Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यायिक अधिकारियों ने वितरण किये खाने के पैकेट

न्यायिक अधिकारियों ने वितरण किये खाने के पैकेट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक विष्णु कुमार शर्मा ने बताया है कि आज उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में कोरोना वायरस के फलस्वरूप उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनपद न्यायाधीश विवेक संगल की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारी आशीष जैन अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र, राम गुप्ता विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अधि), बी.डी. भारती प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अनुराग पवार, अबुल कैश, अपर जनपद न्यायाधीश, विनय आर्य, अपर जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र सिंह वीरवान, अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र चैहान, अपर जनपद न्यायाधीश, श्रीमती शिव कुमारी, सिविल जज (व.प्र.)/प्रभारी सचिव, सुशील कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डाॅ. लकी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, सौरभ गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, योगेश जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जरूरतमन्द गरीब एवं मजदूरों को भोजन, हाथ धोने के लिये साबुन वितरित किये गये। जिसमें सहयोग हेतु पुंलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में गरीब मजदूर जरूरतमन्द व्यक्तियों को भोजन, मास्क, सेनीटाइजर वितरित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी व्यक्तियों को सामाजिक दूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर केन्द्रीय नाजिर, कोर्ट अमीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।