Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3588)

मुख्य समाचार

दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडों की हार्ट अटैक से हुई मौत

मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष ने सलामी देने के साथ प्रदान की श्रद्धांजलि
परिजनों को आर्थिक सहायता का दिया भरोसा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज के निकट पडने वाले एक ग्राम के दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडो की शुक्रवार की सांय हार्ट अटैक पडने से मृत्यु हो गई। जैसे ही इसकी सूचना गांव में मिली तो सभी में कोहराम मच गया। सैनिक के वृद्ध पिता का रो रो कर बुरा हाल था। जैसे ही शनिवार को शव गांव में पहुंचा तो माहौल और गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप ने तिरंगे में लिपटे सैनिक को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Read More »

व्यापार मण्डल के नवनिर्मित कार्यालय का हुआ उद्घाटन

2016-10-16-5-sspjs-skcमुख्य अतिथि के रूप में आये राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्याम बिहारी मिश्रा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फीरोजाबाद उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा नवनिर्मित कार्यालय जो कि जलेसर रोड शिवा शिव मार्केट में द्वितीय तल पर है का उद्घाटन कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्याम बिहारी मिश्रा ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पं. श्याम बिहारी मिश्रा ने व्यापारियों की एकजुटता पर जोर दिया। वहीं अध्यक्ष पं. रवींद्रलाल तिवारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित कराने के लिये शहर के व्यस्ततम बाजार में नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ हुआ है जिससे व्यापारी ज्यादा दूर न जाते हुये यहीं एकत्रित होकर अपनी समस्याओं के संबंध में व अन्य प्रमुख समस्याओं पर मंथन कर सकते हैं।

Read More »

सरकारी ट्रामा सेन्टर में दरोगा व चिकित्सक से हुआ विवाद

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकारी ट्रामा सेन्टर में आये दिन चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने की शिकायत लिखित रूप से थाना पुलिस कों दी जा रही है। लेकिन चिकित्सकों के साथ होने वाली घटना रूकने का नाम ही नही ले रहे है। पुलिस व पत्रकारों से किसी ने किसी बात को लेकर चिकित्सकों का झगडा हो जाता है।
येसा ही मामला उस समय देखने को मिला कि विगत रात्रि में थाना मक्खनपुर पुलिस उपनिरीक्षक रामकिशन राकेश चैधरी 50 वर्षीय हाशिम पुत्र असलम निवासी कटरा सहाव खां इटावा को संदिग्ध हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल रात्रि में लेकर आये। उसी दौरान डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 भूपेन्द्र चाहर से किसी बात को लेकर राकेश चैधरी व पुलिस दरोगा से कहासुनी हो गयी। किसी तरह मामले को शान्त कराया गया।

Read More »

अस्पताल में चोरी का आतंक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में चोरो की आतंक एक ही रात में तीन स्थानो से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। अस्पताल चोकीदार रात्रि में करता रहा डयूटी लेकिन सुबह तक उसको चोरी की घटना की भनक तक नही लगी। मजे की बात है कि चोर निर्माणधीन बिल्डिंगों में से नल की कीमती टोटियों को ही निकलता है। पूर्व में भी येसी कई घटनायें हो चुकी है।
जिला अस्पताल में चोरो को आतंक मचा हुआ है। विगत रात्रि में अस्पताल में बने नये आई0सी0सी यूनिट पुरूष, आशा ज्योति केन्द्र महिला अस्पताल, जिला अस्पताल में कपडा धुलाई कक्ष से अज्ञात चोरो ने दरबाजों को तोडने के बाद उसमें प्रवेश कर कमरे में लगे नलो की टोटियों को खोल ले गये। इस से पूर्व भी बनकर तैयार हुए सरकारी ट्रामा सेन्टर, 100 शैया अस्पताल महिला में भी येसी घटनाओं को अंजाम चोरी द्वारा दिया जा चुका है। लेकिन चोर अभी तक पकड में नही आया। अस्पताल के लोगो ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

पुलिस कर्मी की बीमारी से मौत पर सीधे एसएसपी जिम्मेदारःसुबोध

2016-10-16-2-sspjs-sughar-singhचिकुनगुनिया व डेंगू से मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये
पुलिस कर्मी की मौत पर एसएसपी और सेनानायक पर हो कार्यवाही-सुबोध यादव
इटावा, सुघर सिंह। प्रदेश ने डेंगू और चिकुनगुनिया से हुई पुलिस कर्मियों की मौत के सीधे जिम्मेदार एसएसपी है मुख्यमंत्री इसकी उच्चस्तरीय जांच कराएं।
यह बात उत्तर प्रदेश पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कही उन्होंने कहा कि आज पुलिस कर्मी जो मेहनत कर रहा है वो किसी से छिपी नहीं है उन्होंने कहा कि जहाँ गंभीर बीमारी पर पुलिस के अधिकारियों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेजा जाता था बीमार पुलिस कर्मियों का इलाज कराने के लिए छुट्टी भी नहीं दी जाती और पुलिस अस्पताल में दवाई नहीं रहती जहाँ पुलिस का इलाज हो सके सभी कीमती दवाएं बाहर बिक जाती है और अफसर अपनी जेबें भरते रहते है।
उन्होंने कहा कि जिस जिले में पुलिस कर्मीध् पीएसी कर्मी की बीमारी से मौत हुई है वहां के एसएसपीध् सेनानायक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि अन्य मौतों को रोका जा सके। पीएसी जवानों की ड्यूटी के दौरान उनके रुकने के लिए टेंट ऐसी गन्दी जगह पर लगाए जाते है जब कि तमाम सरकारी इमारते शिक्षण संस्थाएं आसपास मौजूद होती है लेकिन वहां ठहरने के लिए उच्चाधिकारी प्रयास नहीं करते मजबूरन पीएसी जवानों को गंदगी के ढेर में रहना पड़ता है जिसकी बजह से बीमारी घेर लेती है। जब कर्मचारी के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो ड्यूटी कैसे करेगा।

Read More »

जनता की भागीदारी से ही अवैध खनन पर लगाम संभवः गोयल

2016-10-15-11-sspjs-pibपीयूष गोयल ने खनन निगरानी प्रणाली (एमएसएस) का शुभारंभ किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा खनन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में खनन निगरानी प्रणाली (एमएसएस) की शुरूआत की। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने 13 राज्यों में मीडिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक के माध्यम से बातचीत की और एमएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एमएसएस एक उपग्रह आधारित निगरानी प्रणाली है, जिसका उद्देश्य जनता की भागीदारी के माध्यम से स्वचालित रिमोट सेंसिंग खोज प्रौद्योगिकी के उपयोग से अवैध खनन गतिविधियों का पता लगाकर उन्हें रोकना और एक जिम्मेदार खनिज प्रशासन की स्थापना करना है।
खान मंत्रालय ने देश में अंतरिक्षि प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिये भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के माध्यम से एमएसएस विकसित किया है। इसे विकसित करने में भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशंस एण्ड जियो दृ इनफॉर्मेटिक्स (बीआईएसएजी) गांधीनगर और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का सहयोग लिया गया है।

Read More »

