फिरोजाबाद। बाल संरक्षण विषय को लेकर एक स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित स्टेक होल्डर्स की बैठक में बाल अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एक मंच पर आए और समन्वय बनकर एक दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों के लिए हमें मिलकर काम करना होगा, समाज में जागरूकता पैदा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कानून की मदद भी लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल से जोड़कर शोषण और बाल अपराधों से बचा सकते है। शिक्षा ही बालक-बालिकाओं को विकास, सहभागिता और सुरक्षा जैसे बाल अधिकारों को दिलाने में मदद कर सकती है।
मुख्य समाचार
मथुरा जिले के प्रत्येक गांव को कवर करेगा ऑपरेशन जागृति फेज-2
मथुरा। पुलिस लाइन में शनिवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने ऑपरेशन जागृति फेज-2 का शुभारंभ किया। जिसमें 21 दिन तक अभियान चलाकर जिले के गांव-गांव को कवर किया जाएगा, साथ ही महिलाओं को आगे लाकर झूठे मुकदमे न लिखवाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। ऑपरेशन जागृति फेज-1 में महिला संबंधी अपराधों में काफी गिरावट आई है। इस अभियान के सार्थक परिणाम आए हैं। उन्होंने अभियान के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके तहत युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक और सचेत करना। पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जानकारी देना। किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरूक करना। महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना।
Read More »भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है बांग्लादेश: पीएम मोदी
नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। शनिवार को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची। भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया। इसके बाद शेख हसीना और पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के प्रांगण में दोनों देशों के मंत्रियों से मुलाकात की। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो हफ्तों के बाद ही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची हैं और शुक्रवार को उन्होंने एस जयशंकर से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक पहले से ही तय है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उनमें रक्षा, कनेटक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर और एनर्जी और जल बंटवारा समेत कई चीजें शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि रक्षा समझौते के साथ-साथ फाइनेंसियल पैकेज पर भी चर्चा हो सकती है। दोनों देश रेल ट्रांजिट समझौते पर भी चर्चा कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के बाद किसी विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। लंबे समय से पेंडिग पड़ा तीस्ता जल बंटवारा समझौता एजेंडे में रहेगा। हसीना भारत के पड़ोसी देशों की उन नेताओं में शामिल थी, जो 9 जून को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थी। पीएम मोदी के साथ मुलाकात के साथ-साथ उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
योग दिवस पर पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका कर्मियों के साथ किया योग
हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिसर में स्थित पार्क में पालिकाकर्मियों द्वारा योग कर योग दिवस मनाया गया जिसमे पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की हमारे ऋषि मुनियो द्वारा किया जाना वाला योग आज पूरा विश्व अपना रहा हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से आज आज पूरा विश्व योग कर रहा हैं, आज से दस वर्ष पूर्व पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी सदस्य देशो ने स्वीकार किया और तभी से २१ जून को सारे विश्व को योग के विषय में जागरूक करने के लिए योग दिवस मनाया जाता हैं हम सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
पुलिस लाइन में पूरी भव्यता के साथ मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
फिरोजाबाद। जिले में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित योग शिविर में जनपद प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री अजीत पाल एवं अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के हजारों की सख्ंया में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री अजीत पाल व अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग से तन-मन स्वस्थ रहता है और हम तनाव से मुक्त रहते हैं।
लहरी आवास पर प्रभारी मंत्री अजीत पाल का हुआ भव्य स्वागत
फिरोजाबाद। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह पुलिस लाइन में आयोजित योेग शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद आसफाबाद स्थित भाजपा नेता डॉ एसपी लहरी के आसफबाद आवास पर पहुंचे। जहॉ डॉ एसपी लहरी व उनके परिजनों ने प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह का फूल माला एवं चॉदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, डॉ एसपी लहरी, डॉ लक्ष्मी लहरी, डॉ अमित गुप्ता, आनंद अग्रवाल, राजेंद्र बोहरे, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, कन्हैया लाल गुप्ता, सत्यवीर सिंह गुर्जर, प्रमोद बघेल, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह के अलावा भाजपा संगठन से जुडे कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Read More »पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास कर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने समस्त परिसर्वासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामना देते हुए, योग का मानव स्वास्थ्य में महत्व तथा इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या में संकलित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की स्वस्थ मानव शरीर, जीवन की सर्वाेत्तम संपत्ति है। स्वस्थ मनुष्य ही स्वस्थ कुटुंब एवं स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना संपूर्ण सहयोग दे सकता है। इस अवसर पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय, प्रोफेसर विकास पाठक ने समस्त परिसर वासियों से नियमित एवं अनुशासनात्मक ढंग से योग को अपने जीवन में जोड़ने का आह्वान किया।
Read More »योग को नियमित दिनचर्या में करे शामिलः प्रभारी मंत्री
रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘‘योगोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रही। साथ जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव पिंकी जोवेल, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, एथलीट सुधा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपद वासियों को स्वस्थ और निरोगी रहने का संदेश दिया।
Read More »प्रशांत सिंह ने पायलट बन मथुरा का नाम किया रोशन
मथुरा। ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार व अन्य पदाधिकारी गणों ने इंडिगो एयरलाइंस में पायलट बनने पर प्रशांत सिंह पुत्र एडवोकेट राजेंद्र सिंह जैत का उनके गेस्ट हाउस संगम पैलेस पर पहुँच कर पगड़ी व चित्रपट भेंट कर भव्य स्वागत किया।इ स मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चो से अन्य सभी बच्चो को प्रेरणा मिलती है और हम सभी क्षत्रिय बच्चो से आग्रह करते हैं सब अपनी शिक्षा पर ध्यान दें और तैयारी करें जिस भी बच्चे को शिक्षा क्षेत्र मैं किसी भी चीज की ज़रूरत पड़ती है तो ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा हमेशा साथ है।
Read More »विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ योग शिविर
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन सेशन्स हाउस रायबरेली व जिला कारागार रायबरेली में किया गया। विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध बन्दियों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए योग शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक रामभोले शुक्ल व अनुराग पाण्डेय तथा महिला प्रशिक्षक शालिनी तिवारी व शिवानी रस्तोगी के सहयोग से आयोजित किया गया।
Read More »