गेहूं विक्रय की धनराशि समय से किसानों को प्राप्त होए इसका रखे विशेष ध्यान- मण्डलायुक्त
विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से ग्रुप बनाकर छात्रों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध करायी जायेंगी- मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने गांधी सभागार में गेहूं खरीद से सम्बन्धित अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा है कि किसानों को रबी की फसल की कटाई एवं उसकी विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी न आये। इसलिए किसानों से गेहूं की खरीद सीधे उनके खेतो से या उनके घर से किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यय विभाग के अधिकारी से गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि आप के यहां गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक सामाग्री मौजूद होनी चाहिए, जैसे कि काटा, बोरा, पल्लेदार इत्यादि। खाद्यय विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमारे सभी सेंटरों पर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है एवं हमने खरीद प्रक्रिया की शुरूआत भी आज से कर रहे है। खाद्यय विभाग के अधिकारी ने बताया कि हम रजिस्टर्ड किसानों से गेहूं की खरीद करेंगे। उन्होंने बताया कि किसान खाद्यय विभाग के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कभी भी करा सकते है। इसके अलावा मण्डलायुक्त ने पीसीएफ, यूपीएसएस, कर्मचारी कल्याण मण्डल एवं यूपीएग्रो विभाग के अधिकारियों से भी उनके द्वारा संचालित क्रय सेंटर्स के बारे में जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों का हित ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्हें गेहूं विक्रय की धनराशि समय से मिलनी चाहिए। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
मण्डलायुक्त ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से प्रशिक्षण की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिसपर माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा की तरफ से आये अधिकारियों ने बताया कि हम 20 तारीख से सभी कालेजों एवं विद्यालयों में ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों जैसे. फेसबुक, यू.ट्यूब, वाट्सएप ग्रुप के माध्मय से शिक्षण कार्य किए जाने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि छात्रों एवं टीचर्स का ग्रुप बनाया जायेगा। जो इन्हीं ग्रुपों के माध्यम से छात्रों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा कालेजों एवं स्कूलों के वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।
डाॅक्टर नीतू सिंह ने मण्डलायुक्त को अपनी शिक्षण कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान चल रहे छात्रों एवं अभिभावकों के साथ काउसिलिंग का कार्य कर रहे है एवं उन्हें इस महामारी के समय में अपनी तरफ से मोटीवेट करने का कार्य भी कर रहे है, जिससे कि छात्र एवं छात्राएं डिप्रेशन में न जाये, इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग हम कर रहे है। उन्होंने बताया कि संस्थाओं के बंद होने से छात्रों एवं अभिभावकों में एक निराशा एवं चिंता का माहौल व्याप्त होता जा रहा है, जिसको मनोवैज्ञानिक पद्धति के द्वारा बेहतर किया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने डाॅक्टर नीतू सिंह के सुझाव की तारीफ की एवं इसकी प्रस्तुति उपमुख्यमंत्री के सम्मुख करने की बात कहीं।
बैठक में उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण टी0के शिबू, अपर मण्डलायुक्त सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने गेहूं खरीद व शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक