Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से जंग जीतने के बाद कैंसर से हारे टिम्बर व्यापारीःनिधन

कोरोना से जंग जीतने के बाद कैंसर से हारे टिम्बर व्यापारीःनिधन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक प्रमुख टिम्बर व्यापारी एवं कैंसर पीड़ित मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना से जंग जीतने के बाद उक्त मरीज आज कैंसर से जंग हार गए और निधन हो गया।
शहर के सीकनापान गली निवासी एवं टिम्बर व्यापारी करीब 63 वर्षीय ज्ञानेंद कुमार अग्रवाल कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और गत दिनों कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान शहर में सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनको उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल भिजवाया गया था। जबकि उनके परिजनों को क्वारंटाइन कराया गया था। टिंबर व्यापारी ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल कोरोना से जंग जीतने के बाद उनके परिजनों के घर लौट कर आने पर कोरोना योद्धा के रूप में उनका व उनके परिजनों का पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं अन्य तमाम लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया था। लेकिन टिम्बर व्यापारी कोरोना से तो जंग जीत गए। लेकिन वह कैंसर से लड़ाई नहीं लड़ सके और आज उनका निधन हो गया। ज्ञानेंद्र कुमार अग्रवाल करीब पिछले 3 साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे और उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था और वह समय-समय पर अपनी कीमोथिरेपी के लिए नोएडा जाते थे। लेकिन कोरोना संक्रमण काल के दौरान से वह नोएडा अपने उपचार के लिए नहीं जा पाए। जिसकी वजह से उनका कैंसर बढ़ता चला गया। जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। व्यापारी ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल अपने पीछे अपनी पत्नी व दो पुत्र तथा एक पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखते छोड़ गये हैं।