फिरोजाबाद। शासन के आदेशों के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर आयुक्त ऋषिराज के आदेशों के अनुपालन में जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार के निर्देशन में निगम टीम ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों से जुर्माना वसूला गया। टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले तीन लोगों से 25 हजार रू. एवं अतिक्रमण करने पर एक व्यक्ति से 1000 रू.का जुर्माना वसूल किया गया।
Read More »मुख्य समाचार
आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल महाकुम्भ का आंखों देखा हाल देश व दुनिया तक पहुंचाएगाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस, प्रयागराज से महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के विशेष एफएम चैनल कुंभवाणी (103.5 मेगाहर्ट्ज) का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ मंगल ध्वनि का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भवाणी चैैनल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एफएम चौनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुम्भ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी नहीं पहुंच पाते हैं।
आर्चिड स्पोर्ट कार्निवल का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
फिरोजाबाद। आर्चित ग्रीन क्लब में चल रहे आर्चिड स्पोर्ट कार्निवल का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा, ठाकुर विश्वदीप सिंह, पूर्व एमलसी डॉ दिलीप यादव, उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आशीष मित्तल आशु उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, जो 51 साल की उम्र में सभी खेलों में विजेता बन रहे है। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ियो ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंशित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्वैश में कृष्णा बंसल, पूजा विजेता, कुशाग्र जैन उपविजेता, स्नूकर एकल में अमिताँशु गुप्ता, तुषार बंसल विजेता, आशीष मित्तल आशु उपविजेता, डबल्स में आशीष मित्तल और तुषार बंसल मिकल विजेता, सागर मित्तल, डॉक्टर पुलिन बंसल उपविजेता रहे।
Read More »हमें महापुरुषों के विचार अपने जीवन मे धारण करने चाहिए: अनुपम शर्मा
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्र्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अनुपम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने बाल्यावस्था ही मे सन्यास ग्रहण कर आध्यात्म के क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया। ठीक उसी तरह से हमे अपने जीवन मे महापुरुषों के विचार धारण करने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ प्रियंका तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने इस तरह शिकागो के धर्म सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व के दौरान प्राप्त हुए अल्प समय में भी उन्होंने मेरे प्यारे अमेरिकी भाइयों बहनों के वक्तव्य के साथ अपना विषय प्रारंभ किया। जिसका शिकागो के सम्मेलन में आए संसार भर के प्रतिनिधियों ने सम्मान सहित अभिवादन किया।
Read More »किसान नेताओं ने अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
शिकोहाबाद। दुधरई गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काटने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ माधवगंज बिजली घर का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान नेता और किसान उपस्थित रहे। प्रदर्शन के बाद अधिशाषी अभियंता को बुला कर उन्हें समस्या के शीघ्र समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंप कर धरना समाप्त कर दिया।
धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में दुधरई खेड़ा ग्राम की समस्या के लिए माधोगंज बिजली घर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता आतिश आनंद को दिया। वक्ताओं ने कहा कि 2007 में जिन लोगो के विद्युत कनेक्शन हैं, उनके बिल को संशोधन के लिए अधिकारियों को फाइल भेजी जाएगी।
सीएचसी में हुआ कायाकल्प अवार्ड समारोह का आयोजन
हाथरस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में कायाकल्प अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर शोएब, डॉ चिकित्सा अधीक्षक दलबीर सिंह, डॉक्टर प्रवीण कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने मुख्यातिथि के रूप में मौजूद डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर सोहेब ने दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि वर्ष 2023- 24 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड किसी भी स्वास्थ्य इकाई को उसके द्वारा दीं जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिया जाता है।
Read More »बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत नवजात बेटियों का मनाया जन्मदिन
हाथरस। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को बच्चियों की देखभाल के लिए बेबी किट बाटी गई। जिसमें बच्ची के कपड़े, नैपकिन, डायपर, कंबल दिए गए। केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर मनीषा भारद्वाज द्वारा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108, 1090, 1098, 181, 1076, 112 बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम के विषय में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेन्टर तथा साइबर क्राइम के विषय में भी जानकारी दी गई।
Read More »अब सुभाष तिराहे से सीधे नहीं जाएंगी रोडवेज बसें
शिकोहाबाद। रोडवेज बस के चालक-परिचालकों की मनमानी से रोडवेज की बसें डिपो में नहीं आ रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब उन्हें इससे निजात मिल सकती है। नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बसों को डिपो में लाया जाएगा।
जब से सुभाष तिराहे पर ओवरब्रिज बना है, तब से रोडवेज बसें सीधे सुभाष तिराहा से सवारियों को लेकर और उतार कर सीधे चली जाती हैं। एक भी बस डिपो में प्रवेश नहीं करती है। इस समस्या से डिपो की सुंदरता भी छिन गई है। पूरा बस स्टापेज सूना दिखाई पड़ता है। जिसका असर डिपो परिसर में कैंटीन, ठेल व ढकेल लगाने वाले भी परेशान हैं, जबकि वे परिवहन विभाग को राजस्व भी देते हैं। इस समस्या का समाधान के लिए नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही वह खुद स्टाफ के साथ सुभाष तिराहे पर खड़े होकर सभी बसों को डिपो में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ करायेंगे। इससे जहां दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा, वहीं अन्य यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा।
संस्कार भारती 26 जनवरी को करेगी भारत माता का पूजन
फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई।
संस्कार भारती महानगर की बैठक में भारत माता पूजन कार्यक्रम 26 जनवरी को दोपहर दो बजे से गांधी पार्क स्थित भारतमाता पार्क में करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए संस्था के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह को संयोजक, दीपक गुप्ता उर्फ कालू मीडिया प्रभारी एवं मयंक सारस्वत को बनाया गया हैं। इस मौके पर भारत माता पूजन कार्यक्रम के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि इस बार भारत माता पूजन कार्यक्रम को दिव्य और भव्यता के साथ किया जाएगा। जिसमें तमाम कलाकारो द्वारा जैसे कि गायन, नाट्य, नृत्य के साथ-साथ साहित्यकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति प्रस्तुतियां दी जाएगी। जो भी कलाकार भारत माता पूजन कार्यक्रम में देशभक्ति प्रस्तुतियां देंगे।
25 को “वीरों को नमन” कार्यक्रम का होगा आयोजन
लखनऊ। शहर के हृदय स्थल सहारागंज में थ्री वीकेंड फेस्टिवल “कुंभ वाइब्स” का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत सहारागंज की ओर से पहली कड़ी के रूप में पहले वीकेंड शनिवार 11 जनवरी को “मकर संक्रान्ति और लोहड़ी स्पेशल” कार्यक्रम होगा। दूसरे वीकेंड शनिवार 18 जनवरी को “कुंभ स्पेशल त्रिधारा” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतिम कड़ी के रूप में 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष रूप से “वीरों को नमन” कार्यक्रम का आयोजन सहारागंज में किया जाएगा। आयोजन स्थल पर विशाल कलश भी महाकुंभ के सेल्फी प्वाइंट के रूप में रखा जाएगा। यह आयोजन दोपहर तीन से रात आठ बजे तक होंगे। इन कार्यक्रमों में भागीदारी पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी। इसलिए एक बार फिर तैयार है सहारागंज आप सभी की आवभगत के लिए।
Read More »