Saturday, May 24, 2025
Breaking News

भाजपा के नाराज पार्षद ने जोनल अधिकारी को अंगौछे में लपेटा, हुई नोकझोंक

कानपुर। वार्ड 87 को बीजेपी पार्षद मेनका सेंगर ने आज नगर निगम के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए जोनल स्वास्थ अधिकारी सुरेश यादव को बंधक बनाने का प्रयास किया। साथ ही ये आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में 14 सफाई कर्मचारी नगर निगम के द्वारा नियुक्त किए गए हैं। जिनमें से 14 में से 12 कर्मचारियों की कई महीनों से सैलरी नहीं आई है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने जोनल स्वास्थ अधिकारी से शिकायत की है। मगर उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। साथ ही कर्मचारियों के अभद्रता भी करते हैं। जिसको लेकर आज सभी कर्मचारियों ने पार्षद को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।
पार्षद द्वारा अधिकारी को भगवे अंगौछे मे लपेटने का वीडियो भी वायरल: जोनल अधिकारी को अंगौछे में लपेट कर खींचने का भी वीडियो बहुत जोरो से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जोनल अधिकारी को किस तरह पार्षद अंगौछे से खींचती नजर आ रही है।
क्या कहा पार्षद ने ?

Read More »

सब्जी खरीदने आये युवक की बाईक हुई चोरी

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र चोरों लुटेरों का गढ़ बनता जा रहा है। जहाॅ पुलिस केवल गश्ती के नाम मलाई काट रही है। बर्रा पुलिस चोरी और छिनैती को रोकने में सुस्त है। जिसका मजा चोर लुटेरे ले रहे हैं।
कुछ दिन पहले हुई मोबइल लूट का व साईकिल छिनैती का मामला तो फाईल मे रद्दी बन गई।
आज का ताजा मामला बर्रा आठ के राम गोपाल सब्जी मंडी का है। जहां जरौली फेस वन निवासी सूर्य प्रकाश त्रिपाठी पुत्र विजय शंकर त्रिपाठी शाम सात बजे घर से रामगोपाल चैराहा सब्जी लेने आये थे। गाडी खडी करके कुछ दूरी पर सब्जी खरीदने लगेे। वापस आने पर देखा तो बाईक गायब थी। जिसके बाद सूर्य प्रकाश ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर जाॅच कर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत देने की बात कह पीडित को थाने भेजा।

Read More »

आरक्षण खत्म करने विरोध में काली पट्टी बाध कर किया प्रदर्शन

कानपुर। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांग व्यक्तियों का आरक्षण कोटा खत्म करने के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किदवई नगर के एच ब्लाक चैराहा स्थित शनि देव मंदिर में काली पट्टी बाध कर थाली और ताली पीट कर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांगों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है। आईपीएस, रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली, अंडमान और निकोबार, लक्ष्यदीप,दमन दीप, दादरा और नगर हवेली, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल सहित सशस्त्र पुलिस बल की नौकरियां आरक्षण हटाने वालों में शामिल हैं।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार व जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी ने कहा कि समानता के अवसर और समाज के पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की बात करने वाली बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के इस फैसले की हम निन्दा करते हैं।

Read More »

थाना किदवई नगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

कानपुर। थाना किदवई नगर पुलिस ने बुधवार देर रात दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो समरसेबल की मोटर बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार देर रात पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान केशव नगर नौबस्ता निवासी गोपू उर्फ गोपाल सोनकर और विश्व बैंक द्वारा निवासी रवि शंकर यादव के रूप में हुई है। उनके पास से एक चोरी की डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसका मुकदमा किदवई नगर थाने में दर्ज है और दो सबमर्सिबल मोटर बरामद हुई हैं। अभियुक्त गोपाल सोनकर के ऊपर थाना किदवई नगर में 5 और थाना रायपुरवा में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई देवेंद्र कुमार ,एसआई राजेश प्रसाद बाजपेई, काॅन्स्टेबल मोहित कुमार, मोहम्मद इमरान शामिल रहे।

Read More »

पतंग के मांझे से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा

प्रशासन के साथ-२ समाज की संवेदनशीलता भी इस मामले पर अब तक परिपक्व नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जनपद रायबरेली के गोल चौराहा के पास मधुबन क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर आजकल राहगीरों को पतंगे उड़ती दिखाई दे रही हैं। इन उड़ती पतंगों से समस्या तो तब उत्पन्न हुई जब बीते दिन बुधवार को एक बाइक सवार रतापुर से सिविल लाइन की तरफ आ रहा था तो इस ओवर ब्रिज पर गोल चौराहे की तरफ उतरते समय एक कटी हुई पतंग का मांझा उसके चेहरे पर लगे हेलमेट में आकर फंस गया और हेलमेट में लगा हुआ शीशा थोड़ा सा खुले होने के कारण उस मांझे से उसके नाक और मुंह के बीच का हिस्सा खरोंच गया। हालांकि हवा तेज होने के चलते जल्द ही वह मांझा उसके चेहरे से खिसक कर निकल गया।इस तरह कटी हुई पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक बड़ी दुर्घटना होने से सकुशल बच गए। लेकिन तभी चौराहे के आसपास के स्थानीय रिक्शा चालक और दुकानदारों ने बताया कि अक्सर खुशनुमा मौसम में ओवर ब्रिज के आसपास बने मकानों से कुछ युवा दोपहर के समय में पतंग उड़ाते रहते हैं।

Read More »

अधेड़ के साथ हुई 25 हजार रुपये की टप्पेबाजी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये अधेड़ से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मामले की लिखित तहरीर भी कोतवाली में दी गयी है। क्षेत्र के रत्नापुर मजरे ऐहारी बुजुर्ग गाँव निवासी रामसुमेर बुधवार को पैसा निकालने बाबूगंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक आया हुआ था, जैसे ही बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर वो बाहर निकला तभी वहां पर मौजूद दो टप्पेबाजों ने बैंक से थोड़ी ही दूरी पर उसे गुमराह करते हुए उससे पैसे छीनकर फरार हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

Read More »

स्कूल का ताला तोड़कर खाद्य सामग्री व खेल का सामान चोरी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर चोर खाद्यान्न व खेल का सामान उठा ले गए है। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।
घटना प्राथमिक विद्यालय वंशपुर की है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रजापति का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल खोलने के लिए पहुंचे तो विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। उस कमरे में रखा सात बोरी खाद्यान्न व बच्चों के खेल का समान गायब था। स्कूल में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ स्कूल में एकत्र हो गई। मामले की सूचना पहले विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी गई। उसके बाद घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में छान बीन की जा रही है।

Read More »

कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डाॅ0 एनएस हार्डिकर की मनाई गई पुण्यतिथि

राघवेंद्र सिंहः कानपुर। जरौली फेस वन में कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक स्वर्गीय डाॅ एनएस हार्डिकर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के लोगों ने डाॅ0 हार्डिकर जी का माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में हार्डिकर जी के देश की आजादी की लड़ाई में देश की सेवा में किए गए योगदान पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष व हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने किया। उन्होंने बताया कि डाॅ0 नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी का जीवन त्याग समर्पण सेवा का पर्याय है।

Read More »

सूखी नदी में बही पानीपत के श्रद्धालुओं की कार

मदन यादवः हरिद्वार उत्तराखंड। बुधवार को उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी में पानीपत के श्रद्धालुओं की कार बह गई। यह कार बहते हुए हरकी पैड़ी के पास गंगा के बीचो बीच पहुंच गई। पुलिस टीम कार को गंगा से निकलाने का प्रयास कर रही है। घटना आज बुधवार दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक, पानीपत से दो परिवार अलग-अलग दो वाहनों से स्कॉर्पियो और वैगनआर से हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों वाहन उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट के बगल में स्थित सूखी नदी में खड़ेे कघ्एि थे। आज हुई मूसलाधार बारिश के दौरान जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आया और वैगनआर कार को बहाकर गंगा में ले गया।

Read More »

हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित शोक सभा में बाबू जी को दी गई श्रद्धांजलि

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अखिल विश्व में हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि निर्माण के सबसे मजबूत स्तंभ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी अपना योगदान देने वाले कल्याण सिंह का बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बुधवार को शाम 6 बजे हिंदू युवा वाहिनी रायबरेली द्वारा गोलोक वासी परम श्रद्धेय कल्याण सिंह (बाबूजी) की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह राणा व राम प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रायबरेली, जिला कोषाध्यक्ष रत्नेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश अग्रहरी जिला मंत्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला मंत्री महेंद्र पांडे, रमेश द्विवेदी जी, भगवत प्रसाद जी, गिरजा शंकर अग्रहरी जी, सुंदर लाल यादव जी, दयाशंकर अग्रहरी जी, संजय अग्रहरी, अतुल अग्रहरी, सुमित अग्रहरी, अनुज अग्रहरी, सुशील तिवारी, शशि तिवारी, वीरेंद्र साहू , विपत प्रसाद, अनूप अग्रहरी, विजय धीमान, अनुज कुमार, शिवम अग्रहरी, आशु अग्रहरी, सोनू अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »