प्रयागराज, जन सामना ब्यूरों। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा0 राजेन्द्र प्रसाद राय ने बताया है कि मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार सभी जनपदों में निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण हेतु भूसा बैंक स्थापित किये जाय। इसे क्रम में निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण हेतु जनपद में संचालित 123 अस्थाई गो संरक्षण केन्द्रों एवं 02 बृहद गो संरक्षण केन्द्रो के प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि गो संरक्षण केन्द्रो पर संरक्षित गोवंशों को साल भर भूसा उपलब्ध हो सके, इस हेतु कृषकों से समन्वय स्थापित करते हुए भूसे का भण्डारण करना सुनिश्चित करें साथ ही साथ सभी ग्राम प्रधान अपने स्तर से कृषकों को भी जागरूक करते हुए भूसे के बरबाद होने से बचाने तथा अधिक से अधिक मात्रा में भूसे का भण्डारण करने हेतु प्रोत्साहित करें।
Home » मुख्य समाचार » कृषकों से समन्वय स्थापित कर भूसे का भण्डारण करना सुनिश्चित करें. मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी