फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मिलावट खोरी पर लगाम कसने के लिये खाद्य व औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों से संबंधित कारोबारियों के यहां छापामारी कार्यवाही का अभियान जारी है। गुरूवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने अपनी टीम के साथ सुहागनगर स्थित एक डेयरी पर दस्तक दी। जहां उन्होंने सादाबाद से पनीर सप्लाई करने आये व्यक्ति के पनीर का सैंपल लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि थी कि हाथरस, सादाबाद से पनीर सप्लाई करने वाला आदमी है। उसका पीछा करते हुये आया। तो यहां राधा स्वामी डेयरी पर पकड़ लिया। 25 किलो पनीर बरामद किया गया है। इनके पास जो पनीर है आशंका है वह मिल्क पाउडर से निर्मित है । इसकी नमूना लेकर जांच करायी जा रही है। मिलावट होने पर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्यवाही करायी जायेगी। इसी तरह से दो खोया वालों के यहां भी नमूना लिया है। विदित हो कि त्यौहार पर खोये पनीर की डिमांड बढ़ जाती है। इससे मिलावट की आशंका भी रहती है ।