वारा आर्थिक मदद

लखनऊ, जन सामना संवाददाता। संकल्प सेवा समिति के द्वारा आज संस्था ने सभी के सहयोग से ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल लखनऊ जाकर आयुष की माता पिता को 51000/- रुपये की आर्थिक मदद दी। बता दे की आयुष को वर्ष 2011 में ब्लड कैंसर हुआ था। 2015 तक आयुष का इलाज हुआ और वो पूरी तरह ठीक हो गया। लेकिन दुर्भाग्यवश मार्च 2018 में आयुष को फिर से ब्लड कैंसर हो गया और आयुष के पिता की आर्थिक स्थित बहुत ही खराब है, आयुष का इलाज करा पाना बहुत मुश्किल था। इस स्थित में उन्होंने लोगों से दानी सज्जनों व संस्थाओं से सहायता करने की अपील की है। आज संकल्प सेवा समिति के द्वारा 51000/रूपये की मदद की गई है, और आगे भी अभी आयुष की मदद संस्था के द्वारा की जाएगी।
आयुष की मदद करने वालो में मुख्य रूप से बबिता, रिंकू राठौर, पुनीत द्विवेदी, इशरत, सज्जाद, प्रकाश नारायण द्विवेदी, अनुपम श्रीवास्तव, सन्दीप ठाकुर, संतोष प्रजापति, पवन चंदेल, परवेज, इंदर सिंह, संतोष सिंह चैहान आदि लोगों ने मदद की है। मद्द करने वाले सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि जल्द ही आयुष पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस पहुंचे।

Read More »

कहानी- जरूरत………

टूटी खाट पर पड़े 60 साल के मलकू चचा जिन्हें पूरा गांव चचा कहकर ही सम्बोधित करता था और चिढ़ाता भी था क्योंकि मलकू चचा को चाय से बहुत चिढ़ थी। इसी कारण जो चचा के घर के सामने से गुजरता तो चाय गरम टन्न गिलास कहकर गुजरता तो मलकू चचा उस व्यक्ति पर गालियों की बौछार कर देते और सब हंसते हुये भाग जाते। कुछ भले लोग अपने बच्चों को डांटते कि मलकू चचा बूढ़े और कमजोर हो गये है चाय गरम टन्न गिलास कहकर चिढ़ाया मत करो। दस मिनट तक लगातार गालियाँ बुलवाकर तुम सब क्यों उनका खून जलाते हो? यह सुन चचा चिल्लाते भाग जाओ सब। अब हम लोग मजदूरी के लिये दिल्ली जा रहे हैं फिर सताते रहना इन दीवारों को। यह बात सुन पड़ोस की चाची बोली काहे दिल्ली काहे चचा? चचा बिना कुछ बोले अपने कच्चे कमरे के कच्चे फर्श पर पानी छिड़क कर वहीं चुपचाप लेट गये और पंखा डुलाने लगे।

Read More »

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में लगे वाहन स्वामी प्राप्त करें भुगतान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में लगे वाहन स्वामियों को यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने देते हुए बताया किन गरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में लगे वाहन स्वामी अपने वाहनों के किराये का भुगतान निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। वह अपने वाहन के किराये की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट किसी भी कार्य दिवस में सक्षम प्रमाण (आरसी/कार्ययुक्त आदेश) दिखाकर निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

 

Read More »

मास रेड अभियान में विद्युत चोरी करते डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्यवाही

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आज सुबह अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के नेतृत्व में लाइन लॉस बचाने एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल, अवर अभियंता रमेश कटियार, घनश्याम दुबे, मेराज अहमद लाइनमैन स्टाफ एवं दो गार्डों के साथ कस्बे में मास रेड अभियान चलाया गया। जिसमें स्टेशन रोड स्थित होंडा एजेंसी में कटा कनेक्शन बिना बिल जमा किए पुनः चलता पाया गया। तकिया मुहाल में असलम की बेवा राबिया, शास्त्री नगर निवासी रज्जाक पुत्र मोनू ,नौबस्ता निवासी देव नारायण पांडे पुत्र रामकुमार पांडे एवं मोहल्ला कजियाना निवासी अतहर हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने बताया कि यह रूटीन मासिक अभियान है जो पूरे माह चलता रहेगा। शिवराढ़ी फीडर के अवर अभियंता मेराज अहमद ने सहकर्मियों के साथ एसडीओ अंकुश पाल के निर्देशन में ग्राम तेजपुर में मास रेड अभियान चलाकर शंकर लाल कुशवाहा, रामू सविता, लक्ष्मीनारायण गोरेलाल गुलाब सिंह रोहित सिंह पुत्र अनिल कुमार सुरेश रामविलास, लाल बहादुर व फूल सिंह को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

अधिकारियों ने बैठक कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में आज जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर पंचायत भवन में अधिकारियों व प्रधान द्वारा बैठक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और उनके निदान का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में समस्याओं को एडीओ पंचायत अमरपाल, पतारा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से परिचित करवाया तथा शौचालय बनवाने पर उसके लाभ बताएं, खुले में शौच ना करके बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। वातावरण शुद्ध रहता है। तथा अनेक प्रकार के लाभ होते हैं बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म भरवाए गए गांव में कीचड़ युक्त पानी दे रहे हैंडपंपो के रिबोर कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रधान डा० उदय नारायन, जे०ई० अशोक कुमार, अखिलेश त्रिपाठी सचिव, देवेंद्र, सुभाष सचान, आगापुर प्रधान वीरेंद्र कुमार, खेमपुर प्रधान कल्लू, विनय मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

14 साल की उम्र में आशिफ के दोनों गुर्दे खराब, मोदी जी योगी जी से मद्द की गुहार

कानपुर, रवि कुमार राठौर। बीमार भतीजे के इलाज के लिए दर-दर भटक रही बुआ के लिए हर जगह के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। विजय नगर का रहने वाला 14 वर्ष का आशिफ पुत्र मो0 सलीम अपनी बुआ रेशमा के यहाॅ रहता है। आशिफ के पिता मो0 सलीम कबाड़ की फेरी लगाकर अपनी गुजर बसर करते है। आशिफ को गंभीर बीमारी ने जकड़ रखा है और उसके दोनों गुर्दे खराब चुके हैं। जिसका उपचार प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर और लाला लाजपत राय अस्पताल, कानपुर में चलने के बाद संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ में रेफर करके भेजा गया जहां चार दिन उपचार होने के दौरान रूपये खत्म हो गये तो वहां के डाक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर 15 से 20 दिन का समय रूपये का इंतजाम करने के लिए दिया है।
जिसके पश्चात आज बर्रा शास्त्री चौक चौराहे पर बच्चे और बच्चे के परिवार वालों ने कटोरा लेकर आम जनता से भीख मांगी जिसकी मद्द के लिए ’’दि फ्रेन्डस एसोसिएशन’’ के अध्यक्ष अमित सिंह यादव के नेतृत्व में की जा रही है। इसमें मुख्यरूप से उपस्थित शिवकुमार बाल्मीकि, रामखिलावन, अनुराग वर्मा, अनस, मधु, मन्नत आदि लोग रहे बच्चे ने मोदी जी एवं योगी जी से मद्द की गुहार लगाई। बच्चे की बुआ रेशमा ने वहीं दानी सज्जनों व संस्थाओं से सहायता करने की अपील की है। बच्चे के इलाज में लगभग 15 से 20 लाख रूपये का खर्च डाक्टर के द्वारा बताया गया है।

Read More »