देश की उन्नति में सभी करें सहयोग-कमल देव

2016-10-15-9-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस, जन सामना ब्यूरो। आर्य समाज नयागंज के 64 वें वार्षिक महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम में यज्ञ के ब्रह्मा वेदप्रकाश शास्त्री एवं आचार्य रूपराम शर्मा के पुरोहित के दिशा निर्देशन में आज ब्रह्म यज्ञ, ईश्वर स्तुति प्रार्थना, उपासना, स्वस्ति वाचन देव यज्ञ, वलिवैश्य देव का आयोजन किया गया। जिसमें द्विकुण्डीय यज्ञ का आयोजन 8 जोड़ी यजमानों द्वारा सम्पादन किया गया।
मथुरा से प्रधारे पं. कमल देव ने प्रवचन करते हुये कहा कि देश की उन्नति में हम सब को मिलकर सहयोग करना चाहिये। जालन्धर पंजाब से पधारे भजनोपदेशक राजेश अमर प्रेमी एवं उनके सहयोगी रविकुमार ने अपने भजनों के माध्यम से वेदों पर प्रकाश डाला और न्यायकारी परमात्मा की व्यवस्था का वर्णन किया। राजस्थान से पधारे आचार्य अग्निमित्र शास्त्री ने प्रवचन देते हुये कहा कि ईश्वर जीव प्रगति से इस सृष्टि का निर्माण हुआ और सृष्टि की आयु 4 अरब 32 करोड वर्ष बताई। जिसमें मनुष्य की आयु को सबसे छोटा बताया और परिवर्तन संसार का नियम है आदि विषयों पर प्रकाश डाला। अंत में स्वामी निर्भयानन्द ने सभी को धन्यवाद दिया।

Read More »

महाराज अम्बरीष जी शोभायात्रा की रही धूम

2016-10-15-7-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के तत्वावधान में आज शहर में क्षत्रिय स्वर्णकार कुल शिरोमणि राजर्षि महाराज श्री अम्बरीष जी की विशाल जयंती शोभायात्रा भारी धूमधाम से निकाली गई तथा शोभायात्रा में समाज के लोगों की भारी भीड शामिल रही। इस मौके पर विविध सम्मान समारोह भी आयोजित किये गये।
राजर्षि महाराज श्री अम्बरीष जी की विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ परम्परागत रूप से लोहट बाजार स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर से आगरा के सर्राफा व्यापारी जुगल किशोर अनिल कुमार सर्राफ व दीप प्रज्जवलनकर्ता श्रीकृष्ण वर्मा खन्दौली द्वारा उदघाटन किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों द्वारा महाराजा अम्बरीष जी की आरती उतारी गई और भोग प्रसाद लगाकर जयघोष किये गये जिससे पूरा वातावरण अम्बरीष जी महाराजमय बना नजर आया। इस मौके पर सभापति इन्दल वर्मा, ध्वजारोहणकर्ता भूपेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य अतिथि सेठ रामबाबूलाल वर्मा व शिवशंकर वर्मा भी मौजूद थे।
शोभायात्रा में गणेश जी, शंकर भगवान, हनुमान जी महाराज, राधाकृष्ण, मां शेरावाली सहित तमाम झांकियां शामिल थी वहीं महाराजा अम्बरीष जी की झांकी भी भव्यता से सजी हुई शामिल थी और महाराज अम्बरीष जी के स्वरूप में ओम सोनी (कोको लाला) बने हुए थे जबकि बैण्ड बाजों की सुरीली मधुर धुनों पर भजनों की धूम मच रही थी। जबकि काली प्रदर्शन हैरत अंगेज था और लोग काली माता की जय जयकार कर रहे थे।

Read More »

शहर के विकास कार्याे में तेजी लाने के दिये निर्देश

हाथरस, जन सामना ब्यूरो । जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु विभागीय अफसरों कडे निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों, अन्य जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन एवं रोजगारपरक योजनाओं के लक्ष्यों को गुणवत्ता सहित प्रत्येक दशा में माह नवम्बर 2016 तक पूरा किया जाये।
कलक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन, गरीब-मजदूर-महिलाओं और अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाओं, समाजवादी पेंशन, लोहिया समग्र ग्राम योजना आदि प्रदेश शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि इन योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में माह नवम्बर 2016 तक गुणवत्ता सहित पूरा करने के लिये गंभीर होकर प्रयास करें।

Read More »

डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

2016-10-15-10-sspjs-pibनई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में (15 अक्टूबर, 2016) पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा डॉ. कलाम के पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »