Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 273)

मुख्य समाचार

फसल अवशेषों में कभी भी आग न लगायें: डॉ. रविंद्र कुमार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मथुरा द्वारा गांव गढी दद्दी, विकासखंड चौमुहां में गांव स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक प्रसार प्रोफेसर अतुल सक्सेना, केंद्र प्रभारी डॉक्टर वाई. के. शर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के प्रगतिशील कृषक छत्रपाल द्वारा की गई।
कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. रविंद्र कुमार राजपूत ने किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में बताया कि किसान अपने खेत की पराली अथवा किसी भी तरह के फसल अवशेषों को खेत में मिलाएं, किसी भी तरह के फसल अवशेषों में कभी बिल्कुल भी आग न लगाएं।

Read More »

गोद लिये गये टीबी रोगियों से मुलाकात कर स्वाथ्य की जानकारी ली

जन सामना ब्यूरो: मथुरा । उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा में स्थापित महिला अध्ययन केंद्र द्वारा दीक्षोत्सव माह के आयोजनों के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में गोद लिए गए गांवों की महिलाओं का सम्मेलन एवं गोद लिए गए टीवी के मरीजों से मुलाकात का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मथुरा जनपद के बदी गांव में महिलाओं व बालिकाओं के लिये प्रोफेसर डॉ. रशिम सिंह समन्वयक की अक्ष्यक्षता मे महिला दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्चना पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन की रूपरेखा का वर्णन करके की। गोद लिए गए गांव में से रामनगर व विट्ठल नगर से कुल 48 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Read More »

प्रदेश के सीएफओ को मथुरा रिफाइनरी में दिया गया प्रशिक्षण

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। प्रदेशभर के सीएफओ को मथुरा रिफाइनरी में प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए मथुरा रिफाइनरी ने प्रदेश के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मथुरा रिफाइनरी के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के नवनियुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मथुरा रिफाइनरी द्वारा फील्ड विजिट प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था की गई और यूपी अग्निशमन सेवा के नवनियुक्त ग्यारह मुख्य अग्निशमन अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सीएफओ प्रशिक्षण रामराज यादव रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएफओ मथुरा नरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया। इसमें मथुरा फायर स्टेशन के अग्निशमन दल और अग्निशमन अधिकारी भी उपस्थित थे।

Read More »

ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर का अष्टम पाटोत्सव मनाया गया

मथुराः जन सामना संवाददाता। ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर का अष्टम पाटोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। देश विदेश से आये भक्तों ने नव्य और भव्य सिंहासन पर विराजे प्रियाकान्त जू भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर सेवायत, विप्रों के साथ देवकीनंदन महाराज ने बाल विग्रह का पंचामृत अभिषेक कर आरती उतारी तथा भक्तों को आशीवर्चन प्रदान किये। बुधवार को छटीकरा मार्ग स्थित श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर के आठवे पाटोत्सव पर मंदिर संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने मंगल बधाई गीतों संग उपहार लुटाये। मंदिर गर्भगृह में स्वर्णजड़ित नवीन सिंहासन अर्पित किया गया। भव्य सिंहासन पर मनमोहक पोशाक धारण कर प्रियाकान्तजु भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।
आयोजन में आशीर्वचन कहते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान के सच्चे भक्त, संत, वैरागी, भगवान के उत्सवों में सम्मिलित होकर प्रसन्न होते हैं। कहा कि मंदिर के गर्भगृह में विराजित मूर्ति में भक्तों भगवान के दर्शन यूं नहीं होते। प्राणप्रतिष्ठा के साथ पाषाण में भी प्राण आ जाते हैं। भक्तों की आस्था और भावना इन्हें सजीव बनाये रखती है। संतो की सेवा से भगवान की सेवा भी हो जाती है।

Read More »

परीक्षा सॉल्वर गैंग के 12 अंतरराज्यीय 12 अभियुक्त गिरफ्तार

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत नगर की आवास विकास कालोनी से एस0टी0एफ0 मेरठ टीम व बडौत थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन पैपर को हैक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटॉप, 02 कम्प्युटर, 01 डेस्कटॉप कम्प्युटर, 08 मोबाइल फोन, 08 एडमिट कार्ड उ0प्र0 पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा व 6610 रुपए नकद बरामद किए हैं।
बड़ौत कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक एस० टी० एफ० उ० प्र० लखनऊ द्वारा कम्प्युटर ऑपरेटर की आयोजित कराई जा रही परीक्षा में अभ्यर्थियो से मोटी रकम लेकर सॉल्वर/नकल कराने वाले गिरोह के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना बडौत पुलिस व एस०टी०एफ मेरठ टीम के संयुक्त ऑपरेशन में उ० प्र० पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन पैपर को हैक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटॉप मय उपकरण, 02 कम्प्युटर मय उपकरण, 01 डेस्कटॉप कम्प्युटर मय उपकरण, 08 मोबाइल फोन, 08 एडमिट कार्ड उ०प्र० पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा व 6610 रूपये नकद बरामद हुए है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बडौत पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

पूर्व सांसद ने चौपाल लगाकर बताई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । भाजपा नेता व पूर्व सांसद सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राघवेंद्र सिंह ने दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया। इसी क्रम में उन्होंने रायबरेली जिले की ऊंचाहार क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में भी जनता के बीच चौपाल लगाया। इस चौपाल का आयोजन साधन सहकारी समिति लिमिटेड खुर्रुमपुर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह उर्फ कुल्ला सिंह के आवास पर हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने भाजपा नेता का स्वागत किया।भाजपा नेता व पूर्व सांसद सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राघवेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इ मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि आज केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं हर वर्ग तक और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक आसानी से पहुंच रही हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने सबका साथ और सबका विकास का नारा लेकर सभी वर्गों का हित किया है। 2024 के बजट में भी किसान,व्यापारी सहित हर तबके के लोगों की मूलभूत समस्याओं का ख्याल रखा है। भारत देश दिन प्रति दिन विश्व गुरु के पायदान पर अग्रसर है। आज भारत का विदेशों में भी डंका बज रहा है।

Read More »

विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का स्तर सुधारने पर दिया जोर

सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबेर ने शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मटका, चकनेकनाम पुर कहुआ एवं बीआरसी पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का सपोर्टिव सुपरविजन किया। बुधवार को सर्वप्रथम प्रातः 10ः10 पर प्राथमिक विद्यालय मटका पहुंचे जहां पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।निरीक्षण पर 56 के सापेक्ष 43 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षक अमरेश द्वारा कक्षा एक में पढ़ाए जा रहे कक्षा शिक्षण को देखा वहां पर छात्र रिया, रितिका और साहिल को फर्राटेदार हिंदी पढ़ने पर शाबाशी दी।
12ः40 पर प्राथमिक विद्यालय चकनेकनाम पुर पहुंचे, यहां 59 के सापेक्ष 43 छात्र मौजूद रहे। सभी शिक्षक भी उपस्थित मिले। नफीस फातिमा प्रधानाध्यापिका द्वारा सहायक शिक्षक सामग्री से कक्षा 5 के हिंदी शिक्षण करते देखा और उन्हें शाबाशी देते हुए शिक्षण योजना के अनुसार कक्षा शिक्षण पर बल देने हेतु प्रेरित किया।
अपराहन 2ः20 पर प्राथमिक विद्यालय कहुआ पहुंचे। यहां पर 107 के सापेक्ष 57 छात्र मौजूद रहे। यहां पर छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। शिक्षिका सपना द्वारा पढ़ाये जा रहे कक्षा चार का अवलोकन किया, बच्चों से संतोषजनक उत्तर मिलने पर उन्हें और अच्छा करने हेतु प्रेरित किया।

Read More »

जनहित कार्यों में खरे नहीं उतरे निरीक्षक व उप निरीक्षक, किया गया स्थानांतरण !

