Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मॉडल शाॅप के खुलने का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन ने शराब की दुकान को कराया सील

मॉडल शाॅप के खुलने का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन ने शराब की दुकान को कराया सील

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।  प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए सभी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन पक्का तालाब स्थित मॉडल शाॅप के मालिक द्वारा लॉकडाउन की जमकर धज्जिया उडाई गई। गुरूवार रात के समय दुकान खोलकर मॉडल शाॅप से शराब निकालकर बाईक द्वारा भेजी जा रही थी। गुरूवार को रात के समय मॉडल शाॅप खुलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन आबकारी विभाग हडकंप मच गया। आनन फानन में एसपी ग्रामीण के आदेश पर मॉडल शाॅप को सील कर दिया गया।
गुरूवार देर रात्रि सोशल मीडिया पर कटरा बाजार के पक्का तालाब स्थित एक मॉडल शॅाप पर वाॅयरल हुये वीडियो मे करीब दो लोग अंदर से दुकान का शटर खोलकर बाहर आ रहे है और उसमें से शराब की किट निकालकर बाइक पर सवार होकर चले जाते हैं। जब शराब के कारोबारी को मामले में वीडियो बनाए जाने की भनक लगती है तो पहले तो वीडियो बनाने वाले को खरीद का प्रयास किया जाता है। जब वहं किसी भी तरह से तैयार नही होता है तो उसे डराया धमकाया जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होते ही पुलिस और आबकारी विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन मे एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने वीडियों देखने के बाद दुकान को सील करने के आदेश दिए। एसपी ग्रामीण के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, आवकारी निरीक्षक कौशल किशोर ने मॉडल शोप पर पहुंचकर उसे सील कर दिया।
इस बारे में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि वीडियों देखने के बाद दुकान को सील करा दिया गया है। आबकारी इंस्पेक्टर को आदेश दिये गये है कि लाॅक डाउन से पहले का स्टाॅक चेक किया जाये और लाॅक डाउन लगने के बाद का स्टाॅक को चेक करे अगर स्टाॅक मे कमी आती है तो दुकानदार के मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच की जाये।