Friday, November 29, 2024
Breaking News

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार कमी होना जारी

कुल संक्रमित मामलों का केवल 12.10 प्रतिशत संक्रमित मामले बचे
लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्या 9 लाख से कम
नई दिल्ली, जन सामना। भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने की रिपोर्ट मिलना जारी है। एक महीने बाद लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्‍या 9 लाख से कम रही।
फिलहाल देश में कुल संक्रमित मामलों की तुलना में संक्रमित मामले केवल 12.10 पतिशत हैं, जो 8,61,853 हैं।
भारत में अधिक संख्या में लोग संक्रमण से मुम्‍त भी हो रहे हैं। संक्रमण से मुक्‍त मामलों की संख्‍या 61.5 लाख (61,49,535) के करीब है। संक्रमित मामलों और संक्रमण मुक्‍त मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 52,87,682 है।
पिछले 24 घंटों में 71,559 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं, जबकि नए संक्रमित मामले 66,732 हैं। राष्ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गई है।

Read More »

किसान पदयात्रा में गरजे सपाई, जुटा हुजूम

चंदौली, दीपनारायण यादव। चंदौली कृषि सुधार विधेयक के खिलाफ सपा के किसान पदयात्रा कार्यक्रम में लोगों का हुजूम जिला मुख्यालय के तरफ उमड़ पड़ा। हर गांवों से पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी नेताओं के निर्देश पर बाइक, जीप, ट्रैक्टर, सवारी गाड़ी, पैदल जिसको जैसे सुविधा समझ में आयी जिला मुख्यालय के लिए निकल पड़े। कार्यक्रम में देखा गया कि जिला मुख्यालय से काफी दूर रहने वाले कार्यकर्ता भी पूरे जोश में भरे दिखे। पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, पार्टी नेता मनोज काका, बलिराम यादव सहित कई नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।हालांकि प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा के तगड़े बन्दोबस्त किए गये थे। पुलिस अधिकारी भी मौके मौके चक्रमण करते देखे गये। सभा में सपा नेताओं ने किसानों, नौजवानों तथा बेरोजगारों के लिए जान लगा देने का ऐलान किया।

Read More »

कलम कारों की प्रतिभा को मिला नया आयाम ‘कोरोना योद्धाओं’ का किया गया सम्मान

जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ के सौजन्य से पत्रकारों का किया गया सम्मान
महादेव गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक है पत्रकारिता, कोरोना के इस संकट के दौरान पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को एक नई दिशा दी है एवं जागरूक करने का प्रयास किया है उक्त विचार ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने व्यक्त किया। जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए श्री शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता का एक नया आयाम देखने को मिला है। समाज की बात प्रशासन एवं प्रशासन की बात जनता तक पहुंचाने में मीडिया ने अहम भूमिका अदा की। श्री शास्त्री जी ने यह भी कहां की महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य के पथ पर पत्रकार ने अपनी विशेष भूमिका अदा की इसलिए कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है।

Read More »

जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर होने पर दी बधाई
कानपुर देहात। राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक आदि जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सदर एसडीएम आनन्द कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते जनपद में संचालित कोविड एल-1 व एल-2 हाॅस्पिटल सही प्रकार से संचालित किये जाये। अस्पतालों में कोविड मरीजों का अच्छे से ध्यान रख कर इलाज किया जाये तथा उन्हें समय से भोजन, नाश्ता, पानी, दवा आदि उपलब्ध करायी जाये तथा किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।

Read More »

2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है -भरत शर्मा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के 9 पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए गए। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव ने सभी से कहा कि तत्परता से संगठन के कार्य में जुट जाएं।
रसूलाबाद कस्बे में बेला मार्ग पर समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले प्रखर वक्ता व समाजवादी पुरोधा स्व. डॉ.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आलोक रत्न यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखर वक्ता डॉ राम मनोहर लोहिया समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। उन्होंने समाजवाद के लिए लड़ाई लड़ी।

Read More »

टॉप ब्लॉग्स में शामिल हुआ कृष्ण कुमार यादव का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ साहित्य व ब्लॉगिंग में भी कृष्ण कुमार यादव ने रचे नए आयाम
वाराणसी, जन सामना। देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ http://dakbabu.blogspot.com/ को टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ”दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति” और सार्क देशों के सर्वोच्च ”परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान” से सम्मानित कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग को इंडियन टॉप ब्लॉग्स द्वारा जारी हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डायरेक्टरी के 10वें संस्करण में शामिल 121 ब्लॉगों में स्थान दिया गया है। पिछले कई सालों से यह ब्लॉग अपनी निरंतरता, पठनीयता व रोचक सामग्री के कारण टॉप ब्लॉग्स में स्थान पा रहा है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1103 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे 6.11 लाख से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है। गौरतलब है कि हिंदी में ब्लॉगों की संख्या 1 लाख से ऊपर है, जो भारत के अलावा विदेशों में बसे लोगों द्वारा भी लिखे जाते हैं।

Read More »

रसूलाबाद पावन भूमि में धर्मगढ़ बाबा महोत्सव ‌का शुभारंभ 17 से

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद की पावन भूमि पर  श्री धर्मगढ़ बाबा का वार्षिकोत्सव आगामी 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न होने जा रहा है।
उक्त जानकारी धर्मगढ़ बाबा सत्संग मण्डल के अध्यक्ष प्रह्लाद बाबू गुप्ता ने पत्रकारो को देते हुए बताया कि शनिवार 17 अक्टूबर को गणेश पूजन घट यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा 18 अक्टूबर यज्ञ शाला में वेदी स्थापना एवम पंचांग पूजन एवम 20 को यज्ञ शाला में मंत्रोचारण से अग्नि देव का प्राकट्य 24 को यज्ञ पूर्णाहुति एवम कथा विश्राम तथा महा प्रसादी वितरण एवम 25 को शासन की मंशानुरूप रावण पुतला दहन 26 को भरत मिलाप एवम श्री रामराज्याभिषेक व रात्रि कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

Read More »

रविवार अपराहन स्वास्थ्य सेवाएं पुनःशुरू

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा स्थित पंडित बेनी सिंह अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की जांच के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद। उन्हें होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य केंद्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। केवल इमरजेंसी सेवाएं व प्रसव सेवाएं ही चल रही थी। रविवार अपराहन 5:00 बजे 48 घंटे का समय पूर्ण होने पर चिकित्साधिकारी डॉ पवन सचान के निर्देश पर वार्ड बाय द्वारा अस्पताल गेट पर बांधी गई बैरिकेडिंग व स्ट्रेचर हटाकर पुनः स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी गई। डॉ पवन सचान ने बताया की स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित निकलने पर शासनादेश के  अनुसार अस्पताल को 48 घंटे के लिए  बन्द कर स्वास्थ्य सेवाएं  रोक दी गई थी। आज पूरे अस्पताल को सैनिटाइज  करने के बाद पुनः स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। अब मरीज पूर्व की तरह अपना इलाज करवा सकते हैं।

Read More »

कांग्रेसी नेताओं ने मनाई बरकत उल्लाह की पुण्यतिथि

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के वार्ड नं 19 सिचैली पुरवा मे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक बैठक कर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री बरकत उल्लाह की पुण्यतिथि मनाई। और बताया कि बरकत उल्लाह 1971-1973 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं और मुख्यमंत्री रहते हुए ही उनकी मौत हुई थी। और उस समय राजस्थान की मुस्लिम आबादी सात प्रतिशत रही होगी जो अब बढकर नौ प्रतिशत हो गई है। साथ ही बताया कि भाजपा ने इसी दौरान कांग्रेस के विरुद्ध अभियान चलाया था और उसी दौरान जेपी आंदोलन की शुरुआत भी हुई थी जबकि जिसका केंद्र बिहार बना। उस समय बिहार में भी मुस्लिम समुदाय का मुख्यमंत्री था। और उसके बाद से लगातार कांग्रेस कमजोर होने लगी और मुस्लिम समुदाय का मुख्यमंत्री कश्मीर तक सीमित हो गया। और मुस्लिम सपा, बसपा से जुडा जिसने कभी मुस्लिम समुदाय को साझेदारी नहीं दी। इस लिए सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करें। इस दौरान सलीम अहमद के साथ लगभग आधा सैकड़ा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Read More »

घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री के प्रयोग करने से ग्रामीणों मे खासा रोष व्याप्त है। और ग्रामीणों ने इसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम लेवा मे ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में घटिया ईंटें, व घटिया मसाला लगाकर किया जा रहा है। जिसका मसाला हाथ से निकालने पर गिर रहा है। जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है और आलाधिकारियों को घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी दी है। गांव के अंशु चैहान ने बताया कि घटिया निर्माण की जांच कराने की मांग की गई है। सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यदि यही हाल रहा तो भ्रष्टाचार सर चढकर बोलेगा।और.ग्रामीणों की आवाज दब जायेगी। जबकि घटिया निर्माण के मामले में ग्राम के जंग बहादुर ने बताया कि सरकारी पैसे की बर्बादी है। ऐसा घटिया ईंट और मसाले से हो रहा निर्माण चलने वाला नहीं है। जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।वहीं लेवा गांव में हो रहे घटिया निर्माण के मामले में ग्राम विकास अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि अगर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है, तो जेई स्वयं जांच करेंगे। और अगर कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से काम रोका जायेगा जबकि इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सभी विकास खण्डों मे 15 अक्टूबर तक कार्य पूरे होने चाहिए। और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और सामुदायिक शौचालय में अगर गुणवत्ता पूर्व काम नहीं हो रहा है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी। और उपजिलाधिकारी मौदहा का फोन नम्बर देकर कहा कि उपजिलाधिकारी से मामले को अवगत कराओ और कहो कि जिलाधिकारी ने नम्बर देकर सख्ती से मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।

Read More »