शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। मंहगी रेट पर सेनेटाइजर तथा अन्य दवाओं की बिक्री करने एवं लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में एसडीएम ने शिकोहाबाद के पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल को सील कर दिया है। एसडीएम की इस कार्यवाई से व्यापारियों में भी हडकंप मच गया है। इस मामले में कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसडीएम एकता सिह को पक्का तालाब के नैना मेडिकल स्टोर द्वारा लॉक डाउन के दौरान दबा एवं सैनिटाइजर को महंगा बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर एसडीएम ने तहसील के एक कर्मचारी से सेनेटाइजर मंगवाया। बाजार भाव से अधिक कीमत पर सेनेटाइजर दिया गया। जबकि अन्य मेडिकल से सेनेटाइजर मगाया तो वह 25 रूपये कम कीमत में आया। सेनेटाइजर की रेट में अंतर होने तथा कालाबाजारी करने के आरोप में एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण मिश्रा से नैना मेडिकल को सील करा दिया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सत्यप्रकाश भी मौजूद रहे। वहीं एसडीएम ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि शासन द्वारा तय सीमा से अधिक में कोई दवा व सामान बेचते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
इस बारे में एसडीएम एकता सिह का कहना है कि नैना मेडिकल पर तय सीमा से अधिक पर दवाऐ व सेनेटाइजर बेचा जा रहा था। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इसलिए मेडिकल को सील कर दिया गया है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।