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल स्थानांतरण की कवायद शुरू कर दी है। इस बीच एसपी ने कई थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस स्थानांतरण आदेश में गौरतलब यह भी है कि शिकायत होने वाले निरीक्षक और उप निरीक्षक भी शामिल है।
बुधवार की देर शाम जिले की पुलिस मीडिया सेल द्वारा सार्वजनिक किए गए स्थानांतरण आदेश में निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को रिजर्व पुलिस लाइन से बुलाकर पीआरओ (पुलिस अधीक्षक) का कार्य सौंपा है। साथ ही वर्तमान पीआरओ श्रवण कुमार श्रीवास्तव को शिवगढ़ थाना क्षेत्र की गुवामा चौकी का कार्यभार सौंपा गया, गुवामा में तैनात रहे उप निरीक्षक भारत सिंह तोमर को थाना जगतपुर में भेजा गया। इसी क्रम में साइबर क्राइम में तैनात निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक का पदभार संभालने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही विगत कई दिनों से आरोपों से घिरे ऊंचाहार के मौजूदा कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का स्थानांतरण करके उन्हें जिले की अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात प्रभारी निरीक्षक विंध्य विनय यादव को साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया गया है। थाना कोतवाली नगर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा को थाना हरचंदपुर क्षेत्र के गुल्लुपुर चौकी का प्रभार सौंपा गया और गुल्लूपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया। इसी तरह उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी का भी कार्यभार संतोषजनक न होने पर करीब 3 महीने के अंदर उन्हें दूसरी बार स्थानांतरित कर दिया गया और डलमऊ कोतवाली से हटाकर लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज चौकी का प्रभार सौंपा गया।

Read More »

स्वदेशी हिंद पार्टी की जनजागरण यात्रा 24 को

हाथरस। स्वदेशी हिंद पार्टी के पदाधिकारियो द्वारा प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला परिसर को अतिक्रमण मुक्त एवं उसका सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट पर अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और किला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई है । ज्ञापन में स्वदेशी हिंद पार्टी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया है कि पार्टी मंदिर श्री दाऊजी महाराज के सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु 24 फरवरी शनिवार को शहर में जनजागरण हेतु पैदल संकीर्तन यात्रा निकाली जावेगी।

Read More »

सोने के सिंहासन पर विराजे प्रियाकान्तजु सरकार

वृन्दावन, मथुरा। ठा0 श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर का अष्टम पाटोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। देश-विदेश से आये भक्तों ने नव्य और भव्य सिंहासन पर विराजे प्रियाकान्तजु भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की । मंदिर सेवायत, विप्रगणों के साथ देवकीनंदन महाराज ने बाल विग्रह का पंचामृत अभिषेक कर आरती उतारी तथा भक्तों को आशीवर्चन प्रदान किये । बुधवार को छटीकरा मार्ग स्थित श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर के आठँवे पाटोत्सव पर मंदिर संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने मंगल बधाई गीतों संग उपहार लुटाये। मंदिर गर्भगृह में स्वर्णजड़ित नवीन सिंहासन अर्पित किया गया । भव्य सिंहासन पर मनमोहक पोशाक धारण कर प्रियाकान्तजु भगवान को छप्पन भोग लगाया गया । आयोजन में आशीर्वचन कहते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान के सच्चे भक्त, संत, वैरागी, भगवान के उत्सवों में सम्मिलित होकर प्रसन्न होते हैं। कहा कि मंदिर के गर्भगृह में विराजी मूर्ति में भक्तों भगवान के दर्शन यूँ नहीं होते। प्राणप्रतिष्ठा के साथ पाषाण में भी प्राण आ जाते हैं । भक्तों की आस्था और भावना इन्हें सजीव बनाये रखती है। संतो की सेवा से भगवान की सेवा भी हो जाती है ।शास्त्रार्थ महाराथी पुरुषोत्तम शरण शास्त्री महाराज ने कहा कि सांसारिक वस्तुओं की प्राति का नाम कृपा नहीं है । भगवान के चरणों की सेवा तथा भक्ति और सत्संग में अगर मन लगने लगे तब जानों की भगवान कृपा होने लगी है । उन्होने कहा कि युगल सरकार ब्रजवासियों के अधीन हैं । भगवान उनकी गोदी में खेले हैं, जो ब्रजवासी कहते थे, वही करते थे ।

Read More »