Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कारगिल विजय दिवस मनाया

कारगिल विजय दिवस मनाया

हाथरस। शहर में स्थित 9 यूपी एनसीसी कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल नवजोत सिंह कंग भारतीय सेना द्वारा रचा गया गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए क्रेडिट को बताया कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल विजय हासिल की थी। कर्नल कंग ने बताया कि भारतीय सेना के न जाने कितने नव युवा जो अपना सैन्य प्रशिक्षण करने के उपरांत कारगिल जैसी दुर्गम पहाडि़यों पर दुश्मन द्वारा किए गए हमले का मुंहतोड़ जवाब देते रहेए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेए तब जाकर भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर विजय हासिल कर अपनी गौरवशाली गाथा लिखी थी। यह दिन हमारा भारत देश कभी नहीं भूल सकता। कार्यक्रम में बटालियन से प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आरके सिंहए सूबेदार मेजर विक्रम सिंहए सूबेदार अरविंद कुमारए नायब सूबेदार सुधीर थापाए नायब सूबेदार इंद्रपालए सीएचएम ओमवीर सिंहए हवलदार हेमराज सिंह एवं बटालियन कास्टेबल स्टाफ एवं लश्कर स्टाफ उपस्थित था।