हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा है कि आज समूचा भारत वर्ष कोरोना जैसी गम्भीर जानलेवा महामारी के कारण पूर्णतः लाॅकडाउन है। इस दौरान हमारे देश के लोगों द्वारा कई प्रमुख त्यौहार मनाये गये एवं आगे भी मनाये जायेंगे। लाॅकडाउन के इन्हीं दिनों में 25 अप्रेल को भगवान श्री परशुराम जी की भी जयन्ती का पावन उत्सव है। प्रति वर्ष ब्राह्मण समाज के लोग अपने कुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी की जयन्ती भिन्न-भिन्न रूपों में मनाते आये हैं, इस दिन शोभायात्रा, हवन, यज्ञ इत्यादि कर पूरे हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है। किन्तु आज इस महामारी संकट के दौरान उन्होंने समाज के लोगों से विनम्र प्रार्थना की है कि इस वर्ष सभी ब्राह्मण बन्धु भगवान परशुराम की जयन्ती को अपने-अपने घरों में अपने परिवारीजनों के साथ हवन इत्यादि करके पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें एवं शाम को सूर्य अस्त होने के उपरांत प्रदोष काल में अपने-अपने घरों में अन्दर व बाहर दीप जलाकर परशुराम वन्दना कर पृथ्वी को कोरोना जैसी महामारी के संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना करें।