गंभीर बीमारी की शिकार पत्नी को ठुकराया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सरकारों व सामाजिक संगठनों राजनीतिक संगठनों के दावों की पोल उस वक्त खुल जाती है। जब समाज में पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटकती है और उसे कहीं न्याय नसीब नहीं होता है। ऐसे किस्से आए दिन दिखलाई पढ़ रहे हैं। जिसके चलते पीड़ित महिलाएं दर-दर भटक रही हैं और उनकी आवाज दब कर रह जाती है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम नौरंगा निवासी सतीश की पत्नी पिंकी ने बताया कि उसका विवाह 27 नवंबर 2015 को सतीश के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। जिससे उसके 9 माह की पुत्री रजनी भी है। लेकिन कुछ दिन पूर्व पेट में हुए भीषण दर्द की जांच कराने पर पता चला कि वह गंभीर बीमारी की शिकार हो गई और पेट में ट्यूमर हो गया है। जिसके भीषण दर्द से वह परेशान रहती है। उक्त बीमारी का पता चलते ही पति व ससुरालीजनों ने उससे किनारा कर लिया। पति ने साफ इलाज से इनकार करते हुए खर्च के नाम पर उसे घर से निकाल दिया है। पीड़ित महिला पिंकी का कहना है कि उसके पिता ईट भट्टे में मजदूरी करते हैं। 6 बहनों वा दो छोटे छोटे भाइयों का घर पर बोझ है। जिससे वह भी इलाज कराने में अक्षम है। महिला का आरोप है कि पति का अन्य महिला से संबंध है। जिसके चलते वह उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। पीड़ित महिला न्याय के लिए और ससुराल द्वारा व पति द्वारा सताए जाने के प्रति न्याय की मांग लेकर अधिकारियों के दरवाजे दर-दर भटक कर थक चुकी है। उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रहा है। जिससे उसके अंदर मायूसी व्याप्त है। पीड़िता का आरोप है कि वह अधिकारियों के दरवाजे पर जाती है और फरियाद की गुहार लगाती है। लेकिन उसकी फरियाद को अनसुना कर के उसे टरका दिया जाता है।

Read More »

नौकरी पेशा महिला पुत्र व बहू से प्रताड़ित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी पुत्र व बहू के प्रताड़ना से आजिज होकर पुलिस की शरण में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी नंदलाल की बेवा लक्ष्मी देवी ने आज स्थानीय पुलिस को बताया कि 20 मई रविवार को वह घर पर थी। पुत्र रामकरण जो जुआरी व शराबी है ने पैसे मांगे मना करने पर पुत्र मारपीट करने लगा और छाती पर बैठकर मेरा गला दबाने लगा चीख सुनकर दौड़ी पड़ोस की महिलाओं ने उसे बचाया पीड़ित महिला ने बताया कि रामकरण उसकी पत्नी उषा ने घर में ताला लगा रखा है। जिससे वह भूखे रहने व पास-पड़ोस से खाना मांग कर खाने को मजबूर है। महिला का आरोप है कि पुत्र व बहु जबरन उससे तनख्वा भी छीन लेते हैं जिससे वह एक-एक पैसे के लिए परेशान रहती है पीड़िता ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक प्रीति तिवारी की अध्यक्षता में बरगदाही पुरवा पनकी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रीति तिवारी में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर महिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नम आंखों के साथ आए हुए सभी कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन पर अपने अपने विचार प्रकट किए। एवं बताया कि कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में की थी। वही कार्यक्रम में आरोप लगाते हुए प्रीति तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार कर्नाटक सत्ता पाने के लिए ओछी राजनीति की है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इसके विरोध में यहां पर एक पोस्ट कार्ड लिखो अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने पोस्टकार्ड लिखकर राष्ट्रपति महोदय को भेजा है और कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है। सिर्फ सत्ता की लालच में दोषी लोगों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रीति तिवारी, आरती दीक्षित, संतोष त्रिपाठी, डॉ शारदा पांडे, माया बाजपेई, शरद त्रिपाठी, सुनीता पाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वाधान में प्राचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थित सफाई अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज की 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता के प्रति फूलबाग गांधी प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए कैडेटों शपथ ग्रहण की वे समय-समय पर मूर्तियों की साफ-सफाई नुक्कड़ नाटक रैली आज के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक करने के लिए तत्पर रहेंगे। एवं सभी से प्रार्थना है कि वे स्वयं भी साफ-सफाई रखेंगे। और आसपास के लोगों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि हम अपने भारत के इस स्वच्छ भारत अभियान को सफल बना सके। एनसीसी कैडेटों ने भी उत्साह पूर्वक गांधी प्रतिमा फूलबाग पार्क की साफ-सफाई की। मुख्य रुप से उपस्थित कर्नल एचएस सिरोही, कैप्टन इन्दू मिश्रा, प्रतिमा यादव, भुपाल थापा, छन्नकार सिंह, थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »