Thursday, November 28, 2024
Breaking News

एन्टीरोमियों रोमियो दल का मनचलों पर शिकंजा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की गई।इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द भी किया गया।

Read More »

खनन माफियाओं की सरपरस्त बनी कोतवाली पुलिस,उच्चाधिकारियों आदेश भी मानने से किया इंकार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|मित्र पुलिस कही जाने वाली जनपद के महाराजगंज कोतवाली पुलिस की कार्यशैली इस समय चर्चा में है।हालांकि सही भी है पीड़ितों के लिए नहीं तो कम से कम खनन माफियाओं के लिए ही पुलिस मित्र बन रही है।खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जहां उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सख्त रूख अपनाए हुए हैं वहीं कोतवाली प्रभारी अधिकारियों की मंशा पर पानी फेर रहें हैं।खनन माफियाओं के साथ साठ गांठ कर महाराजगंज कोतवाली पुलिस अवैध खनन माफियाओं पर मेहरबान दिख रही हैं।कोतवाली पुलिस की संदिग्ध कार्यशैली देख उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने पत्र भेजकर उच्चाधिकारियों को कोतवाल रेखा सिंह की संदिग्ध कार्यशैली से अवगत कराया है।बताते चलें कि बीते 14-15 अगस्त की रात्रि को उपजिलाधिकारी सबिता यादव एवं क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने भ्रमण के दौरान 01 जेसीबी एवं 8 ट्रैक्टर ट्राली को खनन करते पकड़ा और उन्हे पुलिस की अभिरक्षा में दे कर तुरन्त ही कार्यवाही के निर्देष दिये परन्तु कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय खनन माफियाओं से मित्र जैसा व्यवहार करते हुए उन्हे छोड़ दिया।मामले की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने 17 अगस्त को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार,सहित अधिकारियों को पत्र देकर कोतवाल रेखा सिंह की संदिग्ध कार्यशैली से अवगत कराया है।वहीं बुधवार को मामला चर्चा में आने पर कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में 02 ट्रैक्टर-ट्राली व 01 जेसीबी को अपने कब्जे में ले मामले में लीपापोती शुरू कर दी।वहीं उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने स्वयं कोतवाली जाकर सुपुर्द किये गये ट्रैक्टरों व जेसीबी का जायजा लिया है जहाँ पर उन्हें 08 ट्रैक्टर-ट्राली के बदले 02 ट्रैक्टर-ट्राली व 02 खाली ट्रैक्टर व एक जेसीबी ही परिसर में मौजूद मिले

Read More »

तबादला हुआ तो लगता है जांच की फाइलें भी साथ ले गया सब इंस्पेक्टर

‘चोरी की घटना के 48 घंटे बाद दर्ज मुकदमे में 60 दिन बाद भी नहीं हो सका खुलासा’

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड पर मनीरामपुर स्कूल शिव मंदिर के पास प्रेमचंद गुप्ता के घर बीती 3 जून और 4 जून 2021 की अर्धरात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दो स्मार्ट मोबाइल,जेवर और नगदी समेत कई चीजें चोरी कर ली गई थी जिसकी सूचना पीड़ित ने उसी दिन सुबह डायल 112 पर दे दी थी जिसके बाद डायल 112 के सिपाहियों ने आकर मौके का निरीक्षण किया और प्रार्थना पत्र लेकर चले गए उसके बाद चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण और सिपाही सुनील वर्मा ने आकर पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से प्रार्थना पत्र एवं मोबाइल संबंधित सारे साक्ष्य लेकर चले गए और आश्वासन दिया कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर और आपके प्रार्थना पत्र से मुकदमा दर्ज करके आपको अवगत कराया जाएगा लेकिन दो दिन तक पीड़ित को केवल आश्वासन दिया गया। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जब इस पर जोर दिया गया तो चौकी इंचार्ज ने पीड़ित के घर हुई चोरी की घटना को उसी दिन हुई क्षेत्र में अन्य चोरी की घटना के साथ एक ही मुकदमा संख्या में दर्ज करने पर जोर दिया जब पीड़ित ने इससे इनकार किया तो चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण ने मुकदमा दर्ज करने में असमर्थता जताई।जिसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर कोतवाल साहब से अपनी समस्या को बताया जिस पर कोतवाल साहब ने भी यही कोशिश की कि हम आपकी समस्या को स्वयं से देख लेंगे मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं है कार्यवाही तो हमें करनी है।

Read More »

मोहर्रम पर 19 को नहीं 20 को अवकाश

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत समस्त सार्वजनिक अवकाशों, कार्यकारी अवकाशों, निबन्धित अवकाशों की तिथियाँ नियत की गई हैं, जिसमें यह उल्लिखित है कि ईद-उल-फितर, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, ईद-ए-मिलाद, वारावफात के त्यौहार पर्व स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाये जायेंगे। सार्वजनिक अवकाशों की सूची में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त गुरूवार का घोषित है। शहर काजी हाथरस के पत्र के आधार पर मोहर्रम का त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 20 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा।

Read More »

रेवेन्यू बार अध्यक्ष ने भंग कमेटी की बहाल

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक आज अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व में भंग की गई कार्यकारिणी के पुर्नगठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल एडवोकेट के अलावा सभी पदाधिकारियों को पुनः उनके पद की जिम्मेदारी सौंप दी जाए और तदुपरांत सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार अग्निहोत्री, किशनलाल बघेल कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सहसचिव शशांक पचौरी, सचिव ब्रजकान्त बाबू, कोषाध्यक्ष अमित उपाध्याय, अंकेक्षक रजनीश गौतम को उनके पदों पर दायित्व सौंपा गया तथा सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया। सभा का संचालन लाखन सिंह लर्ड एडवोकेट ने किया।

Read More »

घरों पर ही मनायें मोहर्रम,जुलूस व ताजिया न निकालें

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मोहर्रम पर इस बार जुलूस या ताजिया की कोई भी अनुमति नहीं होगी और सभी लोग महामारी व लॉकडाउन के चलते अपने घरों में ही मोहर्रम का त्यौहार मनाएं।

Read More »

न्यू तमनागढ़ी में सोते दम्पत्ति के गले काटे,हडकम्प

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गांव न्यू तमना गढ़ी में घर के बाहर सो रहे एक दंपत्ति पर बीती रात्रि को अज्ञात हमलावर बदमाशों ने सोते में ही हमला बोल दिया और दोनों पति पत्नी के गले काट कर फरार हो गए। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस एवं उच्च अधिकारी तथा बसपा नेता आदि पहुंच गए। दम्पत्ति के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने दोनों की गर्दन पर धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ बार कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस ने दोनां घायलों को अलीगढ उपचार को भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल की बेटी की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले पहले से रंजिश मानते हैं।

Read More »

मोहनपुरा में गायब मासूम की हत्या,सनसनी

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव मोहनपुरा मे खेतिहार किसान के गायब मासूम पुत्र का शव आज सुबह खेत मे रक्त रंजित हालत में पड़ा मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सनसनीखेज घटना के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मासूम बीती शाम को खेलते समय अचानक गायब हो गया था। सूचना मिलने पर चन्दपा पुलिस और फरन्सिक टीम घटना स्थल पर पहुँच गई जो गहनता से साक्ष्य इकट्ठे करने में जुट गई है।.बताते हैं थानां चन्दपा कोतवाली के गांव मोहनपुरा निवासी खेतिहार किसान धर्मवीर अहेरिया का 10 वर्षीय पुत्र ललित कल देर शाम को अपने मकान के बाहर खेल रहा था कि समय लगभग सात बजे अचानक वह गायब हो गया, परिजनों ने उसकी खोज की, मगर उसका कोई अता पता नही चल सका।

Read More »

जनपद में फिर उथल-पुथल,देर रात बदले गए कई थाना प्रभारी 

रायबरेली| पुलिस अधीक्षक ने लगभग 14 थाना अध्यक्षों, निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए।निरीक्षक भरत उपाध्याय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जगतपुर बनाया गया।निरीक्षक बृजमोहन सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना डलमऊ बनाया गया।यशवंत कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना भदोखर बनाया गया।निरीक्षक शरद कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ में भेजा गया। निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी थाना जगतपुर से पुलिस के स्थानांतरण पर कार्यमुक्त किया गया।निरीक्षक राजेश सिंह को डलमऊ से पुलिस लाइन पर कार्यमुक्त किया है।निरीक्षक राकेश सिंह अपराध शाखा के प्रभारी न्यायालय सुरक्षा भेजे गए।निरीक्षक पंकज तिवारी थाना भदोखर से प्रभारी यूपी 112 बनाए गए।सुनीता कुशवाहा प्रभारी चौकी मुंशीगंज से थाना भदोखर थाना अध्यक्ष महिला पद भार दिया गया।उमा अग्रवाल थाना अध्यक्ष महिला को प्रभारी चौकी मुंशीगंज थाना भदोखर भेजा गया।लाल जी मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना मिल एरिया भेजा गया।संजय कुमार शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जहानाबाद थाना कोतवाली नगर भेजा गया।रेखा दुबे प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी जिला जेल भेजा गया।उपनिरीक्षक जगन्नाथ मिश्रा पुलिस लाइन से थाना खीरों के लिए किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए न्यायालय सुरक्षा किया गया है।

 

 

 

 

 

Read More »

दिव्यांग जनों की सेवा कर पीएम के सपने को साकार कर रहे क्षेत्रीय भाजपा नेता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| विधानसभा ऊंचाहार के गौरा ब्लॉक के बलिकरन इंटर कॉलेज में आज भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा आयोजित शारीरिक विकलांगता चिन्हांकन शिविर में मुख्य अतिथि रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेन्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन सुधाकर त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अतुल सिंह हमेशा काम करते रहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा है कि दिव्यांगजन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े।हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि अतुल सिंह हमेशा गरीबों के लिए काम करते रहते हैं।इसके पहले भी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा में ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित कराया था।आज भी यह उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।इनके इस कार्य की मैं सराहना करता हूं।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि आज गौरा ब्लाक में परीक्षण है।

Read More »